मई में भी रहेंगे कूल! तेज हवाएं और बारिश गर्मी से देगी राहत, जान लीजिए मौसम की भविष्यवाणी

Weather Today: मौसम विभाग के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली, यूपी, हरियाणा और पंजाब में अगले 3-4 दिन मौसमी गतिविधियों में बदलाव देखने को मिलेगा. इस दौरान तेज हवाएं चलने के साथ हल्की बारिश, गरज और बूंदाबांदी के आसार हैं.

Advertisement
Cloudy Sky and Rain Prediction (File Photo) Cloudy Sky and Rain Prediction (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

Weather Forecast Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत समेत देश के अधिकांश राज्यों में  हवाओं ने गर्मी से राहत दी है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज (रविवार) मौसम सुहावना रहने की उम्मीद है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में हवाओं के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है. दिल्ली-एनसीआर में मई के पहले सप्ताह तक लू एवं हीटवेव से राहत मिली रहेगी.  

Advertisement

मौसम विभाग के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली, यूपी, हरियाणा और पंजाब में अगले 3-4 दिन मौसमी गतिविधियों में बदलाव देखने को मिलेगा. इस दौरान तेज हवाएं चलने के साथ हल्की बारिश, गरज और बूंदाबांदी के आसार हैं. 

दिल्ली के मौसम की जानकारी
मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी दिल्‍ली में 4 मई तक हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. इस दौरान अधिक तापमान घटकर 30 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज यानी रविवार को गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. आंधी के दौरान हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है.

दिल्ली में 4 मई तक बारिश व आंधी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, 4 मई के बाद मौसम में एक बार फिर गर्मी और तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. 5 मई को दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. 

Advertisement
Delhi Weather Forecast IMD Updates

मध्य प्रदेश को बारिश से नहीं राहत
मध्य प्रदेश में बीते कई दिनों से हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. मौसम विभाग ने बताया  कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. वहीं, कुछ स्थानों पर तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक, आज यानी रविवार को चंबल, ग्वालियर, सागर जबलपुर, शहडोल और भोपाल के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. वहीं, इंदौर, उज्जैन में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है.

लू की संभावना नहीं
यूं तो अप्रैल के महीने में ही देश भर के विभिन्न राज्यों में गर्म हवाएं और लू के थपेड़े परेशान करने लगते हैं लेकिन अभी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण उत्तर भारत के राज्यों का मौसम बदला हुआ है और लू चलने की संभावना नहीं है. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्‍तर प्रदेश, राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में लू एवं गर्मी से राहत रहेगी. झारखंड के कई हिस्सों में 30 अप्रैल और 1 मई को बारिश होने की संभावना है. 

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, कर्नाटक,  तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, केरल और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा पश्चिमी हिमालय, पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पूर्वी गुजरात और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement