असम के डिब्रूगढ़ के एक व्यवसायी की हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के बरबरुआ इलाके में हुई इस हत्या में कोई और नहीं बल्कि मृतक की पत्नी और बेटी को ही संलिप्त पाया गया है. पुलिस ने अपराध के आठ दिन बाद रविवार सुबह मां -बेटी के साथ दो अन्य लोगों, 21 साल के दीपज्योति बुरागोहेन और 17 साल के एक लड़के को गिरफ्तार कर लिया है.
52 साल के मृतक सालउत्तम गोगोई, बरबरुआ के लाहोन गांव में रहते थे और 25 जुलाई को अपने घर में मृत पाए गए. जो मामला डकैती जैसा लग रहा था, वह उनके अपनों की मिलीभगत से रची गई हत्या निकली.
पुलिस का कहना है कि गोगोई की पत्नी और 9वीं में पढ़ने वाली उनकी 16 साल की बेटी हत्या की योजना बनाने में शामिल थीं. परेशान करने वाली बात यह है कि किशोरी कथित तौर पर आरोपियों में से एक, दीपज्योति बुरागोहेन के साथ रिश्ते में थी. मालूम हुआ कि मां और बेटी ने कथित तौर पर दीपज्योति और उसके नाबालिग साथी को हत्या के लिए बड़ी रकम और सोने के गहने दिए थे. पुलिस ने गिरफ्तारियों के बाद सोने के गहने बरामद कर लिए है.
डिब्रूगढ़ के एसएसपी राकेश रेड्डी ने बताया कि, 'आरोपियों ने पहले पुलिस को भ्रमित करने के लिए इसे डकैती का रूप देने की कोशिश की थी, लेकिन उन सभी की कहानियां मेल नहीं खाती थीं और फोरेंसिक साक्ष्यों से उनकी संलिप्तता अपने आप सामने आ गई.
इस मामले ने लाहोन गांव के पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया, जहां उत्तम गोगोई का बहुत सम्मान था. गिरफ्तारियों के बाद बरबरुआ में विरोध प्रदर्शन हुए और स्थानीय लोगों ने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की. जांच की निगरानी कर रहे एसएसपी राकेश रेड्डी ने कहा कि पुलिस हत्या के मकसद का पता लगाने के लिए जांच कर रही है. रेड्डी ने कहा, 'जांच जारी है और हम मामले की तह तक पहुंचने के लिए संदिग्धों से पूछताछ कर रहे हैं. एक बार यह पूरी हो जाने पर, हमें अपराध के पीछे का मकसद पता चल जाएगा.'
INPUT: पूर्ण बिकास
aajtak.in