Biparjoy Cyclone Live Updates: कल(गुरुवार) देर शाम चक्रवात बिपरजॉय गुजरात के तट से टकराया. चक्रवात के लैंडफॉल से भारी मात्रा में नुकसान की तस्वीरें सामने आई हैं. गुजरात के गांधीनगर में तूफान के कारण करीब 22 लोग घायल हो गए. वहीं ,23 पशुओं की जान चली गई. इसी के साथ, मौसम विभाग ने आज भी उत्तर गुजरात तट पर 45-55 किमी से लेकर 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका जताई है. यहां पढ़िए चक्रवात बिपरजॉय के आफ्टर इफेक्ट्स से जुड़ी सभी जरूरी अपडेट्स.
Cyclone Biparjoy की लाइव ट्रैकिंग करने के लिए यहां क्लिक करें
गुजरात के तटीय इलाकों में भारी बारिश के बाद कच्छ जिले के जखाऊ क्षेत्र के कुछ हिस्से जलमग्न हो गए हैं.
चक्रवात बिपरजॉय के लैंडफॉल के बाद द्वारका से सटे कुछ गांव में लोगों ने वापसी कर ली थी. लेकिन तेज हवाओं और बारिश के चलते वो इन इलाकों में फंस गए थे. एनडीआरएफ ने ऐसे तकरीबन 80 से 90 लोगों का रेस्क्यू किया. एनडीआरएफ आज सुबह से हर ऐसे निचले इलाकों में निगरानी रखे हुए हैं जिसकी वजह से इन लोगों के बारे में पता चला और इनका सफल रेस्क्यू किया गया.
(इनपुट: ब्रिजेश)
पश्चिम रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, सुमित ठाकुर ने बताया कि आज 2 ट्रेनें रद्द, 1 ट्रेन का शॉर्ट टर्मिनेट और 2 ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेट किया गया. इसके साथ ही चक्रवात बिपरजोय के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेन संचालन के मद्देनजर एहतियात के तौर पर 100 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, 40 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है, जबकि 40 ट्रेनों को शॉर्ट-ऑरजिनेट किया गया है.
चक्रवात 'बिपरजॉय' के कल गुजरात तट पर पहुंचने के बाद एनडीआरएफ की टीम ने द्वारका जिले के रूपेन बंदर के निचले इलाकों से फंसे दो लोगों को बचाया.
आईएमडी के अनुसार अभी भी गुजरात में चक्रवात बिपरजोय के चलते हवा की गति 85-95 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 105 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है. दोपहर तक हवा के 65-75 किमी प्रति घंटे से 85 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है. आज आधी रात तक यह 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच जाएगी. यही वजह है कि प्रभावित इलाकों में अब भी चक्रवात का तेज असर देखा जा सकता है. सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण राजस्थान में तेज हवाएं चलती रहेंगी. यहां हवा की चेतावनी जारी की गई है.
(इनपुट: कुमार कुणाल)
आईएमडी के महानिदेशक, डॉ मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि दक्षिण और दक्षिण राजस्थान क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं बाडमेर और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज हवाएं और बारिश शुरू हो गई हैं.
(इनपुट: मिलन शर्मा)
गुजरात में 3 हाईवे बंद कर दिए गए हैं और 4600 गांव तूफान से प्रभावित हुआ हैं. वहीं बिजली आपूर्ति बहाल करने के मामले में अभी 1000 गांव बचे है. चक्रवात ता असर कुछ 5120 बिजली के खंभों पर देखने को मिला है और 581 पेड़ उखड़ गए हैं.
चक्रवात बिपरजॉय इस वक्त गुजरात और पाकिस्तान की सीमा पर मौजूद है और जल्द ही ये पाकिस्तना की सीमा में प्रवेश करने वाला है. इसके साथ ही ये आगे बढ़ते हुए राजस्थान में प्रवेश कर जाएगा.
आईएमडी के महानिदेशक, डॉ मृत्युंजय महापात्र ने कहा, चक्रवात बिपारजॉय पूर्व-उत्तर पूर्व की ओर बढ़ गया है और गुजरात में भुज से 30 किमी दूर केंद्रित है. शाम तक, यह सौराष्ट्र और कच्छ और आसपास के क्षेत्रों में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गहरे दबाव में परिवर्तित हो जाएगा.
चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' के कल गुजरात तट से टकराने के बाद एनडीआरएफ कर्मियों ने भुज में सड़क निकासी अभियान चलाया.
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में चक्रवात बिपरजॉय के प्रभाव का आकलन किया.
मांडवी में गांधीनगर नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी के दस्तूर का कहना है कि मांडवी में कई पेड़ गिर गए हैं. हवा की गति आज भी बहुत अधिक है और इससे अधिक नुकसान हो सकता है. अग्निशमन विभाग की एक टीम यहां सड़क सफाई अभियान में लगी हुई है.
चक्रवात 'बिपरजॉय' के कल गुजरात तट पर टकराने के बाद भुज के कई इलाकों में जलभराव देखा गया.
गुजरात में चक्रवाती तूफान 'बिपारजॉय' का प्रभाव इतना हुई जगह-जगह पानी, उखड़े पेड़ और टूटे खंबे नजर आ रहे हैं. अब एनडीआरएफ कर्मियों द्वारा द्वारका में सड़क साफ करने का अभियान चलाया जा रहा है. ताकि आम जिंदगी पटरी पर लौट सके.
गुजरात के जगह-जगह तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. मांडवी में उखड़े हुए पेड़ों को हटाने के लिए अर्थमूविंग मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. गुजरात के कच्छ जिले के तटीय शहरों में अब भी बारिश जारी है.
कच्छ जिले में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अभी, मुंद्रा, जखुआ, कोटेश्वर, लकफाट और नालिया में तेज हवाएं चल रही हैं और बारिश हो रही है. वहीं, तटीय जिलों के कई हिस्सों में सड़कों की सफाई का काम चल रहा है.
Cyclone Biparjoy Updates: गुजरात के मांडवी इलाके में अभी भी मूसलाधार बारिश देखने को मिल रही है. इस इलाके में बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे हैं. लोगों के घरों में पानी घुस गया है तो वहीं, सड़कें भी पानी में डूबी नजर आ रही हैं.
Cyclone Biparjoy Live Updates: गुजरात के मांडवी में अभी भी तेज हवाएं और भारी बारिश हो रही है. वीडियो में देखें कैसे तेज हवाओं से एक बाइक और स्कूटी पलट गईं.
चक्रवात का असर: मोरबी में तेज हवाओं के चलते बिजली के तार और खंभे टूट गए, जिससे मलिया तहसील के 45 गांवों में बिजली गुल हो गई.
बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना कस्बे में तेज हवा के कारण खंभे, पेड़ उखड़ गए. मौसम विभाग ने चक्रवात के असर को देखते हुए इलाके में रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो बाड़मेर जिले में सुबह 11 बजे के बाद भारी बारिश हो सकती है.
गुजरात के कच्छ जिले में गुरुवार को चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते बड़ी संख्या में पेड़ उखड़ गए. वहीं, कई इलाकों में बिजली गुल हो गई और समुद्र के पास निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति नजर आई.
गुजरात के तट पर चक्रवात की स्थिति पर लगातार मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल नजर रख रहे हुए हैं. सीएम भूपेंद्र पटेल ने वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर महत्वपूर्ण निर्देश दिए. वहीं, पीएम मोदी ने तूफान को लेकर गुजरात के सीएम से फोन पर बात की, तूफान से हुए नुकसान और एशियाटिक शेरों के बारे में जानकारी ली.
Biparjoy Tracker: चक्रवात बिपरजॉय राजस्थान की ओर बढ़ रहा है. इसके असर से आज राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने बाड़मेर में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग की मानें तो कुछ हिस्सों में 200 मिमी बारिश होगी.