महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार को ऐलान किया कि उनकी पार्टी के नेतृत्व वाली महायुति अगले पांच दिनों में राज्य में 3,000 से भी अधिक ‘तिरंगा’ रैलियों का आयोजन करेगी. इन रैलियों का मकसद भारतीय सशस्त्र बलों का मनोबल बढ़ाना है जो सीमाओं पर तैनात हैं.
बावनकुले ने बताया कि महायुति में शामिल सभी विधायक और जनता के प्रतिनिधि इन रैलियों का आयोजन करेंगे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर में होने वाली एक प्रमुख तिरंगा रैली में भाग लेंगे. इस पहल के माध्यम से महायुति राज्यवासियों में देशभक्ति की भावना और सैन्य बलों के प्रति सम्मान को बढ़ावा देना चाहती है.
यह भी पढ़ें: शहीद विनय नरवाल के पिता ने भारतीय सेना के साहस को सराहा, पाकिस्तान के साथ सीजफायर पर कही ये बात
चार दिनों के तनाव के बाद शनिवार को हुआ था समझौता
इस बीच शनिवार सीमा पर भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों से जारी तनाव और ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद दोनों देशों ने सभी युद्ध गतिविधियों को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का ऐतिहासिक समझौता किया. यह ऐलान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा की गई, जिन्होंने मध्यस्थता के बाद दोनों देशों के बीच “पूर्ण और तत्काल” संघर्ष विराम की बात कही.
यह भी पढ़ें: J-K: CM उमर अब्दुल्ला ने राहत कार्यों का लिया जायजा, सीजफायर का जिक्र कर भड़के
भारत ने एयर डिफेंस सिस्टम को किया एक्टिवेट
समझौते के बाद जम्मू-कश्मीर में रात को ड्रोन देखे जाने और विस्फोटों की घटनाएं हुईं, जिनके कारण सुरक्षा बलों को एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिवेट करना पड़ा. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. हालांकि, वरिष्ठ सरकारी सूत्रों ने स्पष्ट किया कि यह समझौता सीधे भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारियों के बीच हुआ था, जिसमें कोई पूर्व शर्त या बाद की शर्तें नहीं थीं और इसे किसी अन्य मुद्दे से जोड़ा नहीं गया था.
aajtak.in