रूस में फंसे या लापता हुए लोगों के पारिवारिक सदस्यों के आज होंगे DNA टेस्ट

रूस और यूक्रेन युद्ध में फंसे या लापता हुए भारतीय नागरिकों की पहचान के लिए पिछले दिनों रसिया सरकार ने भारत सरकार से ईमेल कर पारिवारिक सदस्यों की डीएनए टेस्ट रिपोर्ट मांगी थी. वहीं भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा पारिवारिक सदस्यों के डीएनए टेस्ट आज यानी बुधवार को दिल्ली में करवाए जाएंगे.

Advertisement
डीएनए टेस्ट के लिए दिल्ली पहुंचे परिजन डीएनए टेस्ट के लिए दिल्ली पहुंचे परिजन

देवेंद्र कुमार शर्मा

  • दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

रूस और यूक्रेन के बीच 3 साल से जंग जारी है. दोनों देशों के युद्ध में कई भारतीय नागरिक और देश के नौजवान वहां फंसे हुए हैं और उन्हें वापस लाने के लिए पारिवारिक सदस्य जद्दोजहद कर रहे हैं. लेकिन पिछले 1 साल से भी ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी उन्हें वापस लाना पारिवारिक सदस्यों के लिए मुश्किल हो रहा है.

Advertisement

दूसरी ओर रसिया सरकार द्वारा भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से रूस आर्मी में भर्ती या लापता हुए लोगों के पारिवारिक सदस्यों की डीएनए रिपोर्ट मांगी गई है. अब भारत सरकार द्वारा पारिवारिक सदस्यों के डीएनए टेस्ट आज यानि कि बुधावार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में करवाए जाएंगे. इसके बाद रिपोर्ट रूस सरकार को भेजी जाएगी. वहीं पारिवारिक सदस्यों का यह भी कहना है कि डीएनए टेस्ट करवाने के बाद वह कुछ दिन बाद अपने पारिवारिक के लोगों को ढूंढने के लिए रसिया भी जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: रूस यूक्रेन के बीच न जंग थम रही न ही तबाही, दंश झेल रहे आम नागरिक

डीएनए टेस्ट कराने के लिए जम्मू कश्मीर के जिला कुपवाड़ा के रहने एजाज़ अमीन अपनी मां जमीला बेगम के साथ देर रात जालंधर बस स्टैंड पहुंचे और पंजाब के जालंधर के जगदीप कुमार को मिले. जगदीप अपनी मां सुरिंदर कौर और एजाज़ की मां के साथ सरकारी बस पकड़कर कर दिल्ली के लिए रवाना हुए.

Advertisement

डीएनए टेस्ट के लिए बनाया गया है ग्रुप

 सरकार की तरफ से डीएनए टेस्ट के लिए ग्रुप बनाया गया है. सबसे पहले ग्रुप में दो फैमिली के पारिवारिक सदस्यों का डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा. इसके बाद बाकी ग्रुप में चार-चार पारिवारिक सदस्यों के डीएनए टेस्ट लिए जाएंगे. 

हालांकि, डीएनए टेस्ट कराने वाले परिजनों ने आरोप लगाया है कि रसिया सरकार द्वारा 10 से 12 दिन पहले डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट के लिए ईमेल आया था लेकिन भारत सरकार या विदेश मंत्रालय द्वारा डीएनए टेस्ट में देरी की गई. हालांकि, ये देरी क्यों की गई, इसको लेकर जानकारी विभाग की दे सकता है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement