Advertisement

Gujarat Election Result 2022: गुजरात में फिर बीजेपी सरकार, कांग्रेस का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन

aajtak.in | अहमदाबाद | 08 दिसंबर 2022, 9:52 PM IST

Gujarat Vidhan Sabha Election Result Updates: गुजरात में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. यहां दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को मतदान हुआ था. गुजरात में पहले चरण मे जहां 63.14% तो दूसरे चरण में 59.11% वोटिंग हुई थी. बीजेपी गुजरात में पिछले 27 साल से सत्ता में है और अब एकबार फिर जनता ने बीजेपी को कमान सौंप दी है.

गुजरात विधानसभा चुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं.

Gujarat Election Result 2022 Live Updates: गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गई है. 182 सीटों में से बीजेपी को गुजरात में 156 सीट मिली हैं. वहीं कांग्रेस को 17 सीटों पर संतोष करना पड़ा. इसके अलावा आम आदमी पार्टी को 5, समाजवादी पार्टी को एक सीट पर जीत मिली. इसके साथ ही तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं.

 

How to check Gujarat Election Results 2022 on ECI Website 
 

5:36 PM (3 वर्ष पहले)

Gujarat Election Result: जनादेश को स्वीकार करते हैं- राहुल गांधी

Posted by :- Rishi Kant

गुजरात में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी ने कहा कि हम जनता के जनादेश को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. राहुल ने ट्वीट कर कहा कि हम पुनर्गठन कर, कड़ी मेहनत करेंगे और देश के आदर्शों और प्रदेशवासियों के हक़ की लड़ाई जारी रखेंगे. 


 

4:49 PM (3 वर्ष पहले)

Gujarat Results: बीजेपी समर्थक ने खुद को सिल्वर कलर में रंगा

Posted by :- Rishi Kant

गुजरात में मिली जीत की खुशी में ओडिशा के एक बीजेपी समर्थक ने खुद को सिल्वर कलर में रंग लिया. मोहन महापात्रा अपने गले में माला डालकर बीजेपी के उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए. 


 

4:38 PM (3 वर्ष पहले)

Gujarat Election Results: पहली बार में हमारे 4-5 विधायक, बड़ी उपलब्धि: गढ़वी

Posted by :- Rishi Kant

गुजरात में आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट ईशुदान गढ़वी ने कहा कि हमें 40 लाख से अधिक लोगों ने वोट दिया है. हम तो उस दिन ही जीत गए थे जब बीजेपी ने स्कूलों की बात शुरू की थी. पहली बार में ही हमारी पार्टी के 4-5 विधायक बन गए. यह बहुत बड़ी उपलब्धि है, हम 5 साल तक लोगों के लिए काम करेंगे.

4:26 PM (3 वर्ष पहले)

Gujarat Election Results: लोकतंत्र में हार-जीत होती रहती है- खड़गे

Posted by :- Rishi Kant

गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लोकतंत्र में हार-जीत होती रहती है. यह हमारी वैचारिक लड़ाई है. हम कमियों को सुधारेंगे और लड़ाई जारी रखेंगे. 


 

Advertisement
4:20 PM (3 वर्ष पहले)

Gujarat Election Result: गुजरात में विकास को वोट- अल्पेश ठाकोर

Posted by :- Rishi Kant

गांधीनगर साउथ सीट से बीजेपी प्रत्याशी अल्पेश ठाकोर ने कहा कि बीजेपी ने गुजरात में विकास किया है. हम गुजरात की जनता की सेवा करेंगे. हमने पहले ही कहा था कि बीजेपी 150 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है.

3:00 PM (3 वर्ष पहले)

Gujarat Election Results: गुजरात में हार के बाद कांग्रेस प्रभारी का इस्तीफा

Posted by :- Rishi Kant

गुजरात चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद गुजरात प्रभारी रघु शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने हाथ से लिखे अपने इस्तीफे को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेज दिया है. राजस्थान में कैबिनेट मंत्री रह चुके रघु शर्मा को अशोक गहलोत का करीबी माना जाता है.

2:49 PM (3 वर्ष पहले)

Gujarat Election Results: गुजरात में सपा की पहली बार जीत

Posted by :- Rishi Kant

गुजरात में समाजवादी पार्टी ने पहली बार जीत दर्ज की है. गुजरात में गॉडमदर कही जाने वाली संतोक जडेगा के बेटे कांधल जडेजा ने कुतियाना सीट पर जीत हासिल की है. कांधल को एनसीपी ने टिकट नहीं दिया था, जिसके बाद सपा की टिकट पर उन्होंने चुनाव लड़ा था. 

2:45 PM (3 वर्ष पहले)

Gujarat Election Results: रिवाबा जडेजा ने किया रोडशो

Posted by :- Rishi Kant

गुजरात की जामनगर नॉर्थ सीट से बीजेपी प्रत्याशी रिवाबा जडेजा 50 हजार से ज्यादा वोट से आगे चल रही हैं. इस बीच उन्होंने जामनगर में रोडशो किया. इस दौरान उनके साथ क्रिकेट रविंद्र जडेजा भी मौजूद रहे. जामनगर नॉर्थ सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी करशनभाई करमूर दूसरे नंबर पर हैं.

 

2:38 PM (3 वर्ष पहले)

Gujarat Election Results: डेडियापाडा सीट पर AAP का खुला खाता

Posted by :- Rishi Kant

गुजरात में आम आदमी पार्टी का खाता खुल गया है. डेडियापाडा सीट से आप प्रत्याशी चेतर वसावा को 39,255 के अंतर से जीत मिली है. नर्मदा जिले के इतिहास में पहली बार किसी की इतनी बड़ी लीड से जीत हुई है. चेतर वसावा, छोटू वसावा का राइट हेन्ड था, आम आदमी पार्टी ने उसे अपने साथ जोड़कर भारतीय ट्राइबल पार्टी का पूरा संगठन हासिल कर लिया था. 

(इनपुट- गोपी घांघर)
 

Advertisement
2:13 PM (3 वर्ष पहले)

Gujarat Election Results: गुजरात ने हमेशा इतिहास रचने का काम किया- शाह

Posted by :- Rishi Kant

गुजरात में बीजेपी की जीत पर अमित शाह ने कहा कि गुजरात ने हमेशा इतिहास रचने का काम किया है. पिछले दो दशक में मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने गुजरात में विकास के सभी रिकॉर्ड तोड़े और आज गुजरात की जनता ने भाजपा को आशीर्वाद देकर जीत के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. यह नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल में जनता के अटूट विश्वास की जीत है.
 

1:42 PM (3 वर्ष पहले)

Gujarat Election Results: जनता ने देशविरोधी ताकतों को नकारा- भूपेंद्र पटेल

Posted by :- Rishi Kant

गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा कि जनता ने देशविरोधी ताकतों को नकार दिया है. गुजरात की जनता को सिर्फ विकास चाहिए और उसने केवल विकास के नाम पर वोट दिया है. हमारा संकल्प जनकल्याण है. पटेल ने कहा कि जनता ने पीएम मोदी पर विश्वास जताते हुए वोट दिया है. बता दें कि 12 दिसंबर को विधानसभा में शपथग्रहण समारोह होगा. भूपेंद्र पटेल एक बार फिर सीएम पद की शपथ लेंगे. 
 

1:38 PM (3 वर्ष पहले)

Gujarat Election Results: 12 दिसंबर को शपथग्रहण समारोह

Posted by :- Rishi Kant

गुजरात में बीजेपी को रुझानों में बहुमत मिल चुका है. अभी बीजेपी 158 सीटों पर आगे चल रही है. इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने बताया गुजरात में शपथग्रहण समारोह 12 दिसंबर को होगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे

1:32 PM (3 वर्ष पहले)

Gujarat Election Results: बीजेपी अध्यक्ष ने जनता को दिया धन्यवाद

Posted by :- Rishi Kant

गुजरात में बीजेपी की भव्य जीत को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने मीडियो को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता समझती है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ही कर सकती है. गुजरात की जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद.  गुजरात में दूसरे राजनीतिक दलों ने बड़ी-बड़ी योजनाएं बनाई थीं क्योंकि उन्हें सत्ता में आना ही नहीं था. गुजरात की जनता का विश्वास को बनाए रखना बीजेपी के चुने हुए जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है.
 

1:12 PM (3 वर्ष पहले)

Gujarat Election Results: रिवाबा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिया धन्यवाद

Posted by :- Rishi Kant

गुजरात के जामनगर नॉर्थ से बीजेपी प्रत्याशी रिवाब जडेजा ने कहा कि जिन लोगों ने मुझे एक उम्मीदवार के रूप में खुशी-खुशी स्वीकार किया, मेरे लिए काम किया, लोगों तक पहुंचे और लोगों से जोड़ा - मैं उन सभी को धन्यवाद देती हूं. यह सिर्फ मेरी नहीं बल्कि हम सभी की जीत है. बीजेपी ने पिछले 27 साल से गुजरात में जिस तरह से काम किया और गुजरात मॉडल की स्थापना की, लोगों को लगा कि वे केवल बीजेपी के साथ विकास यात्रा को आगे बढ़ाना चाहते हैं. गुजरात बीजेपी के साथ था और आगे भी रहेगा.

 

Advertisement
12:46 PM (3 वर्ष पहले)

Gujarat Election Results: जनता ने जताया पीएम मोदी पर विश्वास- हर्ष संघवी

Posted by :- Rishi Kant

बीजेपी नेता हर्ष संघवी ने कहा कि गुजरात की जनता ने मोदी पर एक बार फिर विश्वास जताया है. बीजेपी एकबार फिर विकास को आगे बढ़ाएगी. संघवी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वे कागज और जीतने की गारंटी कहते रहते थे आब उनसे सवाल पूछे जाना चाहिए. हर ओर मोदी-मोदी का नारा है. हम गुजरात के लोगों को सलाम करते हैं जिन्होंने प्यार का रिश्ता और सकारात्मकता का रिश्ता कायम रखा है. गुजरात की जनता ने मोदीजी के बारे में बातें करने वालों को जवाब दे दिया है.

12:37 PM (3 वर्ष पहले)

Gujarat Election Results: कांग्रेस नेताओं का हाल

Posted by :- Rishi Kant

वडगाम से विधायक जिग्नेश मेवाणी 1087 वोटों से पीछे चल रहे हैं. वहीं घाटडोलिया से सीएम भूपेंद्र पटेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं कांग्रेस नेता अमी याग्निक 79037 वोटों से पीछे चल रही है. वहीं वासदा से कांग्रेस नेता अनंत पटेल 15527 से आगे चल रहे हैं, जबकि राजकोट से विधायक इंद्रनील राजगुरु 17657 वोट से पीछे हैं.  परेश धनानी 17432, अमित चावड़ा 352 वोट से पीछे हैं जबकि अर्जुन मोडवाडिया 7139 वोटों से आगे हैं.
 

12:31 PM (3 वर्ष पहले)

Gujarat Election Results: AAP​​ के तीनों बड़े नेता पीछे

Posted by :- Rishi Kant

गुजरात में आप के तीनों बड़े नेता पीछे चल रहे हैं. सीएम कैंडिडेट ईशुदान गढ़वी 7956 वोटों से पीछे हैं. गोपाल इटालिया 19967 और अल्पेश कठीरिया 10110 वोटों से पीछे हैं.
 

12:26 PM (3 वर्ष पहले)

Gujarat Election Results: भूपेंद्र पटेल 79 हजार वोटों से आगे

Posted by :- Rishi Kant

गुजरात में बीजेपी नेताओं का हाल- 

भूपेंद्र पटेल- 79037 वोटों से आगे
रिवाबा जडेजा- 19820 वोटों से आगे
हार्दिक पटेल- 19702 वोटों से आगे
अल्पेश ठाकोर- 13181 वोटों से आगे
हर्ष सांघवी- 62124 वोटों से आगे
पायल कुकरानी- 28618 वोटों से आगे
कांतिलाल अमृत- 25550 वोटों से आगे
 

12:19 PM (3 वर्ष पहले)

Gujarat Election Results: AAP सीएम कैंडिडेट ईशुदान गढ़वी पीछे

Posted by :- Rishi Kant

गुजरात की खाम्बलिया सीट पर आप के सीएम कैंडिडेट ईशुदान गढ़वी पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार 10 हजार से ज्यादा वोट से आगे चल रहे हैं. गढ़वी को अबतक 31272, बीजेपी प्रत्याशी को 42937 और कांग्रेस उम्मीदवार को 23616 वोट मिले हैं.

Advertisement
12:00 PM (3 वर्ष पहले)

Gujarat Election Results: गुजरात में पीएम मोदी के विकास की जीत- BJP प्रदेश महासचिव

Posted by :- Rishi Kant

गुजरात बीजेपी के महासचिव प्रदीप सिंह वाघेला ने कहा कि गुजरात में पीएम मोदी के विकास को जीत मिली है. मैं गुजरात की जनता को धन्यवाद देता हूं. गुजरात में इस समय बीजेपी 150 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 20 से कम सीटों पर बढ़त बनाई है.

 

11:43 AM (3 वर्ष पहले)

Gujarat Election Results: मोरबी से बीजेपी प्रत्याशी 16795 वोट से आगे

Posted by :- Rishi Kant

गुजरात के मोरबी में बीजेपी प्रत्याशी कांतिलाल शिवलाल लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. मोरबी में हुए हादसे के बाद उन्होंने कई लोगों की जान भी बचाई थी, जनता ने उन्हें इसका इनाम दिया है. इस समय वह 16795 वोट से आगे चल रहे हैं.
 

11:34 AM (3 वर्ष पहले)

Gujarat Election Results: कांग्रेस उम्मीदवार ने की सुसाइड की कोशिश

Posted by :- Rishi Kant

कच्छ के गांधीधाम से कांग्रेस प्रत्याशी ने काउंटिंग स्टेशन में गले में फंदा बांधकर सुसाइड करने की कोशिश की. भरत सोलंकी ने आरोप लगाया कि ईवीएम में सील ठीक तरह से नहीं था और कुछ में सिग्नेचर नहीं थे. कांग्रेस प्रत्याशी ने EVM में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया और काउंटिंग रूम में धरने पर बैठ गए और उसके बाद भी उनके आरोपों के ऊपर कोई कार्रवाई न होने पर सुसाइड करने की कोशिश की. 

 

(इनपुट- गोपी घांघर)
 

11:30 AM (3 वर्ष पहले)

Gujarat Results: गुजरात की जनता ने विकास के नाम पर दिया वोट- केंद्रीय मंत्री

Posted by :- Rishi Kant

गुजरात में बीजेपी को रुझानों में बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है, जिसको देखते हुए कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. सूरत से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश ने कहा कि बीजेपी गुजरात की जनता से किए गए सभी वादों को पूरा किया. गुजरात की जनता ने विकास के नाम पर वोट किया है.  

 


 

11:26 AM (3 वर्ष पहले)

Gujarat Election Results: बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

Posted by :- Rishi Kant

गुजरात और हिमाचल प्रदेश के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी आज शाम छह बेजपी बीजेपी दफ्तर आकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

Advertisement
10:59 AM (3 वर्ष पहले)

Gujarat Election: बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल

Posted by :- Rishi Kant

गुजरात में रुझानों में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर क्लीन स्वीप करते हुए दिख रही है. बीजेपी इस बार रिकॉर्ड 149 सीटों पर आगे चल रही है. इसको देखते हुए कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. गांधीनगर में बीजेपी कार्यालय के बाहर कार्यकर्ता ढोल नगांडों पर डांस कर रहे हैं. 


 

10:51 AM (3 वर्ष पहले)

Gujrat Election Results: सीएम भूपेंद्र पटेल, अल्पेश ठाकोर आगे

Posted by :- Rishi Kant

गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया सीट से 23 हजार से ज्यादा वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं गांधीनगर साउथ से अल्पेश ठाकोर, आप सीएम कैंडिडेट ईशुदान गढ़वी खाम्बलिया से आगे चल रहे हैं. जबकि बीजेपी से विद्रोह कर अरावली से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे धवलसिंह झाला ने अपनी सीट पर बढ़त बनाई है.
 

10:47 AM (3 वर्ष पहले)

Gujarat Results: राजनाथ सिंह बोले- हमें पता था सभी रिकॉर्ड टूटेंगे

Posted by :- Rishi Kant

गुजरात में चुनाव के रुझानों पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमें पूरा विश्वास था कि हम अच्छे से जीतेंगे. गुजरात में कोई एंटी इनकंबेंसी नहीं थी. हमें पहले से पता था कि सभी रिकॉर्ड टूटेंगे.

10:44 AM (3 वर्ष पहले)

Gujarat Election Result: आदिवासी नेता छोटू वसावा पीछे

Posted by :- Rishi Kant

गुजरात की झागड़िया सीट पर भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) नेता छोटू वसावा पीछे हो गए हैं. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रितेश वसावा ने लीड बनाई है.

10:40 AM (3 वर्ष पहले)

Gujrat Polls result: जामनगर नॉर्थ से रिवाबा जडेजा आगे

Posted by :- Rishi Kant

गुजरात की जामनगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी रिवाबा जडेजा आगे हो गई हैं. इस सीट पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी प्रत्याशी की कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. आप ने यहां करशनभाई करमूर और कांग्रेस ने बिपेंद्रसिंह चतुरसिंह जडेजा को अपना प्रत्याशी बनाया है.

Advertisement
10:02 AM (3 वर्ष पहले)

Gujarat Election Result: बीजेपी प्रत्याशी रिवाबा जडेजा पीछे

Posted by :- Rishi Kant

जामनगर नॉर्थ सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रिवाबा जडेजा पीछे हो गई हैं. इस सीट पर आम आदमी पार्टी उम्मीदवार करशनभाई करमूर 4582 वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी  बिपेंद्रसिंह चतुरसिंह जडेजा दूसरे और बीजेपी की रिवाबा जडेजा तीसरे स्थान पर हैं. 

9:42 AM (3 वर्ष पहले)

Gujarat Election Results: गांधीनगर में बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल

Posted by :- Rishi Kant

गुजरात में रुझानों में बीजेपी को बढ़त के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. बहुमत का आंकड़ा पार करने के बाद गांधीनगर में बीजेपी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. बीजेपी इस समय 99 सीटों पर आगे चल रहे हैं.


 

9:39 AM (3 वर्ष पहले)

Gujarat Election Results: मोरबी की तीनों सीटों पर बीजेपी आगे

Posted by :- Rishi Kant

गुजरात में मोरबी की तीनों सीटों पर बीजेपी आगे हो गई है. वहीं मजूरा से बीजेपी नेता और कैबिनेट मंत्री रहे हर्ष सांघवी आगे चल रहे हैं. 

9:19 AM (3 वर्ष पहले)

Gujarat Election Result Live: AAP के ईशुदान गढ़वी आगे हुए

Posted by :- Rishi Kant

गुजरात में आप के सीएम उम्मीदवार ईशुदान गढ़वी आगे हो गए हैं. कतारगाम से आप को गोपाल इटालिया भी आगे चल रहे हैं.
 

9:13 AM (3 वर्ष पहले)

gujarat election result live: गुजरात में बीजेपी को बड़ी बढ़त

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

गुजरात में अब तक 176 सीटों पर रुझान आ गए हैं. बीजेपी 144, कांग्रेस 27 और आप चार सीटों पर आगे चल रही है. 

Advertisement
9:07 AM (3 वर्ष पहले)

हार्दिक पटेल भी पिछड़े

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

gujarat election result live: हार्दिक पटेल विरामगम सीट से पीछे चल रहे हैं. उन्हें पहले राउंड के बाद अब तक 2961 वोट मिले हैं. वहीं, इस सीट से आप उम्मीदवार अमरसिंह 3139 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार को 996 वोट मिले हैं.

9:00 AM (3 वर्ष पहले)

gujarat election result live: ईशुदान गढ़वी पीछे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

गुजरात में आम आदमी पार्टी को रुझानों में बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है. खंभालिया सीट से AAP के सीएम चेहरे ईशुदान गढ़वी पीछे चल रहे हैं.     
 

8:36 AM (3 वर्ष पहले)

gujarat election result: हार्दिक पटेल बोले- बीजेपी 135 से 145 सीटें जीतेगी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बीजेपी नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि बीजेपी इस बार बड़े अंतर से चुनाव जीतेगी. हार्दिक पटेल ने कहा कि बीजेपी इस चुनाव में 135 से 145 सीटें जीतेगी. 

8:33 AM (3 वर्ष पहले)

gujarat election result live: गुजरात में 100 सीटों पर बीजेपी आगे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

गुजरात में 144 सीटों पर शुरुआती रुझान आ गए हैं. बीजेपी 100, कांग्रेस 40 और आप 4 पर आगे चल रही है.

8:29 AM (3 वर्ष पहले)

gujarat election result: रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा आगे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जामनगर नॉर्थ सीट से आगे चल रही हैं

Advertisement
8:19 AM (3 वर्ष पहले)

gujarat election result live: गुजरात में बीजेपी को बढ़त

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

गुजरात में बीजेपी को बढ़त मिलती नजर आ रही है. बीजेपी अभी 51 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस पिछड़ती नजर आ रही है. जबकि तीसरे नंबर आम आदमी पार्टी खिसकती नजर आ रही है. 

8:07 AM (3 वर्ष पहले)

gujarat election result: गुजरात में वोटों की गिनती शुरू

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

गुजरात विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. अभी पोस्टल बैलेट गिने जा रहे हैं. 

7:55 AM (3 वर्ष पहले)

2017 चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को दी थी कड़ी टक्कर

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

2017 चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी. हालांकि, इस बार एग्जिट पोल दिखा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी ने वोट काटकर कांग्रेस का खेल बिगाड़ दिया है. गुजरात में वोटों की गिनती के लिए 37 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं. काउंटिंग के लिए चुनाव आयोग ने 182 काउंटिंग ऑब्जर्वर, 182 इलेक्शन कमिश्नर और 494 असिस्टेंट इलेक्शन ऑफिसरों को तैनात किया है.

7:55 AM (3 वर्ष पहले)

gujarat election result live: गुजरात में क्या कह रहे एग्जिट पोल?

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

एग्जिट पोल में बीजेपी गुजरात में एक बार फिर सरकार बनाती नजर आ रही है. यानी गुजरात की जनता ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया है. अगर एग्जिट पोल की तरह ही नतीजे आते हैं, तो बीजेपी 7वीं बार आसानी से सरकार बनाती नजर आएगी. इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक, गुजरात में भाजपा को 131-151 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 16-30 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं आम आदमी पार्टी को 9-27 सीटें मिल सकती हैं. जबकि अन्य के खाते में 8 सीटें जा सकती हैं.

Advertisement
7:54 AM (3 वर्ष पहले)

gujarat election result: कैसे थे 2017 के नतीजे?

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

2017 के चुनाव की बात करें तो, तब बीजेपी ने कुल 182 सीटों में से 99 सीट जीती थी. कांग्रेस को 77 सीटों पर जीत मिली थी. गुजरात में अबतक बीजेपी ने सबसे ज्यादा 127 सीट 2002 में जीती थी. अब बीजेपी का दावा है कि वह 117-151 सीट तक जीत सकती है.