आतंकियों के पांच सहयोगी श्रीनगर में गिरफ्तार, PSA एक्ट के तहत सुरक्षाबलों ने की कार्रवाई

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल पांच आतंकी समर्थकों को पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) के तहत गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है. ये सभी प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़े थे और पहले भी कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहे हैं. पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर कठुआ, उधमपुर और कोट बलवाल की जेलों में शिफ्ट कर दिया है. पुलिस की यह कार्रवाई सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की दिशा में अहम मानी जा रही है.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है. यह सांकेतिक तस्वीर है.

aajtak.in

  • श्रीनगर,
  • 02 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:14 PM IST

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए खतरा माने जा रहे पांच आतंकियों के सहयोगियों को Public Safety Act यानी की PSA के तहत गिरफ्तार किया है. 

ये सभी प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़े थे और लगातार राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए गए थे. पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद गिरफ्तार कर जम्मू क्षेत्र की अलग-अलग जेलों में भेज दिया गया है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि श्रीनगर पुलिस ने राष्ट्र विरोधी, आपराधिक और विध्वंसक तत्वों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए पांच आतंकवादी सहयोगियों को PSA के तहत गिरफ्तार किया है. ये लोग प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़े थे और लगातार राष्ट्र की सुरक्षा के लिए खतरा बने हुए थे.'

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नईम अहमद खान, फैज़ान अख्तर भट, मेहराज उद्दीन भट, उमर हमीद शेख, सुहैब शफी बाबा उर्फ चमना है. पुलिस ने बताया कि इन सभी के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज थे, लेकिन कोर्ट से जमानत पर छूटने के बाद भी ये लोग आपराधिक और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहे. 

पुलिस द्वारा तैयार की गई विस्तृत डोज़ियर के आधार पर इनके खिलाफ PSA के अंतर्गत औपचारिक डिटेंशन ऑर्डर लिए गए, जिसके बाद इन पांचों को गिरफ्तार कर कठुआ, उधमपुर और कोट बलवाल जम्मू की जेलों में भेजा गया है.

Advertisement

पुलिस ने यह भी कहा कि श्रीनगर शहर में आतंक और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement