सरकारी फंड के दुरुपयोग का मामला, सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद से ED ने की पूछताछ

दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरण घोटाले में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद से ED ने पूछताछ की. ED ने लुईस खुर्शीद को नोटिस देकर आज तलब किया था. डॉ जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा साल 2009-10 में यूपी के कई जिलों में कैंप लगाकर दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व साइकिल बांटी गई थी.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

संतोष शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST

दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरण घोटाले में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद से ED ने पूछताछ की. ED ने लुईस खुर्शीद को नोटिस देकर आज तलब किया था. डॉ जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा साल 2009-10 में यूपी के कई जिलों में कैंप लगाकर दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व साइकिल बांटी गई थी, जिसमें सरकार की तरफ से सब्सिडी मिली थी. आरोप है कि फर्जी मोहर और दस्तावेजों के सहारे सरकारी धन का गबन किया गया.

Advertisement

ED ने डॉक्टर जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट के पदाधिकारियो पर एफआईआर दर्ज की थी. ट्रस्ट से जुड़े कई अन्य लोगों से पूछताछ के बाद आज लुईस खुर्शीद को नोटिस देकर तलब किया गया था. सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक लुइस खुर्शीद के बयान दर्ज किए गए.

लुईस खुर्शीद फर्रुखाबाद के कायमगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की विधायक रह चुकी हैं. हाल ही में लुईस खुर्शीद के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ था.

जानिए पूरा मामला
दरअसल, केंद्र सरकार ने डॉक्टर जाकिर हुसैन ट्रस्ट को दिव्यांगों में आवश्यक उपकरण वितरित करने के लिए 71.50 लाख रुपये दिए थे. इसमें घोटाले का आरोप लगा तो सन 2011 में केंद्र सरकार से पत्र मिलने पर राज्य सरकार ने जांच सीबीसीआईडी को सौंप दी. जांच में धांधली उजागर हुई और 17 जिलों में रिपोर्ट दर्ज हुई थी. लुईस इस ट्रस्ट की संचालक हैं. सीबीसीआईडी ने इस मामले में जो चार्जशीट कोर्ट में दायर की है, उसमें भी लुईस का नाम है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement