गृह मंत्रालय जल्द ही नए ऑफिस में शिफ्ट होगा, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बनकर तैयार नया कार्यालय

केंद्रीय गृह मंत्रालय जल्द ही दिल्ली के नए और आधुनिक कॉम्प्लेक्स में शिफ्ट होने जा रहा है. यह शिफ्टिंग सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का हिस्सा है. ऐतिहासिक नॉर्थ ब्लॉक से यह पहली बार गृह मंत्रालय की शिफ्टिंग हो रही है. यह बदलाव प्रशासन को डिजिटल, स्मार्ट और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है.

Advertisement
सेंट्रल विस्टा के तहत बने नए ऑफिस में शिफ्ट होगा गृह मंत्रालयल. (फाइल फोटो) सेंट्रल विस्टा के तहत बने नए ऑफिस में शिफ्ट होगा गृह मंत्रालयल. (फाइल फोटो)

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

दिल्ली में केंद्र सरकार के कामकाज को और आधुनिक और प्रभावी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है. जल्द ही केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) का ऑफिस पूरी तरह से सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बने नए और आधुनिक ऑफिस कॉम्प्लेक्स में शिफ्ट हो जाएगा.

यह पहला मौका है जब ऐतिहासिक नॉर्थ ब्लॉक से गृह मंत्रालय को शिफ्ट किया जा रहा है. नॉर्थ ब्लॉक, राष्ट्रपति भवन के पास रायसीना हिल पर स्थित है और इसका निर्माण 1910 के दशक में हुआ था. तब से यह भारत सरकार के कई अहम मंत्रालयों का मुख्यालय रहा है.

Advertisement

एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, मंत्रालय की शिफ्टिंग का काम तेजी से चल रहा है और यह प्रक्रिया इस हफ्ते के अंत तक या अगले हफ्ते की शुरुआत में पूरी हो सकती है. शिफ्टिंग की शुरुआत पिछले शुक्रवार को की गई जब केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन का ऑफिस नए परिसर में शिफ्ट हुआ.

यह भी पढ़ें: दिल्ली आकर PM मोदी और अमित शाह से मिले CM योगी, सिर्फ शिष्टाचार भेंट या बड़ा राजनीतिक संकेत?

यह नई इमारत नॉर्थ ब्लॉक से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. अब तक लगभग 25% ऑफिस शिफ्ट हो चुके हैं, और बाकी विभागों को भी जल्द ही शिफ्ट कर दिया जाएगा. इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य सरकारी कामकाज को डिजिटल, स्मार्ट और बेहतर कोऑर्डिनेशन वाला बनाना है.

नई इमारत को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि मंत्रालय के सभी प्रमुख विभाग जैसे - आंतरिक सुरक्षा, सीमा प्रबंधन, जम्मू-कश्मीर मामले, आपदा प्रबंधन एक ही कॉम्प्लेक्स में काम कर सकें. इससे विभिन्न विभागों के बीच बेहतर तालमेल बनेगा और निर्णय प्रक्रिया में भी तेजी आएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली आकर PM मोदी और अमित शाह से मिले CM योगी, सिर्फ शिष्टाचार भेंट या बड़ा राजनीतिक संकेत?

नई इमारत में उच्च स्तरीय सुरक्षा, आधुनिक डिजिटल तकनीक और पर्यावरण के अनुकूल निर्माण जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसके ज़रिए प्रशासनिक कामकाज को ग्रीन और पेपरलेस बनाने की कोशिश की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement