बहुत दुखी हूं, भारत लौटना चाहती हूं... PAK गई अंजू ने अचानक क्यों कही ये बात, जानें पूरा मामला

अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान जाने वाली अंजू का कहना है कि अब वो भारत वापस लौटना चाहती है. वो बेहद दुखी है. उसकी वजह से उसकी फैमिली को बहुत जलील होना पड़ा है. उसे बच्चों की दिनरात याद आती है. वो लौटकर अपने छोटे बच्चे को कैसे भी हासिल करना चाहती है. एक बार बच्चों से मिलना चाहती है.

Advertisement
भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू. भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

राजस्थान के अलवर से पाकिस्तान गई अंजू के सुर बदल गए हैं. अब उसने कहा है कि वो कैसे भी भारत लौटना चाहती है. उसने जो सोचा था, वैसा नहीं हुआ है. मैं बहुत दुखी हूं. मुझे अपने बच्चों की दिनरात याद आती है. मेरी वजह से मेरी फैमिली को जलील होना पड़ा है.

BBC की रिपोर्ट के अनुसार, अंजू ने कहा है कि वो इस वक्त पाकिस्तान में बहुत खुश है. सभी उसका बहुत ख्याल रख रहे हैं, लेकिन उसका मन है कि वो भारत वापस जाए और अपने बच्चों से मिले. उसे बच्चों की फ्रिक हो रही है. वह बहुत परेशान है. बच्चों से मिलना चाहती है.

Advertisement

अंजू ने कहा कि वह चाहती है कि भारत लौटकर वह सभी सवालों का सामना करे. मैं जिस प्लानिंग से आई थी. कुछ सोचा था और कुछ हो गया. जल्दबाजी में कुछ न कुछ हमसे भी मिस्टेक हो गईं. यहां जो कुछ भी हुआ है, उसकी वजह से वहां मेरी फैमिली को बहुत जलील किया है. ये सब मेरी वजह से हुआ है. इस वजह से मैं बहुत दुखी हूं. बच्चों के मन में मेरे लिए क्या इमेज बनी होगी.

यह भी पढ़ेंः नसरुल्ला से निकाह के बाद अंजू को मिले तोहफे, पाकिस्तान से फिर आया नया Video

अंजू ने कहा कि मैं अभी कैसे भी करके ये चाहती हूं कि मैं भारत वापस जाऊं और मैं अभी वहां जा सकती हूं. मैं सबकुछ फेस करना चाहती हूं. वहां के लोगों के सवालों का सामना करना चाहती हूं. मैं लोगों को बताऊंगी कि मैं अपनी मर्जी से गई थी. मेरे साथ कोई जबरदस्ती नहीं हुई. मुझे वहां बहुत अच्छे से रखा है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 'अंजू के पाकिस्तान से लौटने पर FIR कराऊंगा, बेटी तो उसे अब मां नहीं मानेगी', पति ने कुछ यूं निकाली भड़ास

अंजू ने कहा कि पाकिस्तान आना मेरा अपना पर्सनल डिसीजन था सबकुछ. बस ये मामला इतना बढ़ गया, जिसके प्रेशर की वजह से मैं वापस जल्दी नहीं जा पाई. सबकुछ नॉर्मल हो जाए, तब मैं जाऊं. मैं जाना चाहती हूं. अंजू ने कहा कि मैं चाहती हूं कि एक बार अपने बच्चों से मिलूं, क्योंकि मैं उन्हें बहुत मिस कर रही हूं दिनरात. बहुत, बहुत, बहुत ज्यादा सैड हूं इसको लेकर. मैंने बच्चों को पहले भी अकेले छोड़ा है.

'भारत लौटकर मुझे जो भी फेस करना होगा, मैं करूंगी'

अंजू ने कहा कि मैं वर्किंग हूं. पहले एक साल के लिए बच्चों को छोड़ा था उनके पास, इसलिए मैं इतने समय तक रुक भी गई हूं. अब बात भी नहीं हो पा रही है. सब मुझसे खफा हैं. अब कैसे भी करके मुझे बच्चों से मिलना है. छोटा बच्चा है, उसको मुझे कैसे भी हासिल करना है. उसके लिए मुझे जाना है. मुझे जो फेस करना होगा भारत जाकर, मैं फेस करूंगी.

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान में नसरुल्ला और सात दोस्त... बुर्के में अंजू के Dinner का वीडियो वायरल

भारत से पाकिस्तान गई अंजू को लेकर खबर आई कि पाकिस्तान सरकार ने उसके वीजा की अवधि बढ़ा दी है, लेकिन बीबीसी की रिपोर्ट है कि अभी वीजा की अवधि नहीं बढ़ी है. नसरुल्ला ने कहा है कि वीजा की अवधि बढ़ाने को लेकर अप्लाई किया था, लेकिन अभी तक ऐसे कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं. इस प्रॉसेस में 10-15 दिन लगते हैं.

Advertisement

नसरुल्ला ने कहा कि अब वीजा अवधि में इजाफा होगा या नहीं, ये उन पर निर्भर करता है. इस मामले को लेकर अपर डीर इलाके के पुलिस अधिकारियों ने भी कहा कि अभी तक उन्हें ऐसे कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं, जिनसे ये स्पष्ट हो कि भारत से आई अंजू की वीजा अवधि बढ़ गई है. अब तक अंजू का वीजा 21 अगस्त तक ही है.

पति और दो बच्चों को छोड़कर अंजू चली गई थी पाकिस्तान

बता दें कि राजस्थान के भिवाड़ी से अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर अंजू पाकिस्तान पहुंच गई थी. दरअसल, अंजू की दोस्ती फेसबुक पर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के रहने वाले नसरुल्ला से हो गई थी. इसके बाद दोनों में प्यार हो गया. दो साल पहले अंजू ने विदेश में नौकरी के नाम पर पासपोर्ट बनवाया था. इसके बाद वह वीजा लेकर पाकिस्तान चली गई. वहां जाकर अंजू ने इस्लाम अपनाकर फातिमा बन गई और नसरुल्ला से निकाह कर लिया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement