Gujarat Election Result 2022 Live Updates: गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गई है. 182 सीटों में से बीजेपी को गुजरात में 156 सीट मिली हैं. वहीं कांग्रेस को 17 सीटों पर संतोष करना पड़ा. इसके अलावा आम आदमी पार्टी को 5, समाजवादी पार्टी को एक सीट पर जीत मिली. इसके साथ ही तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं.
गुजरात में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी ने कहा कि हम जनता के जनादेश को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. राहुल ने ट्वीट कर कहा कि हम पुनर्गठन कर, कड़ी मेहनत करेंगे और देश के आदर्शों और प्रदेशवासियों के हक़ की लड़ाई जारी रखेंगे.
गुजरात में मिली जीत की खुशी में ओडिशा के एक बीजेपी समर्थक ने खुद को सिल्वर कलर में रंग लिया. मोहन महापात्रा अपने गले में माला डालकर बीजेपी के उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए.
गुजरात में आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट ईशुदान गढ़वी ने कहा कि हमें 40 लाख से अधिक लोगों ने वोट दिया है. हम तो उस दिन ही जीत गए थे जब बीजेपी ने स्कूलों की बात शुरू की थी. पहली बार में ही हमारी पार्टी के 4-5 विधायक बन गए. यह बहुत बड़ी उपलब्धि है, हम 5 साल तक लोगों के लिए काम करेंगे.
गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लोकतंत्र में हार-जीत होती रहती है. यह हमारी वैचारिक लड़ाई है. हम कमियों को सुधारेंगे और लड़ाई जारी रखेंगे.
गांधीनगर साउथ सीट से बीजेपी प्रत्याशी अल्पेश ठाकोर ने कहा कि बीजेपी ने गुजरात में विकास किया है. हम गुजरात की जनता की सेवा करेंगे. हमने पहले ही कहा था कि बीजेपी 150 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है.
गुजरात चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद गुजरात प्रभारी रघु शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने हाथ से लिखे अपने इस्तीफे को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेज दिया है. राजस्थान में कैबिनेट मंत्री रह चुके रघु शर्मा को अशोक गहलोत का करीबी माना जाता है.
गुजरात में समाजवादी पार्टी ने पहली बार जीत दर्ज की है. गुजरात में गॉडमदर कही जाने वाली संतोक जडेगा के बेटे कांधल जडेजा ने कुतियाना सीट पर जीत हासिल की है. कांधल को एनसीपी ने टिकट नहीं दिया था, जिसके बाद सपा की टिकट पर उन्होंने चुनाव लड़ा था.
गुजरात की जामनगर नॉर्थ सीट से बीजेपी प्रत्याशी रिवाबा जडेजा 50 हजार से ज्यादा वोट से आगे चल रही हैं. इस बीच उन्होंने जामनगर में रोडशो किया. इस दौरान उनके साथ क्रिकेट रविंद्र जडेजा भी मौजूद रहे. जामनगर नॉर्थ सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी करशनभाई करमूर दूसरे नंबर पर हैं.
गुजरात में आम आदमी पार्टी का खाता खुल गया है. डेडियापाडा सीट से आप प्रत्याशी चेतर वसावा को 39,255 के अंतर से जीत मिली है. नर्मदा जिले के इतिहास में पहली बार किसी की इतनी बड़ी लीड से जीत हुई है. चेतर वसावा, छोटू वसावा का राइट हेन्ड था, आम आदमी पार्टी ने उसे अपने साथ जोड़कर भारतीय ट्राइबल पार्टी का पूरा संगठन हासिल कर लिया था.
(इनपुट- गोपी घांघर)
गुजरात में बीजेपी की जीत पर अमित शाह ने कहा कि गुजरात ने हमेशा इतिहास रचने का काम किया है. पिछले दो दशक में मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने गुजरात में विकास के सभी रिकॉर्ड तोड़े और आज गुजरात की जनता ने भाजपा को आशीर्वाद देकर जीत के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. यह नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल में जनता के अटूट विश्वास की जीत है.
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा कि जनता ने देशविरोधी ताकतों को नकार दिया है. गुजरात की जनता को सिर्फ विकास चाहिए और उसने केवल विकास के नाम पर वोट दिया है. हमारा संकल्प जनकल्याण है. पटेल ने कहा कि जनता ने पीएम मोदी पर विश्वास जताते हुए वोट दिया है. बता दें कि 12 दिसंबर को विधानसभा में शपथग्रहण समारोह होगा. भूपेंद्र पटेल एक बार फिर सीएम पद की शपथ लेंगे.
गुजरात में बीजेपी को रुझानों में बहुमत मिल चुका है. अभी बीजेपी 158 सीटों पर आगे चल रही है. इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने बताया गुजरात में शपथग्रहण समारोह 12 दिसंबर को होगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे
गुजरात में बीजेपी की भव्य जीत को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने मीडियो को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता समझती है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ही कर सकती है. गुजरात की जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद. गुजरात में दूसरे राजनीतिक दलों ने बड़ी-बड़ी योजनाएं बनाई थीं क्योंकि उन्हें सत्ता में आना ही नहीं था. गुजरात की जनता का विश्वास को बनाए रखना बीजेपी के चुने हुए जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है.
गुजरात के जामनगर नॉर्थ से बीजेपी प्रत्याशी रिवाब जडेजा ने कहा कि जिन लोगों ने मुझे एक उम्मीदवार के रूप में खुशी-खुशी स्वीकार किया, मेरे लिए काम किया, लोगों तक पहुंचे और लोगों से जोड़ा - मैं उन सभी को धन्यवाद देती हूं. यह सिर्फ मेरी नहीं बल्कि हम सभी की जीत है. बीजेपी ने पिछले 27 साल से गुजरात में जिस तरह से काम किया और गुजरात मॉडल की स्थापना की, लोगों को लगा कि वे केवल बीजेपी के साथ विकास यात्रा को आगे बढ़ाना चाहते हैं. गुजरात बीजेपी के साथ था और आगे भी रहेगा.
बीजेपी नेता हर्ष संघवी ने कहा कि गुजरात की जनता ने मोदी पर एक बार फिर विश्वास जताया है. बीजेपी एकबार फिर विकास को आगे बढ़ाएगी. संघवी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वे कागज और जीतने की गारंटी कहते रहते थे आब उनसे सवाल पूछे जाना चाहिए. हर ओर मोदी-मोदी का नारा है. हम गुजरात के लोगों को सलाम करते हैं जिन्होंने प्यार का रिश्ता और सकारात्मकता का रिश्ता कायम रखा है. गुजरात की जनता ने मोदीजी के बारे में बातें करने वालों को जवाब दे दिया है.
वडगाम से विधायक जिग्नेश मेवाणी 1087 वोटों से पीछे चल रहे हैं. वहीं घाटडोलिया से सीएम भूपेंद्र पटेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं कांग्रेस नेता अमी याग्निक 79037 वोटों से पीछे चल रही है. वहीं वासदा से कांग्रेस नेता अनंत पटेल 15527 से आगे चल रहे हैं, जबकि राजकोट से विधायक इंद्रनील राजगुरु 17657 वोट से पीछे हैं. परेश धनानी 17432, अमित चावड़ा 352 वोट से पीछे हैं जबकि अर्जुन मोडवाडिया 7139 वोटों से आगे हैं.
गुजरात में आप के तीनों बड़े नेता पीछे चल रहे हैं. सीएम कैंडिडेट ईशुदान गढ़वी 7956 वोटों से पीछे हैं. गोपाल इटालिया 19967 और अल्पेश कठीरिया 10110 वोटों से पीछे हैं.
गुजरात में बीजेपी नेताओं का हाल-
भूपेंद्र पटेल- 79037 वोटों से आगे
रिवाबा जडेजा- 19820 वोटों से आगे
हार्दिक पटेल- 19702 वोटों से आगे
अल्पेश ठाकोर- 13181 वोटों से आगे
हर्ष सांघवी- 62124 वोटों से आगे
पायल कुकरानी- 28618 वोटों से आगे
कांतिलाल अमृत- 25550 वोटों से आगे
गुजरात की खाम्बलिया सीट पर आप के सीएम कैंडिडेट ईशुदान गढ़वी पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार 10 हजार से ज्यादा वोट से आगे चल रहे हैं. गढ़वी को अबतक 31272, बीजेपी प्रत्याशी को 42937 और कांग्रेस उम्मीदवार को 23616 वोट मिले हैं.
गुजरात बीजेपी के महासचिव प्रदीप सिंह वाघेला ने कहा कि गुजरात में पीएम मोदी के विकास को जीत मिली है. मैं गुजरात की जनता को धन्यवाद देता हूं. गुजरात में इस समय बीजेपी 150 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 20 से कम सीटों पर बढ़त बनाई है.
गुजरात के मोरबी में बीजेपी प्रत्याशी कांतिलाल शिवलाल लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. मोरबी में हुए हादसे के बाद उन्होंने कई लोगों की जान भी बचाई थी, जनता ने उन्हें इसका इनाम दिया है. इस समय वह 16795 वोट से आगे चल रहे हैं.
कच्छ के गांधीधाम से कांग्रेस प्रत्याशी ने काउंटिंग स्टेशन में गले में फंदा बांधकर सुसाइड करने की कोशिश की. भरत सोलंकी ने आरोप लगाया कि ईवीएम में सील ठीक तरह से नहीं था और कुछ में सिग्नेचर नहीं थे. कांग्रेस प्रत्याशी ने EVM में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया और काउंटिंग रूम में धरने पर बैठ गए और उसके बाद भी उनके आरोपों के ऊपर कोई कार्रवाई न होने पर सुसाइड करने की कोशिश की.
(इनपुट- गोपी घांघर)
गुजरात में बीजेपी को रुझानों में बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है, जिसको देखते हुए कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. सूरत से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश ने कहा कि बीजेपी गुजरात की जनता से किए गए सभी वादों को पूरा किया. गुजरात की जनता ने विकास के नाम पर वोट किया है.
गुजरात और हिमाचल प्रदेश के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी आज शाम छह बेजपी बीजेपी दफ्तर आकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
गुजरात में रुझानों में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर क्लीन स्वीप करते हुए दिख रही है. बीजेपी इस बार रिकॉर्ड 149 सीटों पर आगे चल रही है. इसको देखते हुए कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. गांधीनगर में बीजेपी कार्यालय के बाहर कार्यकर्ता ढोल नगांडों पर डांस कर रहे हैं.
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया सीट से 23 हजार से ज्यादा वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं गांधीनगर साउथ से अल्पेश ठाकोर, आप सीएम कैंडिडेट ईशुदान गढ़वी खाम्बलिया से आगे चल रहे हैं. जबकि बीजेपी से विद्रोह कर अरावली से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे धवलसिंह झाला ने अपनी सीट पर बढ़त बनाई है.
गुजरात में चुनाव के रुझानों पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमें पूरा विश्वास था कि हम अच्छे से जीतेंगे. गुजरात में कोई एंटी इनकंबेंसी नहीं थी. हमें पहले से पता था कि सभी रिकॉर्ड टूटेंगे.
गुजरात की झागड़िया सीट पर भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) नेता छोटू वसावा पीछे हो गए हैं. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रितेश वसावा ने लीड बनाई है.
गुजरात की जामनगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी रिवाबा जडेजा आगे हो गई हैं. इस सीट पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी प्रत्याशी की कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. आप ने यहां करशनभाई करमूर और कांग्रेस ने बिपेंद्रसिंह चतुरसिंह जडेजा को अपना प्रत्याशी बनाया है.
जामनगर नॉर्थ सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रिवाबा जडेजा पीछे हो गई हैं. इस सीट पर आम आदमी पार्टी उम्मीदवार करशनभाई करमूर 4582 वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी बिपेंद्रसिंह चतुरसिंह जडेजा दूसरे और बीजेपी की रिवाबा जडेजा तीसरे स्थान पर हैं.
गुजरात में रुझानों में बीजेपी को बढ़त के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. बहुमत का आंकड़ा पार करने के बाद गांधीनगर में बीजेपी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. बीजेपी इस समय 99 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
गुजरात में मोरबी की तीनों सीटों पर बीजेपी आगे हो गई है. वहीं मजूरा से बीजेपी नेता और कैबिनेट मंत्री रहे हर्ष सांघवी आगे चल रहे हैं.
गुजरात में आप के सीएम उम्मीदवार ईशुदान गढ़वी आगे हो गए हैं. कतारगाम से आप को गोपाल इटालिया भी आगे चल रहे हैं.
गुजरात में अब तक 176 सीटों पर रुझान आ गए हैं. बीजेपी 144, कांग्रेस 27 और आप चार सीटों पर आगे चल रही है.
gujarat election result live: हार्दिक पटेल विरामगम सीट से पीछे चल रहे हैं. उन्हें पहले राउंड के बाद अब तक 2961 वोट मिले हैं. वहीं, इस सीट से आप उम्मीदवार अमरसिंह 3139 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार को 996 वोट मिले हैं.
गुजरात में आम आदमी पार्टी को रुझानों में बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है. खंभालिया सीट से AAP के सीएम चेहरे ईशुदान गढ़वी पीछे चल रहे हैं.
बीजेपी नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि बीजेपी इस बार बड़े अंतर से चुनाव जीतेगी. हार्दिक पटेल ने कहा कि बीजेपी इस चुनाव में 135 से 145 सीटें जीतेगी.
गुजरात में 144 सीटों पर शुरुआती रुझान आ गए हैं. बीजेपी 100, कांग्रेस 40 और आप 4 पर आगे चल रही है.
रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जामनगर नॉर्थ सीट से आगे चल रही हैं
गुजरात में बीजेपी को बढ़त मिलती नजर आ रही है. बीजेपी अभी 51 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस पिछड़ती नजर आ रही है. जबकि तीसरे नंबर आम आदमी पार्टी खिसकती नजर आ रही है.
गुजरात विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. अभी पोस्टल बैलेट गिने जा रहे हैं.
2017 चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी. हालांकि, इस बार एग्जिट पोल दिखा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी ने वोट काटकर कांग्रेस का खेल बिगाड़ दिया है. गुजरात में वोटों की गिनती के लिए 37 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं. काउंटिंग के लिए चुनाव आयोग ने 182 काउंटिंग ऑब्जर्वर, 182 इलेक्शन कमिश्नर और 494 असिस्टेंट इलेक्शन ऑफिसरों को तैनात किया है.
एग्जिट पोल में बीजेपी गुजरात में एक बार फिर सरकार बनाती नजर आ रही है. यानी गुजरात की जनता ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया है. अगर एग्जिट पोल की तरह ही नतीजे आते हैं, तो बीजेपी 7वीं बार आसानी से सरकार बनाती नजर आएगी. इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक, गुजरात में भाजपा को 131-151 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 16-30 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं आम आदमी पार्टी को 9-27 सीटें मिल सकती हैं. जबकि अन्य के खाते में 8 सीटें जा सकती हैं.
2017 के चुनाव की बात करें तो, तब बीजेपी ने कुल 182 सीटों में से 99 सीट जीती थी. कांग्रेस को 77 सीटों पर जीत मिली थी. गुजरात में अबतक बीजेपी ने सबसे ज्यादा 127 सीट 2002 में जीती थी. अब बीजेपी का दावा है कि वह 117-151 सीट तक जीत सकती है.