बांग्लादेश के आरोपों पर भारत का जवाब, विदेश मंत्रालय ने कहा- हमारी जमीन से किसी देश के खिलाफ गतिविधि नहीं

भारत ने बांग्लादेश के उन आरोपों को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि भारत में अवामी लीग के सदस्य बांग्लादेश विरोधी गतिविधियां चला रहे हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा कि बांग्लादेश सरकार का बयान 'गलत' है.

Advertisement
बांग्लादेश को भारत का जवाब (Photo: File/ITG) बांग्लादेश को भारत का जवाब (Photo: File/ITG)

शिवानी शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

भारतीय विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के आरोपों को खारिज कर दिया है. बांग्लादेश ने आरोप लगाया था कि अवामी लीग के सदस्य भारतीय धरती से बांग्लादेश विरोधी गतिविधियां चला रहे हैं. विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत सरकार को ऐसी किसी भी गतिविधि की जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत अपनी धरती से किसी भी देश के खिलाफ राजनीतिक गतिविधियों की अनुमति नहीं देता है.

Advertisement

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत सरकार को अवामी लीग के सदस्यों द्वारा भारत में किसी भी बांग्लादेश विरोधी गतिविधि के बारे में जानकारी नहीं है. 

उन्होंने यह भी साफ किया कि भारतीय कानून के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. भारत सरकार अपनी धरती से दूसरे देशों के खिलाफ राजनीतिक गतिविधियों को चलाने की अनुमति नहीं देती है.

क्यों चिंतित है बांग्लादेश?

बांग्लादेश ने दिल्ली और कोलकाता में प्रतिबंधित बांग्लादेश अवामी लीग द्वारा कार्यालय बनाने करने की खबरों पर भारत से औपचारिक रूप से जाहिर की है. बांग्लादेश सरकार ने भारत से यह सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने की गुजारिश की थी कि किसी भी बांग्लादेशी नागरिक द्वारा भारतीय धरती पर कोई बांग्लादेश विरोधी गतिविधि न की जाए.

यह भी पढ़ें: 'ये देश सबका है...', जन्माष्टमी में शामिल होकर बांग्लादेश के आर्मी चीफ ने कट्टरपंथियों को मैसेज दिया है

Advertisement

भारत ने बांग्लादेश से जल्द से जल्द स्वतंत्र, निष्पक्ष और समावेशी चुनाव कराने की अपनी अपेक्षा दोहराई है. रणधीर जायसवाल ने कहा कि ये चुनाव लोगों की इच्छा और जनादेश का पता लगाने के लिए आयोजित किए जाने चाहिए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement