किसान आंदोलन में शंभू बॉर्डर पर तैनात एक और पुलिसकर्मी का निधन, ड्यूटी के दौरान अचानक खराब हुई तबीयत

किसान आंदोलन में शंभू बॉर्डर पर तैनात एक और पुलिसकर्मी ईएसआई कौशल कुमार का आज निधन हो गया. ड्यूटी के दौरान आज अचानक कौशल कुमार की तबीयत खराब हुई जिसके बाद उन्हें तुरंत अंबाला के सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
कौशल कुमार का निधन हो गया कौशल कुमार का निधन हो गया

अरविंद ओझा

  • चंडीगढ़,
  • 20 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

किसान आंदोलन में शंभू बॉर्डर पर तैनात एक और पुलिसकर्मी ईएसआई कौशल कुमार का आज निधन हो गया. ड्यूटी के दौरान आज अचानक कौशल कुमार की तबीयत खराब हुई जिसके बाद उन्हें तुरंत अंबाला के सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने उनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शान्ति की कामना की.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे ना हों, ट्रैक्टर-ट्रॉली हाइवे पर ना आएं,' किसान आंदोलन पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने दिखाई सख्ती

रिपोर्ट के अनुसार, ईएसआई कौशल कुमार की ड्यूटी किसान आंदोलन के दौरान घग्गर नदी के पास पुल के नीचे लगाई गई थी. वे 56 वर्ष के थे. वे जिला यमुनानगर में गांव कांजीवास के रहने वाले थे और अम्बाला में अकाउंट ब्रांच में कार्यरत थे. उनकी मृत्यु के समाचार से हरियाणा पुलिस और उनके परिजनों में शोक का माहौल है. कौशल कुमार सदैव अपनी ड्यूटी को पूरी गंभीरता व समर्पण भाव के साथ करते थे. वे अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत थे. अपनी सर्विस के दौरान उन्होंने कई सराहनीय व उदाहरणात्मक कार्य किए. उनका अचानक दुनिया छोड़कर जाना हरियाणा पुलिस के लिए अपूरणीय क्षति है जो हमारे सुरक्षाकर्मियों द्वारा दिए गए बलिदानों की याद दिलाता है. 

Advertisement

गौरतलब है कि 16 फरवरी को शंभू बॉर्डर पर तैनात जीआरपी के सब-इंस्पेक्टर हीरालाल की भी अचानक तबीयत खराब होने से मृत्यु हो गई थी. किसान आंदोलन के दौरान हरियाणा पुलिस के यह दूसरे पुलिसकर्मी हैं, जिनकी शंभू बॉर्डर पर ड्यूटी के दौरान मृत्यु हुई है. इन दोनों पुलिसकर्मियों की मृत्यु हरियाणा पुलिस के लिए बहुत ही दुखद है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement