जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने का बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. इसी बीच जानकारी आ रही है कि पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ को लुटियंस जोन में आजीवन सरकारी बंगला दिया जाएगा, जिसमें प्रॉपर सिक्योरिटी प्रोटोकॉल शामिल है.
बताया जा रहा है कि उन्हें टाइप 7 या टाइप 8 कैटेगरी का बंगला दिया जाएगा. इसी प्रोटोकॉल के तहत पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को अकबर रोड पर और एम. वेंकैया नायडू को तालकटोरा रोड पर सरकारी बंगला आवंटित किया गया है.
क्यों नहीं हुआ धनखड़ का विदाई भाषण
वहीं, संसद में पूर्व उपराष्टपति धनखड़ का विदाई भाषण और फेयरवेल न होने पर विपक्ष सत्ता पक्ष पर हमलावर है और कई सवाल कर रहा है. इसी को लेकर सूत्रों का कहना है कि अगर कोई कार्यकाल के बीच में इस्तीफा देता है तो विदाई भाषण का कोई प्रावधान नहीं है. विदाई तभी होती है जब कोई अपना कार्यकाल पूरा करता है. इसीलिए पूर्व उपराष्ट्रपति का विदाई भाषण नहीं हुआ है.
गृह मंत्रालय ने भी जारी किया नोटिफिकेशन
दरअसल, जगदीप धनखड़ ने सोमवार शाम को अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा कि उन्होंने ये फैसला स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया है. मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया और इसके बाद गृह मंत्रालय ने भी उनके (धनखड़) के इस्तीफे को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया.
पीयूष मिश्रा