Weather Today: हीटवेव, गर्म रातें और बढ़ता पारा... इन राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, जानें दिल्ली समेत देशभर का मौसम

मौसम विभाग ने आज भी कई राज्यों के लिए सख्त गर्मी का अलर्ट जारी किया है. पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू से भीषण लू की स्थिति बन सकती है. पूर्वी राजस्थान और गुजरात के कुछ इलाकों में भी लू चलने की संभावना है.

Advertisement
Weather Update Weather Update

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST

जैसे-जैसे अप्रैल का महीना गुजरता जा रहा है, वैसे-वैसे कई राज्यों में भीषण गर्मी सताने लगी है. वहीं, कई राज्य ऐसे भी हैं, जहां अच्छी खासी बारिश देखने को मिल रही है. लेकिन उत्तर भारत इन दिनों सख्त गर्मी से जूझ रहा है. हाल ये है कि कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में भी गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

श्रीनगर में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड

Advertisement

श्रीनगर में 30.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ करीब 8 दशकों में अप्रैल का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. एकस्पर्ट्स का कहना है कि  यहां मंगलवार को लगभग आठ दशकों में सबसे गर्म अप्रैल का दिन दर्ज किया गया, जो 30.4 डिग्री सेल्सियस था, जो इस मौसम के लिए सामान्य से 10.2 डिग्री अधिक था. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी में 20 अप्रैल 1946 को अब तक का सर्वाधिक तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

इन राज्यों में लू से भीषण लू की स्थिति

मौसम विभाग ने आज भी कई राज्यों के लिए सख्त गर्मी का अलर्ट जारी किया है. पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू से भीषण लू की स्थिति बन सकती है. पूर्वी राजस्थान और गुजरात के कुछ इलाकों में भी लू चलने की संभावना है. पश्चिम राजस्थान के कुछ स्थानों पर और पूर्वी राजस्थान व पश्चिम मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रातें सामान्य से ज्यादा गर्म रह सकती हैं. इसके अलावा उत्तर-पश्चिम राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर धूल भरी आंधी व गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं.

Advertisement

दिल्ली के मौसम का हाल

राजधानी दिल्ली की बात करें तो आज यहां का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. हालांकि आज आसमान में बादल छाए रह सकते हैं, जिससे सख्त धूप से राहत रहेगी. आने वाले दिनों में भी दिल्ली में ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है.

यहां बारिश का अलर्ट

अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है. केरल, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की बारिश व बर्फबारी संभव है. केरल, तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement