सूरत में लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, जान एवं माल का नुकसान नहीं

यह घटना गुजरात के सूरत की है. लकड़ी के गोदाम में आग लगने का मामला है. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

Advertisement
सूरत में लकड़े के गोदाम में लगी आग (Photo: ITG) सूरत में लकड़े के गोदाम में लगी आग (Photo: ITG)

संजय सिंह राठौर

  • सूरत,
  • 20 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST

गुजरात के सूरत के कतारगाम वेड दरवाजा जिलानी ओवर ब्रिज के पास लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लगी. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. फिलहाल आग से किसी तरह के जान एवं माल की हानि की खबर नहीं है. 

डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर प्रकाश ने बताया कि फायर ब्रिगेड को रात 9.50 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली. मौके पर 10 से 15 गाड़ियां तुरंत पहुंच गई. आग बुझाने में हमारी पूरी टीम लगी है. अभी आग बुझाने का काम किया जा रहा है. अभी आग लगने का कारण  पता नहीं चल पाया है. दमकल की टीमें आग बुझाने में लगी हुई हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement