Happy Gurpurab 2021: गुरु नानक जयंती सिख धर्म में सबसे शुभ त्योहारों में से एक है, जिसे पूरी दुनिया में मनाया जाता है. इस साल, यह शुक्रवार, 19 नवंबर को पड़ रहा है. यह गुरु नानक देव जी की 552वीं जयंती है. दिवाली के पंद्रह दिन बाद कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर यह त्योहार मनाया जाता है. गुरु नानक जयंती के दिन गुरुद्वारों में एक दिन पहले से ही भजन-कीर्तन किए जाते हैं. आप गुरु नानक जयंती के मौके पर अपने दोस्तों, परिजनों, करीबियों आदि को Guru Nanak Wishes, Quotes, Messages, SMS, Whatsapp, Facebook Status आदि भेज सकते हैं....
Guru Nanak 2021 Wishes, Messages, Quotes, SMS....
- Guru Nanak 2021 Messages
नानक नाम जहाज है
जो जपे वो उतरे पार
मेरा सद्गुरु करता मुझको प्यार
वही तो है मेरा खेवनहार
हैप्पी गुरु नानक जयंती
- Guru Nanak 2021 Wishes-
सतगुरु सब दे काज संवारे
आप सब को प्रथम सिख गुरु
नानक देव जी के जनम दिवस की
हार्दिक बधाइयां
- Guru Nanak 2021 Quotes
आशीर्वाद मिले आपको गुरु का
जिंदगी बने आपकी निराली
आप पर गुरु नानक की कृपा हो
और हर घर में छाए खुशहाली
गुरु नानक जयंती की बधाई
- Happy Guru Nanak 2021 Latest Messages
इस जग की माया ने मुझको है घेरा
ऐसी कृपा करो गुरु नाम न भूलूं तेरा
चारों और मेरे दुखों का है अंधेरा छाए
बिन नाम तेरे मेरा इक पल भी ना जाये
गुरु नानक जयंती की हार्दिक बधाई
- Happy Guru Nanak 2021 SMS
गुरु नानक देव जी के सद्कर्म,
हमे सदा दिखाएंगे राह,
वाहे गुरु के ज्ञान से,
सबके बिगड़े हुए कामकाज बन जाएंगे,
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.
aajtak.in