Tamil Nadu: हिंदू मंदिर के निर्माण के लिए मुसलमानों ने दान की जमीन

तिरुपुर के उट्टापालयम गांव में करीब 300 परिवार रहते हैं. यहां मुसलमानों के प्रार्थना करने के लिए एक मस्जिद है, लेकिन हिंदुओं के पूजा-पाठ करने के लिए कोई धार्मिक स्थान नहीं है. इसे देखते हुए यहां के मुस्लिमों में यह फैसला किया कि हिंदुओं की पूजा के लिए मंदिर निर्माण में वह अपनी जमीन उन्हें दान करेंगे.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 27 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

तमिलनाडु के तिरुपूर आपसी सौहार्द का एक बेहतरीन मामला सामने आया है. यहां मुसलमानों के एक समूह ने मंदिर के लिए जमीन दान की है. इस घटना की तमिलनाडु सहित पूरे देश में चर्चा हो रही है. मामला तिरुपुर के उट्टापालयम की है.

दरअसल, तिरुपुर के उट्टापालयम गांव में करीब 300 परिवार रहते हैं. यहां मुसलमानों के प्रार्थना करने के लिए एक मस्जिद है, लेकिन हिंदुओं के पूजा-पाठ करने के लिए कोई धार्मिक स्थान नहीं है. इसे देखते हुए यहां के मुस्लिमों में यह फैसला किया कि हिंदुओं की पूजा के लिए मंदिर निर्माण में वह अपनी जमीन उन्हें दान करेंगे.

Advertisement

6 लाख रुपए है जमीन की कीमत

मुस्लिम समुदाय ने फैसलै किया और अपनी तीन सेंट (1306 स्क्वायर फीट) जमीन विनायकर मंदिर के निर्माण के लिए दे दी. बता दें कि जमीन दान में देने का फैसला मुस्लिम समुदाय के समूह आरएमजे रोज गार्डन मुस्लिम जमात ने लिया है. जमात ने जो जमीन हिंदू समुदाय को सौंपी है, उसकी कीमत इस समय 6 लाख रुपये है.

मुस्लिम समुदाय ने उद्घाटन में लिया भाग

जानकारी के हिंदुओं को जमीन मिलने के बाद जब उन्होंने मंदिर का निर्माण कर लिया तो गांव के मुसलमान उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए पारंपरिक 'सीरवारीसाई' लाए और धार्मिक सद्भाव को दर्शाते हुए भोजन साझा किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement