वर्क लोड की वजह से महिला कर्मचारी की मौत से Ernst & Young का इनकार: रिपोर्ट

अकाउंटिंग फर्म Ernst & Young की 26 वर्षीय कर्मचारी अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल की मौत के बाद आक्रोश फैल गया है, क्योंकि उनकी मां की इमोशल चिट्ठी वायरल हो गई है. अब कंपनी के अंदर काम के दबाव को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं.

Advertisement
Ernst & Young India की कर्मचारी की मौत का मामला Ernst & Young India की कर्मचारी की मौत का मामला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST

पिछले दिनों पुणे में Ernst & Young कंपनी में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल (26) की मौत हो गई थी. अन्ना की अचानक मौत के बाद उनकी मां ने कंपनी को एक खुला पत्र लिखा था और वर्क लोड का आरोप लगाया था. अब कंपनी ने सफाई देते हुए बयान जारी किया है. Ernst & Young India के चेयरमेन राजीव मेमानी ने गुरुवार को अन्ना की मौत के पीछे 'वर्क लोड' के दावों का खंडन किया है. पीड़िता के मां के द्वारा लिखी गई चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कंपनी ने ये बयान जारी किया है.

Advertisement

इस मुद्दे पर बोलते हुए चेयरमेन राजीव मेमानी ने कहा, "अन्ना को अन्य कर्मचारियों की तरह ही काम असाइन किया गया था और उन्होंने इस संभावना से भी इनकार किया कि वर्क लोड की वजह से महिला कर्मचारी की मौत हुई होगी."

'हमें नहीं लगता कि वर्क लोड...'

Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक, राजीव मेमानी ने कहा, "हमारे पास करीब एक लाख कर्मचारी हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि हर किसी को हार्ड वर्क करना पड़ता है. अन्ना ने हमारे साथ सिर्फ चार महीने काम किया, उन्हें किसी भी अन्य कर्मचारी की तरह काम दिया गया था. हमें नहीं लगता कि वर्क लोड ने उनकी जान ली होगी." मेमानी ने अन्ना की मौत पर भी शोक जताया और इसे Ernst & Young India और उसके सभी कर्मचारियों के लिए एक भरपाई न हो सकने वाला नुकसान बताया.

Advertisement

कंपनी के चेयरमेन ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा, "अन्ना चार महीने के लिए पुणे में E&Y Global की मेंबर फर्म SR Batliboi की ऑडिट टीम का हिस्सा थीं, जो 18 मार्च 2024 को फर्म में शामिल हुईं. हम उनका करियर इस तरह खत्म हो जाने से दुखी हैं. हालांकि, कोई भी उपाय परिवार द्वारा अनुभव किए गए नुकसान की भरपाई नहीं कर सकता है, हमने हमेशा की तरह इस तरह के संकट के वक्त में हर तरह की सहायता दी है और ऐसा करना जारी रखेंगे."

यह भी पढ़ें: 'वर्कलोड' के चलते हुई CA की मौत के बाद सख्त हुई केंद्र सरकार, कंपनी पर लगे आरोपों की होगी जांच

'कर्मचारी की मां के पत्र पर कंपनी का जवाब'

मेमानी ने बताया कि उन्होंने अनीता ऑगस्टीन (अन्ना की मां) द्वारा उन्हें लिखे गए पत्र का जवाब दिया है और व्यवस्था में सुधार के लिए कदम उठाने के अलावा हर मुमकिन सहायता का आश्वासन दिया है.

उन्होंने कहा, "हम परिवार के पत्र को अत्यंत गंभीरता और विनम्रता के साथ ले रहे हैं. हम सभी कर्मचारियों की भलाई को सबसे ज्यादा अहमियत देते हैं और भारत में EY मेंबर फर्मों में अपने एक लाख लोगों के लिए बेहतर वर्क प्लेस मुहैया करने और उन्हें बेहतर बनाने के तरीके तलाशते रहेंगे."

Advertisement

अन्ना की मां ने बताया कि EY में उनकी बेटी की पहली जॉब थी और अन्ना इस कंपनी में शामिल होने के लिए 'उत्साहित' थी. उन्होंने अन्ना को एक "योद्धा" बताया, जिसने स्कूल और कॉलेज दोनों में बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपनी सभी परीक्षाओं में अव्वल स्थान प्राप्त किया. उनके मुताबिक, अन्ना ने EY में बिना थके हुए मेहनत की और नौकरी की चुनौतियों का सामना करने के लिए खुद को पूरी तरह समर्पित कर दिया.

यह भी पढ़ें: EY Pune Employee: अकाउंटिंग कंपनी में काम करने वाली कर्मचारी की मौत, मां ने कहा- वर्क लोड ज्यादा था

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement