Rainfall Today: कर्नाटक में भारी बारिश, बरसात के पानी में डूबा सिलिकॉन सिटी बेंगलुरु, कई जगह लंबा जाम

Bengaluru Barish: बेंगलुरु में रातभर हुई बारिश के बाद जगह-जगह पानी भरने की तस्वीरें सामने आई हैं. भारी बारिश के चलते लोगों को ट्रैफिक जाम का भी सामना करना पड़ रहा है. कर्नाटक में बीते कई दिनों से बारिश हो रही है. दो दिन से जारी भारी बारिश का सिलसिला अभी थमता दिखाई नहीं दे रहा है. लगातार हो रही बारिश से आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त है.

Advertisement
Bengaluru Rainfall (Pic Credit- ANI) Bengaluru Rainfall (Pic Credit- ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

IMD Rainfall Alert, Karnataka Barish: देश के कई राज्यों में इन दिनों झमाझम बारिश परेशानी का सबब बनी हुई है. उत्तर से दक्षिण तक कई राज्यों में हो रही लगातार बारिश के चलते आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कर्नाटक के कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल रही है. बेंगलुरु में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया है. 

Advertisement

मूसलाधार बारिश की वजह से सिलिकॉन सिटी का हाल बेहाल है. बेंगलुरु में बीती रात से भारी बारिश का दौर जारी है. बारिश से शहर में समंदर जैसी स्थिति है. सड़कों पर पानी भरा हुआ है. कोरमंगला सहित बेंगलुरु के कई हिस्सों में जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, भारी बारिश की वजह से सामान्य लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

बेंगलुरु में मराठाहल्ली-सिल्क बोर्ड जंक्शन रोड के पास जलभराव के कारण एक व्यक्ति उसमें फंस गया. उस व्यक्ति को स्थानीय सुरक्षा गार्डों द्वारा रेस्क्यू किया गया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. 

बेंगलुरु के पूर्व मराठाहल्ली में सुबह 3:15 बजे तक 125 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, महादेवपुरा डोड्डानेकुंडी में भी सुबह 3:15 बजे तक 125 मिमी बारिश दर्ज की गई. दक्षिण चोलनायकनहल्ली में रात 1 बजे तक 135 मिमी बारिश हुई है. 

Advertisement

बता दें कि जुलाई के महीने में कर्नाटक में बारिश के कारण भारी बाढ़ आई थी, जिसके बाद बचाव अभियान और राहत कार्य करना पड़ा था. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को भी केंद्र से वित्तीय सहायता लेनी पड़ी थी.

गौरतलब है कि कर्नाटक में एक जून से अब तक कुल 820 मिमी बारिश हुई है. बारिश के कारण राज्य के 27 जिले और 187 गांव प्रभावित हुए हैं. कर्नाटक सरकार के मुताबिक, राज्य में जून के महीने से बारिश की घटनाओं के कारण 7,647.13 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. सरकार के मुताबिक, राज्य में जून महीने से वर्षा जनित घटनाओं के कारण 7,647.13 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement