'ऐसा दोबारा कभी नहीं होगा...' वर्कलोड से हुई CA की मौत के मामले में बोले EY के चेयरमैन राजीव मेमानी

अन्ना की कथित तौर पर अत्यधिक काम के दबाव के कारण मृत्यु हो हो गई थी. टॉक्सिक वर्क कल्चर की वजह से सोशल मीडिया में निशाने पर आए राजीव मेमानी ने लिंक्डइन के जरिए सफाई दी है और कहा कि वे अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल की दुखद मौत से बहुत दुखी हैं.

Advertisement
अर्न्स्ट एंड यंग इंडिया के चेयरपर्सन राजीव मेमानी और अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल अर्न्स्ट एंड यंग इंडिया के चेयरपर्सन राजीव मेमानी और अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

अर्नस्ट एंड यंग इंडिया (E&Y) के चेयरपर्सन राजीव मेमानी ने कंपनी से किसी के भी अपने कर्मचारी के अंतिम संस्कार में शामिल न होने पर खेद व्यक्त किया है, जिसकी कथित तौर पर अत्यधिक काम के दबाव के कारण मृत्यु हो गई.

महाराष्ट्र के पुणे में एक 26 वर्षीय  चार्टर्ड अकाउंटेंट युवती की मौत के मामले को लेकर जिस जिस अर्नस्ट एंड यंग इंडिया (E&Y) कंपनी पर गंभीर आरोप लग रहे हैं, अब उसके चेयरपर्सन राजीव मेमानी की सफाई आई है. उन्होंने कंपनी से किसी भी  कर्मचारी के अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल के अंतिम संस्कार में शामिल न होने पर खेद व्यक्त किया है.

Advertisement

आगे ऐसा नहीं होगा- मेमानी

अन्ना की कथित तौर पर अत्यधिक काम के दबाव के कारण मृत्यु हो हो गई थी. टॉक्सिक वर्क कल्चर की वजह से सोशल मीडिया में निशाने पर आए राजीव मेमानी ने लिंक्डइन के जरिए सफाई दी है और कहा कि वे अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल की दुखद मौत से बहुत दुखी हैं.

यह भी पढ़ें: EY Pune Employee: अकाउंटिंग कंपनी में काम करने वाली कर्मचारी की मौत, मां ने कहा- वर्क लोड ज्यादा था

मेमानी ने कहा, "मैंने परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है, हालांकि उनके जीवन में कोई भी अन्ना की कमी पूरी नहीं कर सकता है. मुझे वास्तव में इस बात का खेद है कि हम अन्ना के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके. यह हमारे कल्चर से बिल्कुल अलग है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है और आगे भी कभी ऐसा नहीं होगा.'

Advertisement

मेमानी ने इस बात पर भी जोर दिया कि वे "एक व्यवस्थित कार्यस्थल को बढ़ावा देने" के लिए प्रतिबद्ध हैं और जब तक लक्ष्य पूरा नहीं हो जाता, तब तक वे आराम नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, "हमारे लिए हमेशा एक स्वस्थ कार्यस्थल बनाना बहुत महत्वपूर्ण रहा है, और हम अपने लोगों की भलाई को सर्वोच्च महत्व देते हैं. मैं यह साफ कर देना चाहता हूं हमारे लोगों की भलाई मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है और मैं व्यक्तिगत रूप से इस उद्देश्य का हिमायती हूं." 

अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल की मौत
मार्च 2024 में E&Y ज्वॉइन करने वाली वाली अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल की 20 जुलाई को पुणे के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. थकावट की शिकायत के बाद उन्हें भर्ती कराया गया था.यह घटना इस सप्ताह की शुरुआत में तब सामने आई जब उनकी मां अनीता ऑगस्टीन द्वारा EY के इंडिया हेड को लिखा गया एक पत्र वायरल हो गया. पत्र में पुणे की महिला ने बताया कि कैसे उनकी बेटी कथित तौर पर अत्यधिक काम के दबाव में थी, जिससे उसका स्वास्थ्य प्रभावित हुआ और अंततः उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: 'वर्कलोड' के चलते हुई CA की मौत के बाद सख्त हुई केंद्र सरकार, कंपनी पर लगे आरोपों की होगी जांच

Advertisement

अन्ना की मां अनीता ने E&Y के चेयरमैन राजीव मेमानी को लेटर लिखकर अपनी कंपनी के टॉक्सिक वर्क कल्‍चर में सुधार करने को कहा था. जैसे-जैसे यह मुद्दा तूल पकड़ता गया, केंद्र ने अन्ना की मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी. गुरुवार को श्रम राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि असुरक्षित और शोषणकारी कार्य वातावरण के आरोपों की गहन जांच चल रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement