असद के एनकाउंटर की वो बातें जो पुलिस ने नहीं बताईं: दिन भर, 14 अप्रैल

उमेश पाल हत्याकांड में कल यूपी एसटीएफ ने जो एनकाउंटर किया, उसकी डिटेल्स आई हैं ग्राउंड से. पुलिस का जो पक्ष है उसके इतर भी कई सारी बातें हैं जानने को. बीते कुछ दिनों में भारतीय वायुसेना के अभ्यासों में तेज़ी आई है. इस समय भी राफेल से जुड़े एक्सरसाइज जारी है, एनालिसिस करेंगे ग्लोबल पर्सपेक्टिव में भारतीय वायुसेना की मौजूदा स्थिति. देश मे डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के आंकड़े आए हैं। महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा टैक्स मिला है। इन आंकड़ों के अलग अलग पहलुओं को समझेंगे. सुप्रीम कोर्ट में पान मसाला रजनीगंधा और उसके साथ अलग से मिलने वाले तम्बाकू के पैकेट को लेकर बातें हुईं। सुप्रीम कोर्ट क्यों ये मामला पहुंचा है, सुनिए 'दिन भर' में

Advertisement
db db

रोहित त्रिपाठी

  • ,
  • 14 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

एनकाउंटर की पुलिस थ्योरी

अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर मोहम्मद ग़ुलाम जो उमेश पाल हत्याकांड में शामिल थे उनके एनकाउंटर की चर्चा अब तक हो रही है. राजनीतिक तौर पर बयानबाजी भी जारी है और पुलिसिया कारवाई भी.  

आज खबर आई है कि अपनी पत्नी शाइस्ता से बातचीत में अतीक अहमद ने उमेश की हत्या में शामिल होने की बात कबूली है. दूसरी खबर ये है कि शूटर ग़ुलाम मोहम्मद की माँ ने उसकी लाश लेने से इनकार कर दिया है.  

Advertisement

कल कोर्ट से अतीक की पाँच दिन की रिमाड मिलने के बाद अतीक अहमद से पुलिस पूछताछ कर रही है.  

कल हुए इस एनकाउंटर के बारे में अनुत्तरित सवालों के जवाब ढूँढने आजतक के क्राइम एडिटर शम्स ताहिर खान झांसी पहुंचे थे, जहां इन दोनों का एनकाउंटर किया गया, सुनिए 'दिन भर' में

 

भारतीय वायु सेना कितनी मजबूत

दुनिया भर के तमाम देशों की सेनाओं में एयरफोर्स का रोल बदलते समय के साथ कितना इंपोर्टेट हुआ है ये सब जानते हैं. अलग अलग देश लगातार तकनीकों में इजाफा कर के अपनी इस सेना को मजबूत बना रहे हैं.

आज हम भारतीय सेना के इसी हिस्से पर बात करने वाले हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय वायुसेना के पास 42 लड़ाकू स्क्वाड्रनों की ऑफिशियल संख्या है जो वर्तमान में घटकर 30 रह गई है. इनमें दो राफेल, 12 एसयू 30 एमकेआई, 3 मिग 21 बाइसन, तीन मिग 29 और मिराज 2000, 5 जगुआर और दो एलसीए शामिल हैं।IAF का राफेल, Meteor और MICA से परे विजुअल रेंज  हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों और एक आधुनिक EW सूट से लैस है, जो चीन के J-10, J-11, Su-27 और Su-35 फाइटर जेट्स से काफी बेहतर है.  .सुखोई Su-30MKI IAF भी हमारे पास है और मिराज और मिग 29 को अपग्रेड किया गया है. ये कुछ अपडेट्स हैं इंडियन एयरफोर्स की मौजूदा परिस्थितियों की. बीते कुछ सालों में किस तरह इंडियन एरफोर्स ने अपनी ताकतों में तकनीकी तौर पर इजाफा किया है, सुनिए 'दिन भर' में

Advertisement

 

डायरेक्ट टैक्स में महाराष्ट्र सबसे आगे

बीते कुछ दिनों में घटती आमदनी और बढ़ती महंगाई न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में ही चर्चा में है. दुनिया भर के सेंट्रल बैंक्स रेपो रेट्स बढ़ा रहे हैं, महंगाई स्टेबल करने के लिए. लेकिन बीते साल का एक आंकड़ा आया है जो ये कहता है कि सरकारी आमदनी में कमी नहीं है बल्कि और बढ़ती जा रही है.  

डायरेक्ट टैक्स का ये आंकड़ा है साल 2022 का. ये कलेक्शन पिछले पंद्रह सालों में सबसे ज्यादा है. यानी 2013-14 के मुकाबले टैक्स कलेक्शन में 160 परसेंट का इजाफा हुआ है और अब ये 19.7 लाख करोड़ पर पहुंचा है जो 13- 14 के साल में 7.2 लाख करोड़ था.  

इसमें राज्यवार आँकड़े भी हैं. महाराष्ट्र इसमें टॉप पर है, उसके बाद दिल्ली और फिर कर्नाटक.  

लेकिन महाराष्ट्र के मुकाबले कोई राज्य इन आंकड़ों में नहीं ठहरता. बीते साल महाराष्ट्र ने 5.2 लाख करोड़ का डायरेक्ट टैक्स कंट्रीब्यूट किया है. जो दिल्ली के 1. 8 लाख करोड़ और कर्नाटक के 1.2 लाख करोड़ जोड़कर भी ज्यादा है. सुनिए 'दिन भर' में

 

रजनीगंधा-तुलसी पर सुप्रीम कोर्ट में बहस

पान मसाला चबाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. हबड़-दबड़ आवाज़ में कही गई ये लाइन आपने विज्ञापनों में ख़ूब सुनी होगी. लेकिन बड़े बड़े फिल्म स्टार्स टीवी स्क्रीन्स पर इसका प्रचार करते नज़र आते हैं. और देखादेखी लोगों का मन भी इन्हें खाने के लिए ललचाने लगता है. इसका सेवन शुरू किया तो तेज़ रफ़्तार में बोली गई चेतावनियां धीरे धीरे आपके शरीर पर भी असर करने लगती हैं. सेहत से जुड़ी इन्हीं समस्याओं को देखते हुए सरकार ने सख़्ती की है और कई राज्यों ने गुटखा और तंबाकू पर बैन लगा दिया. हालाँकि इस बैन के साथ कुछ पेंच भी जुड़े हैं. जिस पर कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनिए 'दिन भर' में

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement