पहला Made in India सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम तैयार, अब डॉक्टर नहीं 'रोबोट' करेंगे ऑपरेशन

राजीव गांधी कैंसर संस्थान में मंत्रा सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम का ट्रायल हुआ है. ट्रायल के दौरान इस सिस्टम के लिए एक महीने से कम समय में 18 से अधिक यूरोलॉजी, गायनोकोलॉजी और जेनरल सर्जरी सफलतापूर्वक हुई है.

Advertisement
यह रोबोट पूरी तरह से भारत में निर्मित है. यह रोबोट पूरी तरह से भारत में निर्मित है.

तेजश्री पुरंदरे

  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:20 AM IST
  • एक यूनिट की कीमत 4-5 करोड़ है
  • पूरी तरह से भारत में निर्मित है यह रोबोट

जल्द ही आपका ऑपरेशन कोई डॉक्टर नहीं बल्कि रोबोट करेंगे. रोबोट के जरिए लोगों का ऑपरेशन करने के लिए एसएससी मंत्रा रोबोटिक सिस्टम ने कमर कस ली है. मंत्रा सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम एसएस इनोवेशन दिल्ली की एक कंपनी है जिसने मंत्रा सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम को तैयार किया है.

यह कंपनी डॉक्टर सुधीर श्रीवास्तव की है जो कि खुद एक कार्डियो थोरेसिक सर्जन हैं और रोबोट सर्जरी में माहिर हैं. यह भारत का सबसे सस्ता रोबोटिक सर्जरी सिस्टम है. इस साल के अंत तक पूरे देश में इस सर्जरी सिस्टम के 100 यूनिट लगने वाले हैं.

Advertisement

17 करोड़ का यूनिट महज 5 करोड़ में
मंत्रा सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम इसलिए सबसे सस्ता है क्योंकि इसके एक यूनिट की कीमत 4-5 करोड़ है, जबकि ग्लोबल सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम जैसे द विकी रोबोट के एक यूनिट की कीमत लगभग 15-17 करोड़ है. भारत में इस वक्त केवल 70-80 रोबोटिक्स यूनिट्स हैं जो कि कई अन्य देशों के मुकाबले काफी कम है.

रोबोट द्वारा सर्जरी किए जाने के बाद मरीज 2-3 दिनों में ही ठीक हो जाता है.

किस-किस सर्जरी में किया जाएगा रोबोट का इस्तेमाल
राजीव गांधी कैंसर संस्थान में मंत्रा सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम का ट्रायल हुआ है. ट्रायल के दौरान इस सिस्टम के लिए एक महीने से कम समय में 18 से अधिक यूरोलॉजी, गायनोकोलॉजी और जेनरल सर्जरी सफलतापूर्वक हुई है. इस सिस्टम का इस्तेमाल यूरोलॉजी, जनरल सजररी, गायनोकोलॉजी, थोरैसिक, कॉर्डिएक और हेड एंड नेक सर्जरी में हो सकता है.

Advertisement

हालांकि भारत में अभी इसका मार्केट फिलहाल नहीं है, लेकिन विकसित देशों में भी पिछले दो दशक में महज 6,000-6,500 रोबोटिक सर्किटल सिस्टम ही इंस्टॉल हुए हैं. द विकी रोबोट को कैलिफोर्निया की कंपनी सहज ज्ञान युक्त बनाती है और यही कंपनी 5,600-5,700 यूनिट्स के साथ बाजार हिस्सेदारी में टॉप पर है.

पूरी तरह से भारत में निर्मित है ये रोबोट
इस रोबोटिक सिस्टम की खास बात यह है कि इसका हर एक हिस्सा पूरी तरह से भारत में निर्मित किया गया है. यानी कि यह पूरा सर्जिकल रोबोट सिस्टम आत्मनिर्भर भारत के तर्ज पर बनाया गया है. इसके मैकेनिज्म कि यदि हम बात करें तो इसमें कुल 4 वर्किंग आर्म्स लगाए गए हैं. स्टेक वर्किंग आर्म में कैमरा फिट किया गया है. कैमरे की तस्वीरों को स्क्रीन पर देखने के लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन मौजूद हैं, जो ऑपरेशन के दौरान चित्रों को और भी ज्यादा हाय मैग्नीफाई एंजेल से डॉक्टर को दिखाएंगे. इस पूरे सिस्टम को ऑपरेट करने के लिए एक डॉक्टर की जरूरत होगी. ऑपरेटिंग सिस्टम में वृक्ष और हैंड ब्रेक लगाए गए हैं जिसके जरिए पूरा मैकेनिज्म कंट्रोल होता है. 

अब नहीं होगी बड़े कट की जरूरत
डॉक्टरों का कहना है कि रोबोटिक सर्जरी सिस्टम की खास बात यह है कि इसमें सर्जरी के लिए बहुत बड़े कट लगाने की आवश्यकता नहीं है. साथ ही साथ सर्जरी होने के बाद बहुत बड़े टांके लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है, जिससे मरीज की तकलीफ बहुत कम होती है. इसके अलावा सर्जरी के बाद मरीज को कवर करने में महज 2 या 3 दिन का समय लगता है. जबकि नॉर्मल सर्जरी में कई दिनों का समय लग जाता है.

Advertisement

मार्च में लॉन्च होगा यह रोबोट
डॉक्टर सुधीर श्रीवास्तव का कहना है कि मार्च महीने में इस रोबोटिक सर्जरी सिस्टम को लॉन्च किया जाएगा, जिससे मेडिकल के क्षेत्र में एक नई क्रांति आने की उम्मीद है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement