IIT दिल्ली के छात्र की हॉस्टल में मौत, शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान, जांच शुरू

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि हिमांशु को आखिरी बार सोमवार को डिनर करते देखा गया था. मंगलवार को उसका किसी से कोई संपर्क नहीं हुआ और न ही उसे किसी ने देखा. जब वह लगातार अनुपस्थित रहा, तो उसके दोस्तों ने हॉस्टल सिक्योरिटी को सूचना दी जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया.

Advertisement
File photo of IIT Delhi. File photo of IIT Delhi.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली में एक दुखद घटना सामने आई है. बुधवार को एक छात्र अपने हॉस्टल रूम में मृत पाया गया. मृतक छात्र हिमांशु मिश्रा IIT दिल्ली में बायोमेकेनिकल इंजीनियरिंग का सेकंड ईयर का छात्र था. पुलिस के मुताबिक उसके शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं. 

पुलिस को दोपहर करीब 12 बजे एक कॉल आई जिसमें बताया गया कि हिमांशु अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहा था. कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी जवाब न मिलने पर पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंची. कमरा अंदर से बंद था जिसे तोड़कर पुलिस अंदर दाखिल हुई. वहां हिमांशु बिस्तर पर बेहोश पड़ा था. IIT की मेडिकल टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि हिमांशु को आखिरी बार सोमवार को डिनर करते देखा गया था. मंगलवार को उसका किसी से कोई संपर्क नहीं हुआ और न ही उसे किसी ने देखा. जब वह लगातार अनुपस्थित रहा, तो उसके दोस्तों ने हॉस्टल सिक्योरिटी को सूचना दी जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कमरे में फर्श पर उल्टी के निशान मिले हैं जिससे लगता है कि उसकी मौत किसी स्वास्थ्य समस्या की वजह से हो सकती है. हालांकि सही कारण जानने के लिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सफदरजंग हॉस्पिटल भेजा गया है. फॉरेंसिक और क्राइम टीम ने भी कमरे की जांच की है. IIT दिल्ली प्रशासन ने इस घटना पर दुख जताया है और पुलिस जांच में पूरा सहयोग करने की बात कही है। इस मामले में अभी और जानकारी का इंतजार है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement