153 अग्निवीरवायु महिलाएं एयरफोर्स में शामिल, पहले बैच की हुई पासिंग आउट परेड

बेलगावी में एयरमैन ट्रेनिंग स्कूल में ट्रेनिंग पूरा करने वाले अग्निवीर वायु की पासिंग आउट परेड आयोजित की गई. इसमें अग्निवारवायु (महिला) के साथ अग्रिवीर वायु (पुरुषों) का दूसरा बैच भी शामिल रहा है. इस दिन को भारतीय वायुसेना के इतिहास में एक अद्वितीय दिन के रूप में याद किया जाएगा, क्योंकि 153 एग्निवीरवायु (महिलाएं) का पहला बैच उनके पुरुष संबंधितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रहा है.

Advertisement
अग्निवीरवायु की हुई पासिंग आउट परेड अग्निवीरवायु की हुई पासिंग आउट परेड

मंजीत नेगी

  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:39 PM IST

एयरमेन ट्रेनिंग स्कूल बेलगावी में अग्निवीरवायु (महिलाएं) के पहली प्रवेश के साथ एग्निवीरवायु (पुरुष) की दूसरे प्रवेश बैच की पासिंग आउट परेड (पीओपी) का शनिवार को आयोजन किया गया गया. 02 दिसंबर 2023 को हुए इस आयोजन को अग्निवायुवीरों के Ab- initio ट्रेनिंग के पूर्ण होने के बाद किया गया.

इस दिन को भारतीय वायुसेना के इतिहास में एक अद्वितीय दिन के रूप में याद किया जाएगा, क्योंकि 153 एग्निवीरवायु (महिलाएं) का पहला बैच उनके पुरुष संबंधितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रहा है. कुल मिलाकर, 2280 अग्निवीरवायु (पुरुष और महिलाएं) प्रशिक्षण के 22 हफ्ते सफलतापूर्वक पूरा कर चुके हैं.

Advertisement

ये है अग्निवायु भर्ती के लिए योग्यता
अग्निवायु भर्ती के लिए योग्यता साइंस स्ट्रीम वालों के लिए: मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित, फिजिक्स और अंग्रेजी विषय के साथ कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए. अंग्रेजी में 50 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए. या 50 प्रतिशत अंकों के साथ तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा हो. या फिजिक्स, मैथ्स जैसे दो नॉन वोकेशनल सब्जेक्ट के साथ 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स में 50 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए. साइंस स्ट्रीम के अलावा: 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए. अग्रेंजी विषय में 50 प्रतिशत अंक होने जरूरी हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement