9 लाख नई VVPAT मशीनें, EVM की जा रहीं दुरुस्त, चुनाव आयोग ने शुरू की 2024 की तैयारियां

चुनाव आयोग ने अगले लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. आयोग करीब 9 लाख VVPAT मशीनें खरीद रहा है और पुरानी ईवीएम मशीनों को अपग्रेड किया जा रहा है. 2019 के चुनावों में 17.4 लाख VVPAT मशीनों को पोलिंग स्टेशनों पर तैनात किया गया था.

Advertisement
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कीं. चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कीं.

ऐश्वर्या पालीवाल

  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

भारतीय निर्वाचन आयोग ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके लिए 8.92 लाख वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) मशीन खरीदने के आदेश दिए गए हैं. अगले चुनाव में इन मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके साथ ही 2.71 लाख M2 मॉडल मशीनों को हटा दिया जाएगा. 

निर्वाचन आयोग हर लोकसभा चुनाव से पहले EVM और VVPAT मशीनों की जांच करता है. इंडिया टुडे से बात करते हुए आयोग के सूत्रों ने बताया कि 2024 चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. आयोग ने 8.92 लाख VVPAT मशीनों को खरीदने और 2.71 लाख मशीनों को हटाने का फैसला किया है." 

Advertisement

नियमित रूप से की जाती है मशीनों की जांच  

हर चुनाव से पहले EVM और VVPAT मशीनों की जांच की जाती है. मशीनों का प्रदर्शन बेहतर करने के लिए उनका विश्लेषण किया जाता है. सूत्रों ने कहा, "पोल पैनल हर लोकसभा चुनाव से पहले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और पेपर ट्रेल मशीन की जांच करता है." 

2.43 लाख मशीनें होंगी अपग्रेड 

चुनाव आयोग अब VVPAT की अपडेट मशीनों M3 और M2M3 का इस्तेमाल बढ़ा रहा है. सूत्रों ने बताया कि 3.43 लाख VVPAT मशीनों की मरम्मत की जा रही है, जबकि 2.43 लाख मशीनों को अपग्रेड किया जा रहा है. आयोग का प्रयास है कि जल्द से जल्द देश के सभी पोलिंग बूथों पर अपडेटेड VVPAT मशीनें तैनात की जाएं. 

EVM और VVPAT को इधर-उधर लेकर जाना एक विवादित मामला है और कई पार्टियों के कार्यकर्ता इस मुद्दे को बार-बार उठाते रहते हैं. इनकी आवाजाही के बारे में बताते हुए सूत्रों ने कहा कि EVM और VVPAT को लाने और ले जाने के दौरान पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए डिटेल्ड प्रोटोकॉल और प्रक्रिया है. सभी EVM और VVPAT को रिकॉर्ड किया जाता है और लेबलिंग की जाती है.  

Advertisement

2019 चुनाव में 17.4 लाख VVPAT का इस्तेमाल 

2019 के लोकसभा चुनावों में 17.4 लाख VVPAT मशीनों को देश के हर पोलिंग स्टेशन पर तैनात किया गया था. 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद टेक्निकल एक्सपर्ट्स कमेटी ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) और इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECI) के साथ एक विस्तृत विश्लेषण किया.  

केंद्र सरकार ने साल 2021 और 2022 में 8.92 लाख नई VVPAT मशीनों के लिए करीब 1705 करोड़ रुपये दो किश्तों में अप्रूव किए थे. ये VVPAT भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) और इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) में तैयार की जाएंगी. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement