'हम जब चाहें, जहां चाहें मार सकते हैं... अगली लड़ाई पिछली जैसी नहीं होगी', भारतीय सेना का PAK को कड़ा संदेश

भारत की तीनों सेनाओं ने जॉइंट प्रेस ब्रीफिंग में पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसने दोबारा कोई दुस्साहस किया तो हम उस पर जब चाहे और जहां चाहे हमला कर सकते हैं.

Advertisement
ऑपरेशन सिंदूर पर भारत की तीनों सेनाओं के डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशन्स की प्रेस ब्रीफिंग. (PTI Photo) ऑपरेशन सिंदूर पर भारत की तीनों सेनाओं के डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशन्स की प्रेस ब्रीफिंग. (PTI Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 12 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

भारतीय वायुसेना के एयर मार्शल ए.के. भारती ने सोमवार को एक मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की लड़ाई आतंकवादियों के खिलाफ है, और यह दुखद है कि पाकिस्तान ने हस्तक्षेप करने का फैसला किया. उन्होंने यह टिप्पणी भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को हुए युद्ध विराम समझौते के दो दिन बाद 12 मई को नई दिल्ली में आयोजित तीनों सेनाओं की जॉइंट प्रेस ब्रीफिंग में की. एयर मार्शल ए.के भारती ने कहा, 'यह एक अलग तरह का युद्ध था और ऐसा होना तय था. भगवान न करे, लेकिन अगर आगे कोई और लड़ाई होती है, तो वह पिछले से बिल्कुल अलग होगी. यह एक बिल्ली और चूहे का खेल है और हमें अपने विरोधी को मात देने के लिए उससे हमेशा एक अदम आगे रहना होगा.'

Advertisement

भारत की तीनों सेनाओं ने जॉइंट प्रेस ब्रीफिंग में पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसने दोबारा कोई दुस्साहस किया तो हम उस पर जब चाहे और जहां चाहे हमला कर सकते हैं. बता दें कि 7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की थी, जिसमें 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया था. इसके अगले दो दिन 8 और 9 मई की रात को पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों से भारत पर हमला करने का असफल प्रयास किया. भारत ने अपने दमदार एयर डिफेंस सिस्टम के बलबूते न सिर्फ पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम कर दिया, बल्कि दुश्मन के 11 एयरबेसों पर सटीक हमला करके उसे बैकफुट पर ला दिया. भारत के हमले इतने सटीक और प्रभावी थे कि पाकिस्तान को सीजफायर की गुहार लगानी पड़ी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के न्यूक्लियर ठिकाने किराना हिल्स पर किया अटैक? एयर मार्शल बोले- आपका धन्यवाद...

पाकिस्तानी सेना के डीजीएमओ ने भारतीय सेना के डीजीएमओ से संपर्क किया और युद्धविराम की पेशकश की जिसे भारतीय सेना ने स्वीकार कर लिया. क्योंकि भारत का लक्ष्य कभी भी युद्ध में जाना नहीं था सिर्फ आतंकी ढांचे को ​टारगेट करना था, जिसमें वह पूरी तरह सफल रहा. एयर मार्शल एके भारती ने रामचरित मानस की कुछ पंक्तियां सुनाईं, 'विनय न मानत जलधि जड़, गए तीनि दिन बीति। बोले राम सकोप तब, भय बिनु होइ न प्रीति!', और कहा कि पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकी ठिकानों को उड़ाने के पीछे यही संदेश था. उनका कहना था कि जब तक आतंकियों और उनके आकाओं को उनके किए की सजा मिलने भय नही होगा, तब तक वे अपने कारनामों से बाज नहीं आएंगे. एयर मार्शल ए.के. भारती ने आगे कहा, 'हमारे सभी मिलिट्री बेस और सिस्टम पूरी तरह से ऑपरेशनल हैं और आवश्यकता पड़ने पर भविष्य में किसी भी मिशन को पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.'

यह भी पढ़ें: 'जब हौसले बुलंद हो तो मंजिलें भी कदम चूमती हैं...', DGMO ने पाकिस्तान को दिखाया आईना, की BSF तारीफ की

ऑपरेशन सिंदूर और भारत द्वारा पाकिस्तानी हवाई हमलों को रोकने और उन्हें निष्प्रभावी करने के तरीके पर टिप्पणी करते हुए एयर मार्शल भारती ने कहा कि भारत के बैटल-प्रूवन सिस्टम समय की कसौटी पर खरे उतरे. एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, 'एक अन्य मुख्य बात हमारे स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम, आकाश का शानदार प्रदर्शन रहा है. शक्तिशाली एयर डिफेंस सिस्टम तैयार करना और जरूरत के समय उसका देश रक्षा में उपयोग करना, पिछले दशक में भारत सरकार से प्राप्त बजटीय और नीतिगत समर्थन के कारण ही संभव हो पाया है.' उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए गए ड्रोन और मानव रहित कॉम्बैट एरियल व्हीकल द्वारा हमारे हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की अनगिनत कोशिशों को भी हमारे देश में विकसित सॉफ्ट और हार्ड-किल काउंटर-यूएएस सिस्टम और वेल ट्रेंड इंडियन एयर डिफेंस कर्मियों द्वारा विफल कर दिया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement