Advertisement

Cyclone Biparjoy: जलमग्न हुआ जखाऊ, गुजरात के इन इलाकों में कल भी बारिश के आसार

aajtak.in | नई दिल्ली | 16 जून 2023, 3:56 PM IST

गुजरात के तट से टकराने के बाद चक्रवात बिपरजॉय राजस्थान की ओर बढ़ रहा है. गुजरात तट से टकराने के बाद हवा की स्पीड कम हो गई है. वहीं, चक्रवात के चलते कच्छ और सौराष्ट्र के इलाकों में तूफानी हवाएं चल रही हैं. इन इलाकों में तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश भी हो रही है. यहां पढ़िए बिपरजॉय से जुड़े जरूरी अपडेट्स.

Cyclone Biparjoy Live Updates

Biparjoy Cyclone Live Updates: कल(गुरुवार) देर शाम चक्रवात बिपरजॉय गुजरात के तट से टकराया. चक्रवात के लैंडफॉल से भारी मात्रा में नुकसान की तस्वीरें सामने आई हैं. गुजरात के गांधीनगर में तूफान के कारण करीब 22 लोग घायल हो गए. वहीं ,23 पशुओं की जान चली गई. इसी के साथ, मौसम विभाग ने आज भी उत्तर गुजरात तट पर 45-55 किमी से लेकर 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका जताई है. यहां पढ़िए चक्रवात बिपरजॉय के आफ्टर इफेक्ट्स से जुड़ी सभी जरूरी अपडेट्स. 

Cyclone Biparjoy की लाइव ट्रैकिंग करने के लिए यहां क्लिक करें 

3:54 PM (2 वर्ष पहले)

गुजरात के कई इलाकों में कल भी बारिश के आसर

Posted by :- Humra Asad
3:52 PM (2 वर्ष पहले)

जलमग्न हुए जखाऊ क्षेत्र के कुछ हिस्से

Posted by :- Humra Asad

गुजरात के तटीय इलाकों में भारी बारिश के बाद कच्छ जिले के जखाऊ क्षेत्र के कुछ हिस्से जलमग्न हो गए हैं.

 

2:05 PM (2 वर्ष पहले)

ब‍िपरजॉय लाया आफत, कई फीट पानी में फंसे लोग, आजतक ने पहुंचाई मदद, देखें

Posted by :- Humra Asad

 

2:04 PM (2 वर्ष पहले)
Advertisement
1:28 PM (2 वर्ष पहले)

80 से 90 लोगों का रेस्क्यू

Posted by :- Humra Asad

चक्रवात बिपरजॉय के लैंडफॉल के बाद द्वारका से सटे कुछ गांव में लोगों ने वापसी कर ली थी. लेकिन तेज हवाओं और बारिश के चलते वो इन इलाकों में फंस गए थे. एनडीआरएफ ने ऐसे तकरीबन 80 से 90 लोगों का रेस्क्यू किया. एनडीआरएफ आज सुबह से हर ऐसे निचले इलाकों में निगरानी रखे हुए हैं जिसकी वजह से इन लोगों के बारे में पता चला और इनका सफल रेस्क्यू किया गया.

(इनपुट: ब्रिजेश)

1:01 PM (2 वर्ष पहले)

गुजरात में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Posted by :- Humra Asad
1:00 PM (2 वर्ष पहले)

चक्रवात के चलते 100 ट्रेनें रद्द

Posted by :- Humra Asad

पश्चिम रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, सुमित ठाकुर ने बताया कि आज 2 ट्रेनें रद्द, 1 ट्रेन का शॉर्ट टर्मिनेट और 2 ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेट किया गया. इसके साथ ही चक्रवात बिपरजोय के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेन संचालन के मद्देनजर एहतियात के तौर पर 100 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, 40 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है, जबकि 40 ट्रेनों को शॉर्ट-ऑरजिनेट किया गया है.

11:58 AM (2 वर्ष पहले)

द्वारका जिले के रूपेन बंदर से दो लोगों का रेस्क्यू

Posted by :- Humra Asad

चक्रवात 'बिपरजॉय' के कल गुजरात तट पर पहुंचने के बाद एनडीआरएफ की टीम ने द्वारका जिले के रूपेन बंदर के निचले इलाकों से फंसे दो लोगों को बचाया.

11:42 AM (2 वर्ष पहले)

अभी भी चल रहीं तेज हवाएं, हल्के-हल्के कम होगी रफ्तार

Posted by :- Humra Asad

आईएमडी के अनुसार अभी भी गुजरात में चक्रवात बिपरजोय के चलते हवा की गति 85-95 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 105 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है. दोपहर तक हवा के 65-75 किमी प्रति घंटे से 85 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है. आज आधी रात तक यह 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच जाएगी. यही वजह है कि प्रभावित इलाकों में अब भी चक्रवात का तेज असर देखा जा सकता है. सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण राजस्थान में तेज हवाएं चलती रहेंगी. यहां हवा की चेतावनी जारी की गई है.

(इनपुट: कुमार कुणाल)

Advertisement
11:37 AM (2 वर्ष पहले)

राजस्थान-एमपी में बारिश

Posted by :- Humra Asad

आईएमडी के महानिदेशक, डॉ मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि दक्षिण और दक्षिण राजस्थान क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं बाडमेर और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज हवाएं और बारिश शुरू हो गई हैं.

(इनपुट: मिलन शर्मा)

11:35 AM (2 वर्ष पहले)

गुजरात में साइक्लोन का असर

Posted by :- Humra Asad

गुजरात में 3 हाईवे बंद कर दिए गए हैं और 4600 गांव तूफान से प्रभावित हुआ हैं. वहीं बिजली आपूर्ति बहाल करने के मामले में अभी 1000 गांव बचे है. चक्रवात ता असर कुछ 5120 बिजली के खंभों पर देखने को मिला है और 581 पेड़ उखड़ गए हैं.

11:08 AM (2 वर्ष पहले)

मैप में देखें इस वक्त कहां है चक्रवात बिपरजॉय

Posted by :- Humra Asad

चक्रवात बिपरजॉय इस वक्त गुजरात और पाकिस्तान की सीमा पर मौजूद है और जल्द ही ये पाकिस्तना की सीमा में प्रवेश करने वाला है. इसके साथ ही ये आगे बढ़ते हुए राजस्थान में प्रवेश कर जाएगा. 

Cyclone Biparjoy Location
11:01 AM (2 वर्ष पहले)

अब किस दिशा में मुड़ रहा चक्रवात बिपरजॉय?

Posted by :- Humra Asad

आईएमडी के महानिदेशक, डॉ मृत्युंजय महापात्र ने कहा, चक्रवात बिपारजॉय पूर्व-उत्तर पूर्व की ओर बढ़ गया है और गुजरात में भुज से 30 किमी दूर केंद्रित है. शाम तक, यह सौराष्ट्र और कच्छ और आसपास के क्षेत्रों में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गहरे दबाव में परिवर्तित हो जाएगा.

10:39 AM (2 वर्ष पहले)

भुज में भी सड़क सफाई अभियान जारी

Posted by :- Humra Asad

चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' के कल गुजरात तट से टकराने के बाद एनडीआरएफ कर्मियों ने भुज में सड़क निकासी अभियान चलाया.

Advertisement
10:35 AM (2 वर्ष पहले)

सीएम भूपेंद्र पटेल ने किया चक्रवात के प्रभाव का आकलन

Posted by :- Humra Asad

गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में चक्रवात बिपरजॉय के प्रभाव का आकलन किया.

10:31 AM (2 वर्ष पहले)

मांडवी में आज भी तेज हवाएं, भारी नुकसान की आशंका

Posted by :- Humra Asad

मांडवी में गांधीनगर नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी के दस्तूर का कहना है कि मांडवी में कई पेड़ गिर गए हैं. हवा की गति आज भी बहुत अधिक है और इससे अधिक नुकसान हो सकता है. अग्निशमन विभाग की एक टीम यहां सड़क सफाई अभियान में लगी हुई है.

10:27 AM (2 वर्ष पहले)

भुज के कई इलाकों में जलजमाव

Posted by :- Humra Asad

चक्रवात 'बिपरजॉय' के कल गुजरात तट पर टकराने के बाद भुज के कई इलाकों में जलभराव देखा गया.

10:24 AM (2 वर्ष पहले)

NDRF conduct road clearance operation at Dwarka

Posted by :- Humra Asad

गुजरात में चक्रवाती तूफान 'बिपारजॉय' का प्रभाव इतना हुई जगह-जगह पानी, उखड़े पेड़ और टूटे खंबे नजर आ रहे हैं. अब एनडीआरएफ कर्मियों द्वारा द्वारका में सड़क साफ करने का अभियान चलाया जा रहा है. ताकि आम जिंदगी पटरी पर लौट सके.

10:20 AM (2 वर्ष पहले)

मांडवी में उखड़े पेड़ों को हटाने का काम जारी

Posted by :- Humra Asad

गुजरात के जगह-जगह तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. मांडवी में उखड़े हुए पेड़ों को हटाने के लिए अर्थमूविंग मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. गुजरात के कच्छ जिले के तटीय शहरों में अब भी बारिश जारी है.

Advertisement
9:49 AM (2 वर्ष पहले)

Cyclone Updates: तटीय जिलों में जारी है सड़कों की सफाई का काम

Posted by :- Harshita Pandey

कच्छ जिले में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अभी, मुंद्रा, जखुआ, कोटेश्वर, लकफाट और नालिया में तेज हवाएं चल रही हैं और बारिश हो रही है. वहीं, तटीय जिलों के कई हिस्सों में सड़कों की सफाई का काम चल रहा है. 


 

9:25 AM (2 वर्ष पहले)

Biparjoy Updates: मांडवी में जारी है बारिश, जगह-जगह भरा पानी

Posted by :- Harshita Pandey

Cyclone Biparjoy Updates: गुजरात के मांडवी इलाके में अभी भी मूसलाधार बारिश देखने को मिल रही है. इस इलाके में बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे हैं. लोगों के घरों में पानी घुस गया है तो वहीं, सड़कें भी पानी में डूबी नजर आ रही हैं. 

9:06 AM (2 वर्ष पहले)

तूफान में पलटी बाइक और स्कूटी, देखें VIDEO

Posted by :- Harshita Pandey

Cyclone Biparjoy Live Updates: गुजरात के मांडवी में अभी भी तेज हवाएं और भारी बारिश हो रही है. वीडियो में देखें कैसे तेज हवाओं से एक बाइक और स्कूटी पलट गईं. 

 

8:53 AM (2 वर्ष पहले)

Cyclone Aftermath: उखड़े बिजली के खंभे, 45 गावों में बिजली गुल

Posted by :- Harshita Pandey

चक्रवात का असर:  मोरबी में तेज हवाओं के चलते बिजली के तार और खंभे टूट गए, जिससे मलिया तहसील के 45 गांवों में बिजली गुल हो गई. 

 

8:14 AM (2 वर्ष पहले)

Cyclone Biparjoy: गुजरात में तूफान से दो लोगों की मौत, 22 घायल

Posted by :- Harshita Pandey

 

Advertisement
8:10 AM (2 वर्ष पहले)

बाड़मेर: तूफानी हवाओं से उखड़े पेड़ और खंभे, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

Posted by :- Harshita Pandey

बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना कस्बे में तेज हवा के कारण खंभे, पेड़ उखड़ गए. मौसम विभाग ने चक्रवात के असर को देखते हुए इलाके में रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो बाड़मेर जिले में सुबह 11 बजे के बाद भारी बारिश हो सकती है. 

 

7:57 AM (2 वर्ष पहले)

चक्रवात का असर, कई इलाकों में बिजली गुल

Posted by :- Harshita Pandey

गुजरात के कच्छ जिले में गुरुवार को चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते बड़ी संख्या में पेड़ उखड़ गए. वहीं, कई इलाकों में बिजली गुल हो गई और समुद्र के पास निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति नजर आई. 

7:43 AM (2 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने गुजरात के सीएम से की बात, तूफान से हुए नुकसान पर ली जानकारी

Posted by :- Harshita Pandey

गुजरात के तट पर चक्रवात की स्थिति पर लगातार मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल नजर रख रहे हुए हैं. सीएम भूपेंद्र पटेल ने वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर महत्वपूर्ण निर्देश दिए. वहीं,  पीएम मोदी ने तूफान को लेकर गुजरात के सीएम से  फोन पर बात की, तूफान से हुए नुकसान और एशियाटिक शेरों के बारे में जानकारी ली.

7:37 AM (2 वर्ष पहले)

Cyclone Live Updates: राजस्थान में दिखेगा चक्रवात का असर, बाड़मेर में जारी हुआ रेड अलर्ट

Posted by :- Harshita Pandey

Biparjoy Tracker: चक्रवात बिपरजॉय राजस्थान की ओर बढ़ रहा है. इसके असर से आज राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने बाड़मेर में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग की मानें तो कुछ हिस्सों में 200 मिमी बारिश होगी.