मणिपुर: JDU छोड़ने वाले 5 विधायकों ने नड्डा की मौजूदगी में ली BJP की सदस्य

मणिपुर में जनता दल यूनाइटेड का साथ वाले विधायकों ने आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के ऑफिस में बीजेपी की सदस्यता ले ली. इस दौरा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. बता दें कि एक दिन पहले ही इन विधायकों ने जदयू छोड़ी थी. तब पार्टी प्रवक्ता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा था कि यह गठबंधन सहयोगियों की पीठ में छुरा घोंपने का भाजपा का चरित्र है.

Advertisement
दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी की सदस्यता लेते पूर्व विधायक. (फोटो-एजेंसी) दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी की सदस्यता लेते पूर्व विधायक. (फोटो-एजेंसी)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

मणिपुर में जनता दल यूनाइटेड छोड़ने वाले 5 विधायकों ने आज (4 सितंबर) बीजेपी चीफ जेपी नड्डा की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. बता दें कि एक दिन पहले ही इन विधायकों ने जेडीयू का साथ छोड़ा था.

जेडीयू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर मणिपुर में पार्टी तोड़ने का आरोप लगाया था. जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा था कि यह गठबंधन सहयोगियों की पीठ में छुरा घोंपने का भाजपा का चरित्र है.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा था कि पहले उन्होंने अरुणाचल प्रदेश में हमारे 7 विधायकों को और अब मणिपुर में 5 विधायकों का दलबदल किया. हमने इन राज्यों में अपने दम पर चुनाव जीता था. यह भाजपा का नया चरित्र है, जो नहीं चाहता कि अन्य छोटी पार्टियां बढ़ें. देश के लोग सब कुछ देख रहे हैं और जनता दल यूनाइटेड 2024 में बीजेपी को खत्म कर देगी.

बता दें कि जनता दल यूनाइटेड के 6 में से 5 विधायकों ने पटना में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से ठीक एक दिन पहले भाजपा का दामन थाम लिया था. जदयू के जो विधायक भाजपा में शामिल हुए, उनमें खुमुक्कम सिंह, नगुरसंगलूर सनाटे, अचब उद्दीन, थंगजाम अरुण कुमार और एलएम खौटे शामिल हैं. वहीं, मणिपुर विधानसभा अध्यक्ष ने जनता दल यूनाइटेड के विधायकों के भाजपा में विलय को स्वीकार कर लिया.

Advertisement

वहीं जनता दल यूनाइटेड नेशनल के अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा था कि मणिपुर के मामले में भाजपा की अनैतिक हरकत एक बार फिर देश के सामने है. उन्होंने सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवारों ने भाजपा को हराकर जीत हासिल की थी, इसलिए सुशील मोदी को जनता दल यूनाइटेड मुक्त अरुणाचल प्रदेश या मणिपुर का सपना नहीं देखना चाहिए था.

ललन सिंह ने सवाल किया था कि अरुणाचल प्रदेश में क्या हुआ? ललन सिंह ने कहा था कि सुशील मोदी को बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को JDU को खत्म करने के सपने दिखाना जारी रखना चाहिए. क्योंकि इसके लिए उन्हें अवॉर्ड भी दिया जा सकता है. ललन सिंह ने कहा कि 2024 में देश 'जुमलेबाज मुक्त' हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement