'यहां भारत जोड़ो यात्रा करते हैं और लंदन में भारत तोड़ो...', हिमंता ने कर्नाटक में राहुल गांधी पर साधा निशाना

बीजेपी नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कर्नाटक में कहा कि हमें बाबरी मस्जिद नहीं चाहिए, बल्कि हमें राम जन्मभूमि चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी आज वही काम कर रहे हैं जो भगवान हनुमान ने त्रेता युग में भारत के पुनरुत्थान के लिए किया था.

Advertisement
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (फाइल फोटो) असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • गंगावती ,
  • 14 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST

कर्नाटक में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने विजय संकल्प रैली में राहुल गांधी पर जमकर निशना साधा. उन्होंने कहा कि वह 'भारत जोड़ो यात्रा' के लिए कर्नाटक जाते हैं, लेकिन लंदन में रहते हुए 'भारत तोड़ने' की बात करते हैं. 

इस दौरान हिमंता ने कहा कि हमें बाबरी मस्जिद नहीं चाहिए, बल्कि हमें राम जन्मभूमि चाहिए. राहुल गांधी ने लंदन में भारत को बदनाम करने की कोशिश की, लेकिन मैं उनसे चाहता हूं कि जब तक मोदी जी हैं, आप कभी पीएम नहीं बन पाएंगे.

Advertisement

 

रैली के दौरान सरमा ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी लंदन या अमेरिका जाते हैं, तो वे भारत की तारीफ करते हैं, लेकिन जब राहुल गांधी लंदन जाते हैं, तो वे भारतीयों और भारत की संसद को गाली देते हैं.

असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड के तीन पूर्वोत्तर राज्यों में हुए चुनावों के दौरान पार्टी को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश के अधिकांश हिस्सों में नहीं पाई जाती है, ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होंने कभी भी हमारे विकास, संस्कृति के लिए काम नहीं किया. यह हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति करती है और लोगों के साथ अन्याय करती है.

सरमा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव को 'सेमीफाइनल' करार देते हुए कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य फाइनल (लोकसभा चुनाव) जीतना है और तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है. सरमा ने कहा कि अगर अयोध्या में 'त्रेता युग' के दौरान राम मंदिर का निर्माण होता, तो भगवान हनुमान करते. लेकिन कलियुग में पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि मोदी आज वही काम कर रहे हैं जो भगवान हनुमान ने त्रेता युग में भारत के सभ्यतागत मूल्यों और संस्कृति के पुनरुत्थान के लिए किया था.

Advertisement

ये भी देखें
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement