आकाशीय बिजली गिरने से छत्तीसगढ़ में ससुर-बहू की मौत, यूपी में भी तीन लोगों की गई जान

उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से कुल पांच लोगों की मौत हो गई. छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से ससुर और बहू की मौत हो गई जबकि यूपी के गाजीपुर में तीन लोगों की इसी वजह से जान चली गई. वहीं एक युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

महेंद्र नामदेव / दुर्गा किंकर सिंह

  • बगीजा/गाजीपुर,
  • 25 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:45 PM IST

छत्तीसगढ़ और यूपी में आकाशीय बिजली गिरने से कुल पांच लोगों की मौत हो गई. छत्तीसगढ़ के जशपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने  से दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है दोनों मृतक एक ही परिवार के थे. बिजली गिरने से बुजुर्ग ससुर और बहू बुरी तरह झुलस गए. बाद में दोनों जिंदगी की जंग हार गए.

Advertisement

घटना बगीचा जिले के राजपुर गांव की है. जानकारी के मुताबिक पहाड़ी कोरवा परिवार के सदस्य ससुर रतिया राम (68) और बहू दीनामती (20) की आकाशीय बिजली के चपेट में आने से जान चली गई. वहीं इस घटना में मंझनी बाई (50) गंभीर रूप से झुलस गईं. उसके पैरों में भी चोट आई है.

बता दें कि जब यह हादसा हुआ उस वक्त  बारिश को देखते हुए पहाड़ी कोरवा परिवार के लोग अपने घर की छप्पर को ठीक कर रहे थे. मृतक बहू की मां अपनी बेटी के घर आई हुई थी. सुबह से लगभग आधा छप्पर वे ठीक कर चुके थे और दोपहर को बारिश शुरू होने के बाद वे उसी कमरे से लगे बरामदे में आराम कर रहे थे. इस दौरान आकाशीय बिजली उस कमरे में गिरी जिसके चपेट में आने से बहू और ससुर की मौके पर मौत हो गई. 

Advertisement

वहीं मृतक महिला की मां गंभीर रूप से घायल हो गई. इस मामले में बगीचा पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

आकाशीय बिजली गिरने से यूपी में भी तीन लोगों की मौत

बता दें कि आकाशीय बिजली गिरने से यूपी के गाजीपुर जिले में भी तीन लोगों की मौत हो गई. मरदह थाना क्षेत्र के दो गांवों में आकाशीय बिजली गिरने के कारण उसकी चपेट में आने से 3 लोगों की जान चली गई जबकि एक लड़का बुरी तरह झुलस गया.

घटना के बाद परिजनों सभी को मऊ के जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे थे जहां डॉक्टरों ने तीन लोंगों को मृत घोषित कर दिया. जबकि एक घायल लड़के का इलाज चल रहा है. मृतक तीनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement