2023-24 में कर्ज़ का पहाड़ कैसे बढ़ा सकता है सरकार की मुश्किल? : आज का दिन, 24 जनवरी

भारत सरकार पर क़र्ज़ का बोझ क्यों बढ़ता जा रहा है, इसके क्या नुकसान होंगे, दिल्ली में आज मेयर चुनाव के लिए क्या तैयारियां हैं और भारत- न्यूजीलैंड मैच पर बात. सुनिए 'आज का दिन' में.

Advertisement
debt on gov debt on gov

रोहित त्रिपाठी

  • ,
  • 24 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST

पहले श्रीलंका और अभी पाकिस्तान- कर्ज़ के दलदल में फँसते हुए हमें दिखे ही हैं. फिर उसके बहुत बुरे परिणाम भी नज़र आए. कोविड के बाद ज़्यादातर डेवलपिंग इकोनॉमिज इस फेज से गुज़रीं. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट आई है जो भारत के लिए चिंता की बात है. इकोनॉमिस्टस्  के एक पोल में कहा गया है कि 2023-24 के फाइनेंशियल ईयर में भारत सरकार क़रीब 16 लाख करोड़ का कर्जा ले सकती है. आगे ये भी कहा गया है कि पिछले 4 साल में सरकार का कर्जा दोगुने से भी अधिक हो गया है. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने अर्थव्यवस्था को COVID-19 महामारी के प्रभाव से बचाने और गरीबों को राहत देने के लिए भारी खर्च किया है. कुछ ही दिन में 1 फरवरी को बजट 2024 पेश होना है.

Advertisement

 2024 लोकसभा चुनाव से ये इस सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखरी बजट होगा.ऐसे में इस बजट में तमाम लाभार्थी योजनाओं के लिए बजट एलोकेशन की सम्भावना है. और उस समय ऐसी रिपोर्ट का आना सरकार के लिए परेशानी का सबब तो है ही.. क्या कारण है कि सरकार पर क़र्ज़ का पहाड़ बढ़ रहा है और इसके नुकसान क्या होंगे? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.
 _______________

देश की राजधानी दिल्ली में मेयर चुनाव अलग अलग हँगामों के कारन खूब चर्चा में है. 6 जनवरी को ही मेयर तय किया जाना था लेकिन आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच हुए बवाल के कारण इसे टालना पड़ गया. फाइनली चुनाव आज होने जा रहा है जिसमें मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों का चुनाव होगा. कल चुनाव से एक दिन पहले MCD ने सदन की कार्यवाही के लिए कार्यसूची जारी की है, जिसके मुताबिक सबसे पहले चुने हुए पार्षद शपथ लेंगे और उसके बाद मनोनीत पार्षदों की शपथ होगी. दावे दोनों तरफ से हैं कि मेयर उनका ही होगा ,चाहे बीजेपी हो या आप. तो इस बार किस तरह की तयारियाँ हैं और हंगामे के कितने आसार दिख रहे हैं? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.

Advertisement

__________________________
मध्यप्रदेश के इंदौर में है होल्कर स्टेडियम, जहां आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का आखिरी वनडे खेला जाएगा. भारत सीरीज तो पहले ही जीत चुका है, लेकिन इस मैच में जीत के साथ क्लीन स्वीप की चाहत तो होगी ही. न्यूजीलैंड भी चाहेगा कि आखिरी मैच ही जीत लें, ताकि सीरीज के हारने का दुख कम हो. हालांकि इंदौर में भारतीय टीम का रिकॉर्ड बढ़िया रहा है. पिछले पाँच वनडे मैचों में भारत जीता है. गुंजाइश ये भी है कि सीरीज जीतने के बाद इस मुकाबले में भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन के साथ प्रयोग भी करे, कुछ को मौका मिले और कुछ को आराम. क्या होगी भारत की प्लेइंग एलेवेन और स्ट्रेटेजी? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement