जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए खतरा माने जा रहे पांच आतंकियों के सहयोगियों को Public Safety Act यानी की PSA के तहत गिरफ्तार किया है.
ये सभी प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़े थे और लगातार राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए गए थे. पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद गिरफ्तार कर जम्मू क्षेत्र की अलग-अलग जेलों में भेज दिया गया है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि श्रीनगर पुलिस ने राष्ट्र विरोधी, आपराधिक और विध्वंसक तत्वों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए पांच आतंकवादी सहयोगियों को PSA के तहत गिरफ्तार किया है. ये लोग प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़े थे और लगातार राष्ट्र की सुरक्षा के लिए खतरा बने हुए थे.'
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नईम अहमद खान, फैज़ान अख्तर भट, मेहराज उद्दीन भट, उमर हमीद शेख, सुहैब शफी बाबा उर्फ चमना है. पुलिस ने बताया कि इन सभी के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज थे, लेकिन कोर्ट से जमानत पर छूटने के बाद भी ये लोग आपराधिक और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहे.
पुलिस द्वारा तैयार की गई विस्तृत डोज़ियर के आधार पर इनके खिलाफ PSA के अंतर्गत औपचारिक डिटेंशन ऑर्डर लिए गए, जिसके बाद इन पांचों को गिरफ्तार कर कठुआ, उधमपुर और कोट बलवाल जम्मू की जेलों में भेजा गया है.
पुलिस ने यह भी कहा कि श्रीनगर शहर में आतंक और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.
aajtak.in