'देश के लिए अभिशाप थे गोडसे, गांधी जी की हत्या में नहीं थी RSS की कोई भूमिका', बोले गोवा के राज्यपाल

गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने एक पुस्तक का विमोचन करने के अवसर पर कहा कि नाथूराम गोडसे देश के लिए अभिशाप थे. उन्होंने कपूर आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि गांधी जी की हत्या में आरएसएस शामिल नहीं था.

Advertisement
गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई (Photo- PTI) गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई (Photo- PTI)

शिबिमोल

  • तिरुवनंतपुरम,
  • 04 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

गोवा के राज्यपाल और केरल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष पीएस श्रीधरन पिल्लई ने कहा कि नाथूराम गोडसे देश के लिए अभिशाप थे. वह कोल्लम में वेलियाम राजीव की पुस्तक 'गांधी वर्सेज गोडसे' के संशोधित चौथे संस्करण के विमोचन के अवसर पर संबोधित कर रहे थे.

गांधी जी की हत्या में संघ नहीं था शामिल

श्रीधरन पिल्लई ने गांधी के बारे में विस्तार से बात की और कहा कि गोडसे को गांधी की हत्या नहीं करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी इस बात के आदर्श उदाहरण थे कि एक सार्वजनिक कार्यकर्ता को कैसा होना चाहिए.

Advertisement

पिल्लई ने यह भी कहा कि कपूर आयोग की रिपोर्ट की एक भी प्रति भारत में उपलब्ध नहीं है, जिसमें पाया गया कि गांधी की हत्या में आरएसएस की कोई भूमिका नहीं थी.

गांधी जी के आदर्शों के आगे नतमस्तक

उन्होंने कहा, 'गांधीजी के प्रति मेरा आदर है और मैं गांधीजी के आदर्शों के सामने नतमस्तक हूं. यह निश्चित है कि जब तक संसार है गांधी जी की विचारधारा मानव जाति के लिए मार्गदर्शक बनी रहेगी. मैं यह जोड़ना चाहता हूं कि गोडसे देश के लिए एक अभिशाप था. किसी राष्ट्र को भावनाओं की नहीं, विचारों की आवश्यकता होती है. नेताओं को विचारों से एकजुट समाज का निर्माण करना चाहिए.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement