आंखें और दिमाग खोलकर देखें भारत का विकास और मानवाधिकारों की ग्लोबल गारंटी: उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 75 वें मानवाधिकार दिवस पर कहा कि मानवाधिकारों के घोषणापत्र के 75 साल हमारे अमृत काल से मिलकर गौरव काल की सृष्टि करते हैं. मानवाधिकारों के प्रति संवेदना तो हमारे डीएनए में है. फ्री बीज यानी फोकट में सामान देने की सनक भरी अंधी दौड़ जारी है.

Advertisement
जगदीप धनखड़-फाइल फोटो जगदीप धनखड़-फाइल फोटो

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:20 AM IST

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 75 वें मानवाधिकार दिवस पर कहा कि मानवाधिकारों के घोषणापत्र के 75 साल हमारे अमृत काल से मिलकर गौरव काल की सृष्टि करते हैं. मानवाधिकारों के प्रति संवेदना तो हमारे डीएनए में है. फ्री बीज यानी फोकट में सामान देने की सनक भरी अंधी दौड़ जारी है. इससे न केवल आर्थिक नुकसान है बल्कि नागरिकों को कार्यक्षमता भी प्रभावित होती है. इस पर राष्ट्रीय बहस होनी चाहिए.

Advertisement

देश में कई लोग सोचते थे कि वो कानून से ऊपर और दूर हैं. लेकिन उनको समझ में आ गया है कि उनकी सोच गलत थी. उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को मुफ्तखोरी की राजनीति पर कहा कि आज जेबों को नहीं बल्कि इंसानी दिमाग को सशक्त बनाने की जरूरत है.  

दुनिया आज जान गई है कि हमने मानवाधिकारों की सुरक्षा के साथ साथ विकास और उसके फायदों को गारंटी भी दुनिया को दी है. कोविड संकट इसका गवाह है. आज हम लीडर हैं एजेंडा सेटर हैं. कल तक जो हमें सलाह देते थे आज हमसे राय लेते हैं. दुनिया हमारी ओर देखती है कि हमारी सोच क्या है! उपराष्ट्रपति ने कहा कि खोखली आलोचना करने वालों को देश की उपलब्धियां खुली आंखों और दिमागी सोच से देखनी चाहिए. आज हमारे शासन और प्रशासन में भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाद, आदि से मुक्त है.

Advertisement

तीस साल बाद नई शिक्षा नीति आई. हमारे यहां इंटरनेट डाटा उपयोग अमेरिका और चीन के साझा आंकड़े से भी ज्यादा है. ये मानवाधिकारों को गारंटी नहीं तो और क्या है? वो जमाने गए जब कुछ लोग खुद को कानून से ऊपर और दूर मानते रहे. लेकिन अब सरकार की पारदर्शी और सटीक नीति और प्रशासन की वजह से लोगों की सोच बदली है. आप कितने भी बड़े आदमी क्यों न हों कानून से ऊपर वही हैं. कमी सबसे ऊपर है.

महानगरों से निकल कर देखिए तो पता चलेगा कि आम लोगों को घर में साफ पेयजल, भोजन, गैस और शौचालय उपलब्ध है. मानवाधिकार दिवस पर nhrc अध्यक्ष जस्टिस अरुण मिश्रा ने कहा कि मानवाधिकार के मूल्य हमारे इतिहास में. वेद पुराण उपनिषद इसके साक्षी हैं.

हम अहिंसा के पुजारी है. क्योंकि हमारा मानना है कि हिंसा मानवाधिकारों का हनन करती है. यत: धर्मास्ततो जय: में धर्म का मतलब करुणा और अहिंसा ही है. मानव सेवा ही मानवाधिकार है. पंचायतें और स्थानीय निकाय प्रशासन मानवाधिकारों के बुनियादी रक्षक हैं. उन्हें एक्टिव रोल निभाने की जरूरत है. मानवाधिकारों की रक्षा की गारंटी तभी सफल है जब महिलाएं और बच्चे सुरक्षित महसूस करें. इन की गरिमा पर ऑनलाइन हमले भी होते हैं. वो भी इनके मानवाधिकारों का हनन है.

Advertisement

कोविड ने केवल आर्थिक नुकसान ही नहीं किया बल्कि मानवाधिकारों पर भी काफी असर पड़ा जब लोग घरों में कैद हो गए और लोगों को जान तक गंवानी पड़ी. ड्रग्स और आतंकवाद भी मानवाधिकारों के सबसे बड़े दुश्मन हैं. नई पीढ़ी को इस दंश से छुटकारा दिलाना होगा.

बच्चों के यौन शोषण, आत्महत्या के लिए उकसाने, ड्रग लेने को उकसाने जैसे विषयों पर इंटरनेट पर आपत्तिजनक सामग्री को हटाने की ज़रूरत है. कार्यस्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा भी जस्टिस अरुण मिश्रा ने उठाया. इनके अलावा कृत्रिम बुद्धिमत्ता और डीप फेक के खतरों से मानवाधिकारों की सुरक्षा पर हमलों की चर्चा करते हुए जस्टिस मिश्र ने कहा कि भिखारियों, बेघर लोगों, यतीम बच्चों और लावारिस बुजुर्गों पर भी ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. उनके मानवाधिकारों की रक्षा भी जरूरी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement