कोलकाता में शुरू हुई पानी के अंदर चलने वाली भारत की पहली मेट्रो, पहले दिन 70,000 यात्रियों ने की यात्रा

पानी के भीतर चलने वाली देश की पहली मेट्रो ट्रेन हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड मेट्रो का शनिवार को संचालन किया गया. पहले दिन मेट्रो में रिकॉर्ड 70,000 से अधिक लोगों ने यात्रा की. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड मेट्रो सेक्शन पर यह मेट्रो पानी के नीचे परिवहन सुरंग के माध्यम से हुगली नदी के नीचे से गुजरती है.

Advertisement
कोलकाता में शुरू हुई पानी के अंदर चलने वाली भारत की पहली मेट्रो, पहले दिन 70,000 यात्रियों ने की यात्रा-PTI कोलकाता में शुरू हुई पानी के अंदर चलने वाली भारत की पहली मेट्रो, पहले दिन 70,000 यात्रियों ने की यात्रा-PTI

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 17 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST

पानी के भीतर चलने वाली देश की पहली मेट्रो ट्रेन हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड मेट्रो का शनिवार को संचालन किया गया. पहले दिन मेट्रो में रिकॉर्ड 70,000 से अधिक लोगों ने यात्रा की. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड मेट्रो सेक्शन पर यह मेट्रो पानी के नीचे परिवहन सुरंग के माध्यम से हुगली नदी के नीचे से गुजरती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह मार्च को इसका उद्घाटन किया था. शुक्रवार को इस सेक्शन पर कमर्शियल ऑपरेशन शुरू हो गया.

यह भी पढ़ें: 'PM मोदी की Underwater पूजा पर फोकस है, असल मुद्दों पर नहीं...', मीडिया पर बरसे राहुल गांधी

Advertisement

पहले दिन 70,204 यात्रियों ने किया सफर
एजेंसी के मुताबिक, हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच 4.8 किलोमीटर के इस अंडरग्राउंड रूट पर चलने वाली ट्रेन में पहले दिन सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 70,204 थी. एक अधिकारी ने कहा कि इनमें से 23,444 लोग हावड़ा मैदान से, जबकि 20,923 यात्री हावड़ा से चढ़े. अधिकारी के मुताबिक, महाकरन और एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पर पहले दिन क्रमशः 13,453 और 12,384 यात्रियों की संख्या दर्ज की गई.

भारत की किसी भी नदी के नीचे पहली परिवहन सुरंग
ईस्ट वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड सेक्शन में भारत की किसी भी नदी के नीचे पहली परिवहन सुरंग है. यह हुगली के नीचे से गुजरती है, जिसके पूर्वी और पश्चिमी तट पर क्रमशः कोलकाता और हावड़ा शहर स्थित हैं. हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड सेक्शन हावड़ा मैदान और आईटी हब साल्ट लेक सेक्टर V के बीच ईस्ट वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर का दूसरा सेक्शन है, जिसका अब कमर्शियल ऑपरेशन होता है.

Advertisement

ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर का साल्ट लेक सेक्टर V से सियालदह तक का हिस्सा कुछ समय से चालू है. पूर्व-पश्चिम सेक्शन का केवल एस्प्लेनेड-सियालदह सेक्शन पूरा होना बाकी है. ईस्ट वेस्ट मेट्रो की कुल 16.6 किमी लंबाई में से अंडरग्राउंड कॉरिडोर हावड़ा मैदान और फूलबागान के बीच 10.8 किमी का है, जिसमें सुरंग हुगली नदी के नीचे से गुजरती है, जबकि बाकी हिस्सा ऊंचा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement