हैदराबाद की रहने वाली लड़की की लंदन में चाकू घोंपकर हत्या, ब्राजीलियाई हमलावर गिरफ्तार

हैदराबाद के चंपापेट की रहने वाली कोंतम तेजस्वी उच्च शिक्षा के लिए लंदन गई थी. वह यहीं पर अपने दोस्तों के साथ रहती थी. ब्राजील के एक नागरिक ने तेजस्वी और उसकी रूममेट पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें तेजस्वी गंभीर रूप से घायल हो गई.

Advertisement
कोंतम तेजस्वी (File Photo) कोंतम तेजस्वी (File Photo)

अपूर्वा जयचंद्रन

  • हैदराबाद,
  • 14 जून 2023,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

लंदन में हैदराबाद की रहने वाले 27 वर्षीय लड़की की चाकू घोंपकर हत्या करने का मामला सामने आया है. हैदराबाद के चंपापेट की रहने वाली कोंतम तेजस्वी उच्च शिक्षा के लिए लंदन गई थी. वह यहीं पर अपने दोस्तों के साथ रहती थी. ब्राजील के एक नागरिक ने तेजस्वी और उसकी रूममेट पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें तेजस्वी गंभीर रूप से घायल हो गई. यह घटना मंगलवार को वेम्बली के नील क्रिसेंट में हुई.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची औऱ हमलावर को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही तेजस्वी और उसकी रूममेट को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने तेजस्वी को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक पुलिस अधिकारियों को उत्तरी लंदन के वेम्बली में नील क्रिसेंट में स्थानीय समयानुसार मंगलवार को सुबह 9.59 बजे एक कॉल मिली. इसमें बताया गया कि दो लड़कियों को चाकू घोंपा गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों लड़कियों को अस्पताल पहुंचाया. इनमें से एक तेजस्वी की मौत हो गई, जबकि दूसरी का इलाज जारी है.

नॉटिंघम में भारतीय मूल की छात्रा समेत तीन की हत्या

बुधवार को नॉटिंघम की सड़कों पर एक सिरफिरे ने तीन लोगों पर चाकू हमला कर दिया. इस वारदात में तीनों की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतकों में एक भारतीय मूल की छात्रा भी शामिल है, जिसका नाम ग्रेस ओ माल्ली कुमार है. मृतका लंदन में रहने वाले भारतीय मूल के प्रसिद्ध डॉक्टर सुजॉय कुमार की बेटी थी. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Advertisement

(पीटीआई के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement