गुरुग्राम: डिनर डेट पर लाया, पिज्जा ऑर्डर किया, फिर लिव-इन पार्टनर को पीट दिया...

पुलिस के मुताबिक महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि मैं और मेरे लिव-इन पार्टनर करण सेठ एक मॉल में डिनर के लिए गए और हमने एक आउटलेट पर पिज्जा का ऑर्डर दिया. ऑर्डर का इंतजार करते वक्त हमारी चर्चा एक हालिया घटना के बारे में बातचीत के वक्त विवाद शुरू हो गया.

Advertisement
डिनर डेट पर लड़की से मारपीट डिनर डेट पर लड़की से मारपीट

aajtak.in

  • गुरुग्राम,
  • 02 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम में 38 वर्षीय एक महिला भर्ती सलाहकार ने अपने लिव-इन पार्टनर और उसके दोस्त पर पीटने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. एजेंसी के मुताबिक यह जानकारी पुलिस ने बुधवार दी. शिकायत के मुताबिक, सेक्टर 74 निवासी निशा चौधरी (जो साकेत निवासी करण सेठ के साथ रिश्ते में थी) को एक रेस्टोरेंट में डिनर डेट के दौरान करण सेठ और उसके दोस्त ने पीटा था.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि मैं और मेरे लिव-इन पार्टनर करण सेठ 21 अप्रैल को एक मॉल में डिनर के लिए गए और हमने एक आउटलेट पर पिज्जा का ऑर्डर दिया. ऑर्डर का इंतजार करते वक्त हमारी चर्चा एक हालिया घटना के बारे में शुरू हुई. इस दौरान अचानक करण सेठ अपना आपा खोने लगा और मुझे जानवरों की तरह पीटना शुरू कर दिया.

पिटाई के बाद धमकी भी दी

पीड़िता ने बताया कि करण सेठ ने अपने जिम ट्रेनर दोस्त विशाल को भी बुलाया और उसने भी मुझको पीटा. महिला ने अपनी शिकायत में कहा, "वे मुझे अपनी कार में ले गए और घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर मुझे मेरे घर छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: दिल्ली-नोएडा-गुरुग्राम के 80 स्कूलों में तलाशी पूरी, पुलिस ने धमकी भरे ईमेल को बताया फेक

Advertisement

पुलिस ने मंगलवार को खेड़की दौला पुलिस स्टेशन में करण सेठ और विशाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 (चोट पहुंचाना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत केस दर्ज किया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले में जांच चल रही है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement