राहुल गांधी के खिलाफ जीभ काटने पर इनाम देने का विवादित बयान देने वाले शिवसेना विधायक ने फिर ऐसा ही एक बयान दिया है. शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड ने कहा है कि अगर किसी कांग्रेस ने उनके कार्यक्रम में घुसने की कोशिश की तो उसे वहीं गाड़ देंगे.
दरअसल, 16 सितंबर की शाम गायकवाड से सवाल पूछा गया. सवाल में पूछा गया कि 19 सितंबर को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आने वाले हैं. कांग्रेस इसका विरोध कर सकती है. इस पर संजय गायकवाड ने कहा,'मुख्यमंत्री 26 स्मारकों के उदघाटन और लाडली बहन योजना के लिए आ रहे हैं. मेरे कार्यक्रम में किसी कांग्रेस के कुत्ते ने घुसने की कोशिश भी की तो उसे वहीं गाड़ दूंगा.'
जीभ काटने वाले को किया था 11 लाख का वादा
बता दें कि संजय गायकवाड ने ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा के दौरान आरक्षण पर दिए गए बयानों को लेकर उनकी जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. उनके इस बयान से विवाद खड़ा हो गया. इसे लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बुलढाणा पुलिस स्टेशन में संजय गायकवाड़ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
'राहुल गांधी का बयान सबसे बड़ा झूठ'
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के गुट के सदस्य संजय गायकवाड़ ने कहा, 'राहुल गांधी का वह बयान जिसमें उन्होंने भारत में आरक्षण खत्म करने की बात कही है, जनता से सबसे बड़ा झूठ है. एक तरफ महाराष्ट्र में आरक्षण की मांग उठ रही है, वहीं राहुल गांधी ने देश में आरक्षण खत्म करने का बयान दिया है.'
कांग्रेस ने दिखा दिया है असली चेहरा
संजय गायकवाड़ ने कहा था, 'आज वह देश से आरक्षण खत्म करने की भाषा बोल रहे हैं और उन्होंने कांग्रेस का असली चेहरा दिखा दिया है. जो कोई भी राहुल गांधी की जीभ काटेगा, मैं उसे 11 लाख रुपये का इनाम दूंगा.' बता दें कि हाल ही में अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने अखिल भारतीय जाति जनगणना की आवश्यकता के बारे में बात की और कहा कि इससे भारत के संस्थानों में कमजोर वर्गों की भागीदारी बेहतर होगी.
aajtak.in