तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, पानी-पानी हुआ मदुरई, ट्रेनें भी हुईं कैंसिल, देखें लिस्ट

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आज भी बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने आज यानी 09 नवंबर को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 26 तो अधिकतम तापमान 32 रहने की संभावना है.

Advertisement
Heavy rainfall in Tamil Nadu (Photo-ANI) Heavy rainfall in Tamil Nadu (Photo-ANI)

शिल्पा नायर

  • चेन्नई,
  • 09 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST

तमिलनाडु में कई दिनों से ही भारी बारिश अब कहर बरपा रही है. मदुरई में भारी बारिश के बाद कई हिस्सों में जलभराव हो गया है, इसके चलते स्कूलों की भी छुट्टी कर दी गई है. बारिश से यातायात भी प्रभावित होने लगा है. नीलगिरि माउंटेन रेलवे के मेट्टुपालयम-कुन्नूर खंड में कल्लार-अडरली के बीच ट्रैक के नीचे की मिट्टी बह गई. इससे ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा है. इसे देखते हुए आज 9 नवंबर 2023 को कुछ ट्रेनें रद्द की गई हैं

Advertisement
  • ट्रेन नंबर 06136 मेट्टुपालयम - उदगमंडलम ट्रेन, जो मेट्टुपालयम से 07.10 बजे निकलने वाली थी, रेलवे ने इसे रद्द कर दिया है.
  • ट्रेन नंबर 06137 उदगमंडलम - मेट्टुपालयम ट्रेन, जो उदगमंडलम से 14.00 बजे निकलने वाली थी, रेलवे ने इसे रद्द कर दिया है.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

वहीं, कुन्नूर-उदगमंडलम के बीच ट्रेन सेवाएं संचालित होती रहेंगी. रद्द की गई रेल सेवाओं के यात्रियों को टिकट का पूरा किराया वापस किया जाएगा. तमिलनाडु के कई इलाकों में हो रही बारिश के चलते मदुरई, कोयंबटूर, डिंडीगुल, तिरुपुर आदि जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है.

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

मौसम का ताजा हाल

मौसम के ताजा हालात की बात करें तो तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आज भी बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने और मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 26 तो अधिकतम तापमान 32 रहने की संभावना है. कल भी चेन्नई का मौसम ऐसा ही रहने वाला है. हालांकि 11 नवंबर से कुछ राहत मिल सकती है.

Advertisement

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

मदुरई की बात करें तो यहां 13 नवंबर तक अच्छी बारिश का सिलसिला जारी रहेगी, जिससे इलाके में परेशानी और बढ़ सकती है. यहां का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है.इस पूरे हफ्ते इलाके में कभी तेज तो कभी हल्की बारिश देखी जा सकती है.

बेंगलुरु में येलो अलर्ट

तमिलनाडु से सटे बेंगलुरु में भी बारिश का कहर जारी है. आईएमडी ने बेंगलुरु के लिए 10 नवंबर तक येलो अलर्ट जारी किया है. यहां फिलहाल तापमान 23 डिग्री सेल्सियस है और दोपहर करीब 2 बजे बारिश की उम्मीद है. हालांकि, बैंगलोर में पिछले कुछ दिनों में बारिश के पैटर्न को देखते हुए, सुबह बादल छाए रहेंगे, दोपहर में धूप रहेगी और रात में कुछ घंटों के लिए बारिश होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement