राहुल गांधी की जीभ पर इनाम रखने वाले शिवसेना विधायक के फिर बिगड़े बोल, अब दिया ये बयान

गायकवाड से सवाल पूछा गया कि 19 सितंबर को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आने वाले हैं. कांग्रेस इसका विरोध कर सकती है. इस पर संजय गायकवाड ने कहा,'मुख्यमंत्री 26 स्मारकों के उदघाटन और लाडली बहन योजना के लिए आ रहे हैं. मेरे कार्यक्रम में किसी कांग्रेस के कुत्ते ने घुसने की कोशिश भी की तो उसे वहीं गाड़ दूंगा.'

Advertisement
शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़. (फाइल फोटो) शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 18 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

राहुल गांधी के खिलाफ जीभ काटने पर इनाम देने का विवादित बयान देने वाले शिवसेना विधायक ने फिर ऐसा ही एक बयान दिया है. शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड ने कहा है कि अगर किसी कांग्रेस ने उनके कार्यक्रम में घुसने की कोशिश की तो उसे वहीं गाड़ देंगे.

दरअसल, 16 सितंबर की शाम गायकवाड से सवाल पूछा गया. सवाल में पूछा गया कि 19 सितंबर को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आने वाले हैं. कांग्रेस इसका विरोध कर सकती है. इस पर संजय गायकवाड ने कहा,'मुख्यमंत्री 26 स्मारकों के उदघाटन और लाडली बहन योजना के लिए आ रहे हैं. मेरे कार्यक्रम में किसी कांग्रेस के कुत्ते ने घुसने की कोशिश भी की तो उसे वहीं गाड़ दूंगा.'

Advertisement

जीभ काटने वाले को किया था 11 लाख का वादा

बता दें कि संजय गायकवाड ने ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा के दौरान आरक्षण पर दिए गए बयानों को लेकर उनकी जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. उनके इस बयान से विवाद खड़ा हो गया. इसे लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बुलढाणा पुलिस स्टेशन में संजय गायकवाड़ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

'राहुल गांधी का बयान सबसे बड़ा झूठ'

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के गुट के सदस्य संजय गायकवाड़ ने कहा, 'राहुल गांधी का वह बयान जिसमें उन्होंने भारत में आरक्षण खत्म करने की बात कही है, जनता से सबसे बड़ा झूठ है. एक तरफ महाराष्ट्र में आरक्षण की मांग उठ रही है, वहीं राहुल गांधी ने देश में आरक्षण खत्म करने का बयान दिया है.'

Advertisement

कांग्रेस ने दिखा दिया है असली चेहरा

संजय गायकवाड़ ने कहा था, 'आज वह देश से आरक्षण खत्म करने की भाषा बोल रहे हैं और उन्होंने कांग्रेस का असली चेहरा दिखा दिया है. जो कोई भी राहुल गांधी की जीभ काटेगा, मैं उसे 11 लाख रुपये का इनाम दूंगा.' बता दें कि हाल ही में अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने अखिल भारतीय जाति जनगणना की आवश्यकता के बारे में बात की और कहा कि इससे भारत के संस्थानों में कमजोर वर्गों की भागीदारी बेहतर होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement