गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जो हिंसा हुई उससे किसानों के आंदोलन पर काफी गंभीर प्रश्न खड़े हुए. अलग-अलग जगह विरोध शुरू हुआ तो प्रदर्शनकारी कुछ स्थानों से वापस भी हटे. लेकिन बीते दिन गाजीपुर बॉर्डर पर जब पुलिस किसान प्रदर्शनकारियों को हटाने पहुंची, तो भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत अड़ गए.
जब वो कुछ भावुक हुए तो उसके बाद राजनीतिक दलों की ओर से टिकैत को खुला समर्थन दिया गया. अब एकबार फिर गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की भीड़ जुटी है. बीते दिन से अबतक किस राजनीतिक दल ने खुलकर किसान आंदोलन का समर्थन किया है एक नज़र डालिए...
राहुल-प्रियंका ने उठाई आवाज
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से पहले गुरुवार को और फिर शुक्रवार सुबह किसानों के हक में ट्वीट किया गया. राहुल ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को कमजोर करने में लगे हैं, लेकिन हम किसानों के साथ हैं.
दूसरी ओर प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से खुले तौर पर राकेश टिकैत का समर्थन किया गया, प्रियंका ने अपने ट्वीट में लिखा कि कल आधी रात में लाठी से किसान आंदोलन को ख़त्म करने की कोशिश की, आज गाजीपुर, सिंघू बॉर्डर पर किसानों को धमकाया जा रहा है. यह लोकतंत्र के हर नियम के विपरीत है. कांग्रेस किसानों के साथ इस संघर्ष में खड़ी रहेगी, किसान देश का हित हैं. जो उन्हें तोड़ना चाहते हैं- वे देशद्रोही हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
आम आदमी पार्टी ने किया समर्थन
उत्तर प्रदेश की राजनीति में पैठ बनाने की कोशिश कर रही आम आदमी पार्टी ने भी किसानों पर हुए एक्शन का जमकर विरोध किया. गुरुवार को ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फोन पर राकेश टिकैत से बात की, उसके बाद अब शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया खुद गाजीपुर बॉर्डर पहुंच रहे हैं. दिल्ली सरकार की ओर से भरोसा दिलाया गया है कि दिल्ली की तरफ वो गाजीपुर बॉर्डर के पास किसानों के लिए पानी की सुविधा करवाएंगे.
अखिलेश, जयंत और मायावती ने संभाला मोर्चा
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाट समुदाय का खासा प्रभाव है, ऐसे में यूपी के राजनेता भी इस ओर नजर बनाए हुए हैं. राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी शुक्रवार सुबह ही गाजीपुर बॉर्डर पहुंच गए, अजीत चौधरी ने भी राकेश टिकैत से बात की.
समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी राकेश टिकैत से फोन पर बात की और समर्थन का भरोसा दिया. बसपा प्रमुख मायावती ने भी ट्वीट कर किसानों पर हुए एक्शन का विरोध किया और राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार किया.
गाजीपुर बॉर्डर पर बीते दिन किसानों पर हुए एक्शन के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के किसानों ने बॉर्डर का रुख किया. बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी जुटने लगे हैं जिसके बाद एक बार फिर सरकार बैकफुट पर दिख रही है.
aajtak.in