ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को प्रदेश के शहीद जवानों के परिवारों को मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि को दोगुना करने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि शहीदों के परिवारों को सरकार अब 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी. मालूम हो कि अभी तक परिजनों को 5 लाख रुपये दिए जाते थे. इसी के साथ शहीद जवानों के परिजनों को नियमित रूप से सम्मानित किए जाने का प्रवधान है. साथ ही उनके लिए एक वेलफेयर फंड तैयार किया गया है.
शुरुआत में मिलते थे 1 लाख रुपये
शुरुआती दौर में युद्ध के दौरान व नक्सली हमले में देश के लिए शहीद होने वाले जवानों के परिवारों को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती थी. 2010 में राशि की सीमा बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दी गई फिर 2012 में यह 5 लाख रुपये हो गई.
तय राशि से ज्यादा की करते रहे हैं मदद
- फरवरी 2019 में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान प्रसन्ना साहू और मनोज बेहरा के परिवारों के लिए ₹10 लाख की अनुग्रह राशि की घोषणा की थी.
- जून 2019 में पटनायक ने पुलवामा में शहीद हुए सेना के जवान नायक अजीत कुमार साहू के परिजनों के लिए ₹25 लाख की अनुग्रह राशि की घोषणा की थी.
- जून 2020 में पटनायक ने दो शहीद जवानों कंधमाल के चंद्रकांत प्रधान और नायब सूबेदार नुदुरम सोरेन के परिजनों को ₹25 लाख की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी.
मोहम्मद सूफ़ियान