Happy Friendship Day 2025: दोस्ती इंसान की जिंदगी का अहम हिस्सा है. जिसमें हमें खुशियों और दुखों में साथ निभाने वाले साथी मिलते हैं. इंसान के जीवन में कई तरह के रिश्ते आते हैं और बदलते भी हैं. लेकिन, दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो निस्वार्थ भाव से निभाया जाता है और हमें जीवन के हर मोड़ पर प्यार देता है. जिंदगी में एक सच्चा दोस्त मिलना किसी वरदान से कम नहीं है. भारत, बांग्लादेश, मलेशिया समेत कई देशों में अगस्त माह के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) मनाया जाता है. इस साल ये खास दिन 3 अगस्त (Friendship Day 2025 Date) को है. फ्रेंडशिप डे के मौके पर आप अपने दोस्तों को प्यार भरे मैसेज और शुभकामना संदेश भेजकर स्पेशल फील करा सकते हैं.
- तेरे जैसा यार कहां, कहां ऐसा याराना
याद करेगी दुनिया, तेरा मेरा अफसाना!
Happy Friendship Day 2025
- शायद फिर वो तक़दीर मिल जाए,
जीवन के वो हसीं पल मिल जाए,
चल फिर से बैठें वो क्लास कीलास्ट बेंच पर,
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएं.
Happy Friendship Day!
- मुश्किलों में साथ, खुशियों में यार, जिदंगी का हर पल तेरे साथ यादगार
हैप्पी फ्रेंडशिप डे, मेरे दोस्त!
- कहते हैं, सही दोस्त सितारों की तरह होते हैं… हर वक्त नज़र नहीं आते, पर हमेशा साथ होते हैं!
Happy FriendShip Day
- दिल का रिश्ता है दोस्ती
इसका कोई मुकाम नहीं होता,
किस्मत वालों को मिलते हैं सच्चे दोस्त
सच्चे दोस्त से आगे कोई जहां नहीं होता!
- कौन कहता है कि दोस्ती यारी बर्बाद करती है,
कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है.
- उम्मीदों को टूटने मत देना
इस दोस्ती को कम होने मत देना
दोस्त मिलेंगे हमसे भी अच्छे
पर इस दोस्त की जगह किसी और को मत देना!
हैप्पी फ्रेंडशिप डे!
- इश्क और दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुह तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क पर तो फिदा कर दूं अपनी पूरी जिंदगी
पर दोस्ती पर मेरा इश्क भी कुर्बान है!
Happy Friendship Day 2025
aajtak.in