आज फिर किसानों का दिल्ली कूच, ट्रेन-बस में भरकर आने की संभावना, बढ़ाई गई राजधानी की सुरक्षा

अपनी एमएसपी की मांगों के साथ किसान 6 मार्च को दिल्ली कूच करेंगे. यूनियनों ने देशभर के किसानों से अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए दिल्ली पहुंचने की अपील की थी. इसको लेकर नई दिल्ली इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Advertisement
किसान आंदोलन की तस्वीर किसान आंदोलन की तस्वीर

कमलजीत संधू / मिलन शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

किसानों के दिल्ली कूच की डेडलाइन खत्म हो रही है. किसान 6 मार्च को दिल्ली कूच के लिए तैयार हैं. इसके लिए राजधानी की तमाम सीमाओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली की सीमाओं पर पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है. नई दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली में कड़े सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं.

सरवन सिंह पंढेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल की अगुवाई वाले संगठनों ने देशभर के किसानों से दिल्ली पहुंचने की अपील की थी. उन्होंने कहा थी कि जो किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली से दिल्ली नहीं पहुंच सकते, उन्हें ट्रेनों से दिल्ली पहुंचना चाहिए. पंजाब और हरियाणा के किसानों के इतर उन्होंने देशभर के किसानों से एमएसपी की मांग के लिए सरकार पर दबाव बनाने की अपील की थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: पांच प्वाइंट में समझिए भारत का कितना पेट भरते हैं MSP के लिए सड़क पर उतरे पंजाब के किसान

नई दिल्ली इलाके में प्रदर्शन की इजाजत नहीं

नई दिल्ली इलाके में किसी भी तरह के प्रदर्शन की कोई इजाजत नहीं है. मसलन, अगर कोई शख्स नई दिल्ली में प्रदर्शन करेगा तो उन्हें हिरासत में लिया जा सकता है. दिल्ली पुलिस को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली है कि छोटे-छोटे ग्रुप में ट्रेन या बस से किसान दिल्ली पहुंच सकते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पहुंचने वाले किसानों की संख्या कम ही रह सकती है.

विरोध स्थलों पर किसानों की संख्या बढ़ने की संभावना

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 3 मार्च को पंजाब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसानों से दिल्ली पहुंचने की अपील की थी. उन्होंने 10 मार्च को 'रेल रोको' आंदोलन की अपील की है. उन्होंने कहा था कि पहले से चल रहे विरोध स्थल पर भी किसानों की संख्या बढ़ाई जाएगी.

Advertisement

10 मार्च को किसानों का 'रेल रोको' आंदोलन

किसान नेता पंढेर ने कहा था कि दूर-दराज के किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली से दिल्ली नहीं पहुंच सकते हैं. ऐसे में उन्हें ट्रेन से पहुंचना चाहिए और एमएसपी के लिए सरकार पर दबाव बनाना चाहिए. साथ ही उन्होंने आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी थी. किसानों के दिल्ली कूच के बाद 10 मार्च को रेल रोको आंदोलन कर सकते हैं, जहां चार घंटे के लिए देशभर में वे रेल रोक कर अपना विरोध दर्ज कर सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement