पंजाब के अमृतसर में गुरुवार को गोल्डन टेंपल के पास एक और विस्फोट हुआ. धमाके से इलाके में दहशत फैल गई. अमृतसर में 5 दिनों में हुए तीन लो-इंटेंसिटी धमाकों के मामले में पंजाब पुलिस ने नये लोकल टेरर नेटवर्क से जुड़े 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, बम बनाने वाले नौसिखिए थे और उनका मकसद स्वर्ण मंदिर के आसपास धमाके करके पंजाब में अशांति का माहौल पैदा करने का था. इस मामले में जल्द ही पंजाब पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अहम खुलासे करेगी.पुलिस ने अमृतसर से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है.
तीसरा धमाका भी गोल्डन टेंपल के पास
गोल्डन टेंपल के पास हुआ तीसरा धमाका गलियारा साइड स्थित श्री गुरु रामदास सराय के पास रात एक बजे हुआ. घटना के बारे में पता चलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. इस धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के लोग बाहर निकल आए. पुलिस को तुरंत सूचना दी गई, जिसके बाद फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची.
हालांकि, धमाके का यह स्थान पहले धमाके के स्थान से बिल्कुल अलग था. ताजा धमाका पहले घटनास्थल से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर हुआ. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने अमृतसर से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. पंजाब पुलिस इस मामले में गुरुवार सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेगी. डीजीपी गौरव यादव इस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर सकते हैं.
शनिवार शाम भी हुआ था ब्लास्ट
बीते शनिवार को भी गोल्डन टेंपल के पार्किंग में बने रेस्टोरेंट में धमाका हुआ था. तब पुलिस कहा था कि यह चिमनी ब्लास्ट था. शनिवार के धमाके में मामले में पंजाब पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जल्दबाजी में धमाके को रेस्टोरेंट की चिमनी फटने से हुआ धमाका बता दिया. इसके बाद ना तो पूरे इलाके को सील किया और ना ही इलाके को कवर कर मार्किंग की गई. यहीं नहीं, इलाके को तुरंत फोरेंसिक जांच के लिए सील भी नहीं किया गया. फॉरेंसिक टीम को धमाके की जगह पर पुलिसकर्मियों के साथ ही आम लोगों के जूतों के साथ घूमने की वजह से विस्फोट में इस्तेमाल किए गए केमिकल के सैंपल लेने में दिक्कत आ रही है.
IED ब्लास्ट
इसके बाद सोमवार को जो धमाका हुआ था, उसमें विस्फोटक को मेटल के केस में रखा गया था और पुलिस को मौके से मेटल के कई टुकड़े बरामद हुए है. आशंका है कि पोटेशियम नाइट्रेट और सल्फर का इस्तेमाल करके इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के माध्यम से धमाका किया गया. बताया जा रहा है कि विस्फोटक (बम) को हेरिटेज पार्किंग में लटकाया गया था और वहीं पर धमाका हुआ. स्थानीय एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर सैंपल कलेक्ट किए हैं.
शनिवार को हुए धमाके के बाद वहां मौजूद श्रद्धालु घबरा गए थे. जिस जगह यह धमाका हुआ वहां से गोल्डन टेंपल महज एक किलोमीटर की दूरी पर है. धमाके की तीव्रता इतनी तेज थी कि कुछ घरों की खिड़किया भी टूट गई थीं.
अमित शर्मा