दिल्ली धमाका: NIA ने की बड़ी कार्रवाई, फरीदाबाद में केमिकल की दो दुकानें सील

दिल्ली धमाके की जांच के दौरान एनआईए ने बड़ी कार्रवाई की है. फरीदाबाद के नेहरू ग्राउंड स्थित दो केमिकल दुकानों को सील कर दिया गया है, क्योंकि आरोप है कि आतंकियों ने विस्फोटक बनाने के लिए एसीटोन और हाइड्रोजन यहीं से खरीदा था. दुकानदारों के पास लाइसेंस नहीं मिला. NIA पहले ही आरोपी को लेकर दुकानों पर निशानदेही कर चुकी थी. पुलिस पूरे नेटवर्क की छानबीन में जुटी है.

Advertisement
दिल्ली धमाका मामले में फरीदाबाद में दो दुकानों पर हुई कार्रवाई (Photo: ITG) दिल्ली धमाका मामले में फरीदाबाद में दो दुकानों पर हुई कार्रवाई (Photo: ITG)

सचिन गौड़

  • फरीदाबाद,
  • 04 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

दिल्ली में बीते नवंबर महीने में हुए धमाके की जांच के दौरान राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बड़ी कार्रवाई की है. फरीदाबाद में जांच एजेंसियों ने नेहरू ग्राउंड स्थित दो केमिकल दुकानों को सील कर दिया है. आरोप है कि आतंकियों ने विस्फोट में इस्तेमाल होने वाले मुख्य केमिकल इन्हीं दुकानों से खरीदे थे.

फरीदाबाद में दो दुकानों के खिलाफ कार्रवाई

सील की गई दुकानों में बी-77 स्थित बीआर साइंटिफिक एंड केमिकल्स और बी-37 स्थित पॉल केमिकल्स शामिल हैं. बताया जा रहा है कि आतंक से जुड़े डॉक्टर मुजम्मिल और डॉक्टर शाहीन शहीद ने आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए दोनों दुकानों से आवश्यक केमिकल खरीदे थे.

Advertisement

जांच में सामने आया है कि केमिकल (बी-37) से हाइड्रोजन केमिकल लिया गया था, जबकि बीआर केमिकल (बी-77) से एसीटोन खरीदा गया. यह दोनों पदार्थ विस्फोटक सामग्री बनाने में इस्तेमाल किए जाते हैं.

आतंकियों ने इन्हीं दुकानों से खरीदा था विस्फोटक बनाने वाला केमिकल

बड़खल SDM त्रिलोकचंद और कोतवाली SHO श्रीभगवान के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने बुधवार को दोनों दुकानों पर कार्रवाई की. दुकानों का निरीक्षण करने के बाद पाया गया कि इनके पास केमिकल बिक्री का कोई वैध लाइसेंस नहीं है. इस आधार पर दोनों दुकानों को सील करने का आदेश दिया गया.

सूत्रों के अनुसार, कुछ दिन पहले NIA की टीम आरोपी डॉक्टर शाहीन शहीद को लेकर इन दुकानों पर निशानदेही के लिए पहुंची थी. हालांकि दुकान संचालक ने उसे पहचानने से इनकार कर दिया था, लेकिन तकनीकी साक्ष्यों और लेन-देन की जानकारी के आधार पर एजेंसियों को इन दुकानों की भूमिका पर संदेह पुख्ता हो गया.

Advertisement

आतंकियों के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है एनआईए

दिल्ली धमाके से जुड़े इस नेटवर्क का फरीदाबाद कनेक्शन सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने शहर में और भी सख्ती बढ़ा दी है. पुलिस अब केमिकल सप्लाई चेन, मोबाइल लोकेशन, और वीडियो फुटेज को खंगालकर पूरे नेटवर्क को पकड़ने की कोशिश में जुटी है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement