Train Ticket Booking without Password: भारतीय रेल से लोग हर रोज बड़ी तादाद में यात्रा करते हैं, इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा ऑनलाइन सुविधाओं को समय-समय पर बेहतर करने के लिए काम किया जा रहा है. ऑनलाइन बुकिंग के लिए इस्तेमाल होने वाली पहली चीज पैसेंजर की आईडी और पासवर्ड है, लेकिन इसे याद रखना हर बार मुमकिन नहीं होता. इसके लिए रेलवे ने अहम कदम उठाया है. आइये जानते हैं कैसे करें इसका इस्तेमाल.
दरअसल, भारतीय रेलवे की 'Ask Disha' नाम की एक नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की सुविधा है. यह एक AI चैटबोट है. पासवर्ड भूलने पर इसकी मदद ली जी सकती है. 'Ask Disha 2.0' के जरिए पैसेंजर बोलकर या लिखकर अपना सवाल पूछ सकता है. इसमें ट्रेन टिकट बुक करने, पीएनआर स्थिति की जांच करने, टिकट रद्द करने, पैसे वापसी की जानकारी समेत कई सुविधाएं शामिल हैं. वहीं, इसके लिए किसी पासवर्ड की जरूरत नहीं होती बल्कि ये ओटीपी के आधार पर काम करती है. आइये जानते हैं स्टेप बाय स्टेप कैसे करें इसका इस्तेमाल.
बिना पासवर्ड के ऐसे बुक करें टिकट
ये सुविधा आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर नीचे की तरफ राइट साइड में मिलेगी. आप जैसे वेबसाइट पर पहुंचेंगे, तो वहां आपको 'Ask Disha' का विकल्प मिलेगा. आपको इस पर क्लिक करना होगा.
जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे, आपके सामने एक नया बॉक्स खुल जाएगा. यहां आप अपना प्रश्न लिख या बोलकर पूछ सकते हैं या फिर आप अगर आप टिकट बुक करना चाहते हैं तो 'टिकट बुकिंग' के ऑप्शन पर क्लिक करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
'टिकट बुकिंग' के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको ट्रेनों का विवरण नजर आएगा.
इसके बाद किसी भी एक ट्रेन का चुनाव करके, तारीख और जरूरी डिटेल भरनी होगी. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा, जो ओटीपी के जरिए आपकी आईडी से लॉगइन करेगा.
ओटीपी के जरिए लॉगइन के बाद आपको ट्रेन और समय का विवरण दिखाई देगा. इसे चेक करके आगे के स्टेप फॉलो करें और पेमेंट कर के टिकट बुक करें.
बता दें कि इस तरह टिकट बुकिंग करने के लिए IRCTC पर आपका रजिस्ट्रेशन पहले से होना चाहिए. पहली बार बुकिंग करने पर पहले IRCTC पर अपने आपको रजिस्टर करें.
ऐसे बनाएं IRCTC पर अपना अकाउंट
हुमरा असद