India-Pakistan Tension LIVE Updates: पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ. इसके बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है और अब यह तनाव बढ़ता ही जा रहा है. दोनों देश अपने-अपने स्तर पर तैयारियां कर रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने योजनाबद्ध देशव्यापी सुरक्षा अभ्यास से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसके अलावा, हमले के खतरे को देखते हुए कल यानी 7 मई को देश भर में 259 जगहों पर इमरजेंसी मॉक ड्रिल की जाएगी, जिसमें इमरजेंसी तैयारियों को परखा जाएगा.
वहीं, बढ़ते तनाव पर इस्लामाबाद की गुजारिश के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बंद कमरे में चर्चा होने के बावजूद नियंत्रण रेखा पर लगातार 12वीं रात सीमा पार से गोलीबारी जारी रही. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के इलाकों में छोटे हथियारों से की गई गोलीबारी का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारत-पाकिस्तान तनाव मामले पर लेटेस्ट अपडेट्स के लिए यह पेज फॉलों करें...
रक्षा मामलों की संसदीय समिति की बैठक 9 मई को बैंगलोर में होगी. इसमें पाकिस्तान-भारत की स्थिति पर संभावित चर्चा बिंदुओं में से एक है.
देशभर के 244 जिलों में 259 जगहों पर बुधवार को एक बड़े स्तर पर मॉक ड्रिल आयोजित किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी की संसदीय पार्टी कार्यालय ने सभी बीजेपी सांसदों को इस मॉक ड्रिल में आम नागरिकों की तरह हिस्सा लेने और स्थानीय प्रशासन के साथ पूरा सहयोग करने का निर्देश दिया है.
भारत और पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच 7 मई को पूरे देश में मॉक ड्रिल होने जा रही है. बिहार में कल यानी 7 मई को 6 जगह पर मॉक ड्रिल होगी. बिहार में कुल चार जिलों को नोटिफाई किया गया है, जिनमें पटना, पूर्णिया, कटिहार और बेगूसराय का नाम शामिल है. इसके अलावा दो जिले अररिया और किशनगंज को राज्य सरकार ने चिन्हित किया है, जो कि मुस्लिम बहुल जिले हैं. यहां पर भी मॉक ड्रिल किया जाएगा. बता दें कि यह मॉक ड्रिल दो बार किया जाएगा. पहली बार सुबह होगा और फिर शाम में मॉक ड्रिल होगा.
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए देश भर में 7 मई को मॉक ड्रिल करवाया जाना है. कर्नाटक में कुल तीन जगहों पर मॉक ड्रिल किया जाना है. प्रशांत कुमार ठाकुर, डीजीपी फायर एंड इमरजेंसी सर्विस ने कर्नाटक में मॉक ड्रिल अभ्यास के बारे में बात करते हुए बताया कि कर्नाटक में कुल तीन जगहों पर मॉक ड्रिल किया जाएगा. ये तीन जगहें बैंगलौर, कारवार परमाणु संयंत्र और रायचूर थर्मल पॉवर प्लान हैं.
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर कांग्रेस के सांसद जयराम रमेश ने मोदी सरकार से दुश्मन के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की. उन्होंने कहा, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देश चिंतित है. कूटनीति तो चलती रहेगी लेकिन कार्रवाई करना जरूरी है.
गृह मंत्रालय के निर्देश पर, हमले के खतरे को देखते हुए कल (7 मई) को देश भर में 259 जगहों पर इमरजेंसी मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी, जिसमें आपातकालीन तैयारियों को परखा जाएगा. जम्मू कश्मीर में 20 जगहों समेत सीमा से जुड़े इलाकों पर खास फोकस रहेगा, और मॉक ड्रिल पर केंद्रीय गृह सचिव राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के साथ बैठक की. उधर पाकिस्तान को सबक सिखाने का मिशन शुरू हो गया है, सीमा पर मुस्तैदी बढ़ाई गई है और पानी की सप्लाई रोके जाने से पाकिस्तान में जल संकट पैदा हो गया है.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ता जा रहा है. पाक की ओर से भी लगातार जंग की धमकी जा रही है. इस बीच आज (मंंगलवार) को प्रधानमंत्री कार्यालय में PM नरेंद्र मोदी के साथ NSA अजीत डोभाल की अहम बैठक हो रही है.