Weather Today: कश्मीर में शून्य से नीचे पहुंचा पारा, कई राज्यों को अभी बारिश से नहीं राहत, जानें दिल्ली-यूपी का मौसम

Weather Forecast Today: मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण के राज्यों को अभी बारिश से राहत मिलती नहीं दिख रही है. वहीं, दिल्ली में प्रदूषण डरा रहा है. तापमान में कमी के साथ दिल्ली की हवा जहरीली होती जा रही है. इसके अलावा कश्मीर के कई जिलों में पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है. आइए जानते हैं देश भर के मौसम का हाल.

Advertisement
Weather Update Today: मौसम की जानकारी Weather Update Today: मौसम की जानकारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST

उत्तर भारत के तापमान में कमी दर्ज की जा रही है जिस कारण से ठंड बढ़ने लगी है. वहीं, दक्षिण भारत में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ निम्न दबाव का क्षेत्र अब गहरे निम्न दबाव तेज हो गया है. यह आज, 7 दिसंबर तक एक चक्रवात में सशक्त हो सकता है और पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट की ओर बढ़ेगा.

Advertisement

मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 9 दिसंबर से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस  जम्मू-कश्मीर और आसपास के इलाकों को प्रभावित कर सकता है. जिससे अगले दो दिन मैदानी इलाकों और निचले इलाकों में हल्की बर्फबारी जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की संभावना है.

दिल्ली के मौसम की जानकारी
मौसम विज्ञान विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में बीते 2 दिन से न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम करीब 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. हालांकि, दिन में मुख्य रूप से आसमान साफ है.

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहेगा. वहीं, दिल्ली में आज हल्का कोहरा भी देखने को मिलेगा.वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों से पता चलता है कि राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है. दिल्ली में मंगलवार को औसतन AQI  343 दर्ज किया गया.

Advertisement

उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहेगा. वहीं, लखनऊ में भी हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है. गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया जाएगा. इसके अलावा कल शाम को गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्टेशन पर AQI 239 दर्ज किया गया जो कि खराब श्रेणी में आता है. 

जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
श्रीनगर -0.3 11.0
अहमदाबाद 15.0 31.0
भोपाल 12.0 29.0
चंडीगढ़ 10.0 25.0
देहरादून 9.0 24.0
जयपुर 10.0 26.0
शिमला 7.0 19.0
मुंबई 21.0 33.0
जम्मू 7.0 27.0
लेह -9.0 5.0
पटना 12.0 26.0


कश्मीर में शून्य के नीचे पहुंचा पारा
कश्मीर में शीतलहर (Cold Wave) की स्थिति से कुछ राहत जरूर मिली है लेकिन घाटी में पारा अभी भी शून्य से नीचे बना हुआ है. वहीं, इस हफ्ते के आखिर में यानी वीकेंड तक हल्की बारिश होने के आसार हैं. उत्तरी कश्मीर के बारामूला और गुलमर्ग में रात का तापमान शून्य से नीचे 3.5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा है. वहीं, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार को पारा शून्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था.

Advertisement

इन राज्यों में होगा बारिश
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. वहीं, तमिलनाडु में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. 8 दिसंबर की सुबह से तटीय तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होगी. 8 दिसंबर को तमिलनाडु में और 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement