Hanuman Jayanti Wishes: 'बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है...', इन मैसेज से दें हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

Happy Hanuman Jayanti: देश भर में आज, 6 अप्रैल 2023 को हनुमान जयंती मनाई जा रही है. श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी ज्ञान, बुद्धि, विद्या और बल का प्रतीक माने जाते हैं. बजरंगबली के जन्मोत्सव के खास मौके पर अपने दोस्तों और करीबियों को हनुमान जी की भक्ति से भरे शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.

Advertisement
Hanuman Jayanti Wishes Hanuman Jayanti Wishes

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST

Hanuman Jayanti 2023 Wishes in Hindi: हनुमान जयंती चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाई जाती है. हनुमान जयंती को बजरंगबली के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस बार चैत्र पूर्णिमा 6 अप्रैल को मनाया जा रहा है. बजरंगबली के जन्मोत्सव के मौके पर आप अपने दोस्तों करीबियों को सोशल मीडिया के जरिए हनुमान जी की भक्ति से लीन शुभकामना संदेश भेज सकते हैं. 

Advertisement

करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।।
Happy Hanuman Jayanti!

 

करो कृपा मुझ पर हे हनुमान,
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
Happy Hanuman Jayanti!

 

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
रामजी के चरणों में ध्यान होता है,
आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।
Happy Hanuman Jayanti!

 

लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का,
सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का!!
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

पहन लाल लंगोटा,
हाथ मैं है सोटा…
दुश्मन का करते है नाश,
भक्तों को नहीं करते निराश!
Happy Hanuman Jayanti!

 

जिनके मन में है श्रीराम,
जिनके तन में हैं श्री राम।
जग में सबसे हैं वो बलवान,
ऐसे प्यारे मेरे हनुमान।
जय श्रीराम… जय हनुमान
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement