गुजरात में चुनाव से पहले BJP ने भरी हुंकार, आज से शुरू होगी 'गौरव यात्रा', 5 यात्राओं से बदलेंगे समीकरण?

गुजरात में साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं, कांग्रेस 27 सालों से सूबे की सत्ता से बाहर है. कांग्रेस इस चुनाव में सत्ता में वापसी के लिए पूरी ताकत लगा रही है ताकि जनमानस को अपने पक्ष में करके बीजेपी को मात दे सके. तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने भी कमर कस ली है और पूरे जोर शोर के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी है.

Advertisement
गुजरात में आज से शुरू होगी बीजेपी की गौरव यात्रा (फाइल फोटो) गुजरात में आज से शुरू होगी बीजेपी की गौरव यात्रा (फाइल फोटो)

सौरभ वक्तानिया

  • अहमदाबाद,
  • 12 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST

Bjp Gujarat Gaurav Yatra: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अपने सियासी समीकरण को दुरुस्त करने में जुट गई है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने भी कमर कस ली है. ऐसे में बीजेपी सोमवार से 'गुजरात गौरव यात्रा' शुरू करने जा रही है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा गुजरात गौरव यात्रा को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत करेंगे. इस यात्रा की खास बात यह है कि ऐसी कुल 5 यात्राएं होंगी जो गुजरात के अलग-अलग मंदिरों से शुरू होकर अलग-अलग मंदिरों पर खत्म होंगी. मुख्य फोकस गुजरात के आदिवासी इलाकों पर रहेगा. जहां पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान बीजेपी को भारी नुकसान हुआ था.

Advertisement

बता दें कि गुजरात चुनाव से पहले बीजेपी 5 'गुजरात गौरव यात्रा' निकालने जा रही है. जिसमें पहली दो यात्राओं को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा हरी झंडी दिखाएंगे जबकि तीन अन्य यात्राओं को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाएंगे. सभी यात्राएं अगले 7 से 10 दिनों में दूरी पूरी कर कर ली जाएंगी. जिसमें सभी केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के शीर्ष नेता अलग-अलग चरणों में यात्रा में शामिल होंगे.

इससे पहले बीजेपी ने एलईडी ट्रक लॉन्च किए जो चुनाव प्रचार के लिए 182 विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे. यह एलईडी ट्रक गुजरात सरकार के विकास और सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाएंगे. यात्रा का उद्देश्य गुजरात सरकार द्वारा किए गए कार्यों को जन जन तक पहुंचाना है. यात्रा करीब 144 विधानसभा क्षेत्रों तक पहुंचेगी और 145 जनसभाएं करेगी. माना जा रहा है कि इन पांच यात्राओं के 5700 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने की उम्मीद है.

क्लिक करें: क्या 'आजादी गौरव यात्रा' से खत्म होगा कांग्रेस के तीन दशकों का वनवास?
 

Advertisement

गुजरात में यह तीसरी गौरव यात्रा होगी. पहली गौरव यात्रा 2002 में गुजरात दंगों के बाद हुई थी. दूसरी गौरव यात्रा 2017 में 2015 के पाटीदार आंदोलन के बाद हुई थी. 2002 में बीजेपी को 127 सीटें मिली थीं जबकि 2017 में बीजेपी को 99 सीटें मिली थीं.

बीजेपी की इस यात्रा में सबसे लंबा मार्ग उनाई से अंबाजी मंदिर होगा. उनाई से दोनों यात्राएं सभी आदिवासी इलाकों को छूएंगी. पिछले विधानसभा चुनाव में 27 आदिवासी सीटों पर बीजेपी ने केवल 9 और दो बीटीपी पार्टी के साथ थे जबकि बाकी सभी कांग्रेस के पास थे. यात्रा के पीछे मूल विचार गुजरात सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को प्रदर्शित करना और भाजपा के जमीनी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना होगा.

वहीं इस चुनाव में बीजेपी का लक्ष्य सबसे ज्यादा सीटें यानी 150 से ज्यादा सीटें जीतना है. गुजरात विधानसभा चुनाव में अभी तक किसी भी पार्टी ने 150 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल नहीं की है. हालांकि 1985 में कांग्रेस ने 149 सीटें जीती थीं, जो अब तक की सबसे अधिक है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement