जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में अवंतीपोरा के त्राल में सुरक्षाबलों को बुधवार सुबह बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस और सुरक्षा बलों के ज्वाइंट ऑपरेशन (एनकाउंटर) में 2 आतंकियों को मार गिराया गया है.
बुधवार सुबह सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि त्राल में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं. खुफिया सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने स्थानीय पुलिस के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया और 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है. हालांकि आतंकियों की तलाश में सर्च अभियान अब भी जारी है. आशंका जताई जा रही है कि इस क्षेत्र में अभी और आतंकी छिपे हो सकते हैं.
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने इस ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अंसार गजवत-उल-हिंद (AGUH) का आतंकवादी सफत मुजफ्फर सोफी उर्फ मुआविया और लश्कर का आतंकवादी उमर तेली उर्फ तल्हा त्राल में मारा गया. दोनों श्रीनगर शहर में हाल ही में खानमोह श्रीनगर में सरपंच (समीर अहमद) की हत्या सहित कई आतंकी अपराधों में शामिल थे.
'नागरिकों पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे'
महज एक दिन पहले बुधवार को जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने आतंकियों को चेतावनी देते हुए कहा कि नागरिकों और सुरक्षा बलों पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि हमले एक पड़ोसी देश से प्रायोजित किए जा रहे हैं, जहां कुछ लोग घाटी में अमन-चैन को पचा नहीं पा रहे हैं.
सिंह ने कहा, 'ये हमले निंदनीय हैं और हर क्षेत्र से इसकी निंदा की गई है. ये कृत्य अमानवीय हैं और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.' सिंह सोमवार को शहर के मैसूमा में एक आतंकवादी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के हेड कांस्टेबल विशाल कुमार को श्रद्धांजलि दिए जाने के लिए आयोजित समारोह के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे.
जम्मू-कश्मीर में तेज हुए ऑपरेशन
जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन्स तेज कर दिए हैं. इससे पहले शुक्रवार-शनिवार रात सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में ऑपरेशन चलाया था. सैन्य कार्रवाई में पुलवाला में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी मारे गए थे. जबकि गांदरबल और हंदवाड़ा में लश्कर का एक-एक आतंकी ढेर कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें
aajtak.in