Happy Independence Day 2024 Wishes in Hindi: स्वतंत्रता दिवस हर देशवासी के लिए गर्व महसूस करने का दिन है. देश की स्वतंत्रता के लिए ना जाने कितने वीरों ने अपनी जान की कुर्बानी दी है. इस मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Facebook, Whatsapp या अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से देशभक्ति के जज्बे से भरपूर Messages भेजकर शुभकामनाएं दें सकते हैं.
> आन देश की, शान देश की,
देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान है.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
> वतन है मेरा सबसे महान
प्रेम सौहार्द का दूजा नाम
वतन-ए-आबरू पर हैं सब कुर्बान
शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
> न सिर झुका है कभी
और न झुकने देंगे,
जो अपने दम पर जिए
सच में जिंदगी है वही
स्वतंत्रता दिवस 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
> दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक दिल में जान है
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
> सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
जहां हर जुबां पर सर्वधर्म समभाव और जय हिंद का नारा है
निश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है.
Happy Independence Day 2024
> तिरंगा देश की शान है
हर भारतीय का स्वाभिमान है
यही है गंगा, यही है हिमालय, यही हिन्द की जान है
तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान है
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
> लिपटकर बदन तिरंगे में आज भी आते हैं,
यूंही नहीं दोस्तों हम ये पर्व मनाते हैं.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
> मरने के बाद भी जिसके नाम में जान है,
ऐसे सैनिक हमारे भारत की शान हैं.
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.
aajtak.in